प्रिय पाठकों,
IBPS Clerk Mains में अब कुछ ही दिन शेष है. यह समय है IBPS Clerk Mains के लिए बैंकिंग जागरूकता की तैयारी में तेज़ी लाने का. बैंकिंग के प्रश्न आगामी बैंकिंग भर्ती परीक्षा की तैयारी में आपकी सहायता करेंगे.
Q1. देना बैंक के वर्तमान अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) कौन हैं?
(a) अश्विनी कुमार
(b) रमेश एस सिंह
(c) शक्ति राव
(d) राकेश सेठी
(e) अमित चटर्जी
Q2. आंध्र बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी का नाम बताइए.
(a) एक कृष्णकुमार
(b) कुल भूषण जैन
(c) एक के राथ
(d) सुरेश एन पटेल
(e) जी शिवकुमार
Q3. 1 9 43 में स्थापित, यूको बैंक एक वाणिज्यिक बैंक और भारत सरकार का उपक्रम है. यूको बैंक के वर्तमान एमडी और सीईओ कौन हैं?
(a) चरण सिंह
(b) जी सुब्रमण्यि अय्यर
(c) मोहम्मद मुस्तफा
(d) अजय त्यागी
(e) आर के टक्कर
Q4. सुनील मेहता किस बैंक के एमडी और सीईओ हैं?
(a) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
(b) यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
(c) पंजाब नेशनल बैंक
(d) इलाहाबाद बैंक
(e) बैंक ऑफ बड़ौदा
Q5. जयकुमार गर्ग प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं –
(a) भारतीय स्टेट बैंक
(b) कॉर्पोरेशन बैंक
(c) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
(d) इंडियन ओवरसीज बैंक
(e) यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
Q6. 9 अगस्त 2016 को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में पदभार ग्रहण करने वाले व्यक्ति का नाम क्या है?
(a) पवन कुमार बजाज
(b) रजनीश कुमार
(c) सुनील अरोड़ा
(d) राजीव मेहरिशी
(e) उषा अनंतसुब्रमण्यन
Q7. उषा अनंतसुब्रमण्यन वर्तमान में किस बैंक के एमडी और सीईओ हैं?
(a) ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स
(b) इलाहाबाद बैंक
(c) कैनरा बैंक
(d) पंजाब और सिंध बैंक
(e) सिंडिकेट बैंक
Q8. इंडियन ओवरसीज बैंक चेन्नई में स्थित एक प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है. वर्तमान में इंडियन ओवरसीज बैंक के एमडी और सीईओ कौन हैं?
(a) पीएस जयकुमार
(b) टी सी ए रंगनाथ
(c) आर सुब्रमण्यम
(d) सुनील मेहता
(e) राजीव ऋषि
Q9. बैंक ऑफ महाराष्ट्र के वर्तमान प्रबंध निदेशक और सीईओ कौन हैं?
(a) राजीव ऋषि
(b) रतन पाल सिंह
(c) योगेश राव
(d) आरपी मराठे
(e) रमन शाह
Q10. 1 9 06 में स्वर्गीय श्री अम्म्बल सुब्बा राव पाई द्वारा स्थापित ‘केनरा बैंक हिंदू स्थायी निधि’ को 1 9 10 में ‘केनरा बैंक लिमिटेड’ के रूप में एक लिमिटेड कंपनी के रूप में स्थापित किया गया तथा 1 9 6 9 में कैनरा बैंक के रूप में इसका राष्ट्रीयकरण किया गया. कैनरा बैंक के मौजूदा एमडी और सीईओ कौन हैं?
(a) वेंकटचलम रामकृष्ण अय्यर
(b) महादेव नागेंद्र राव
(c) उमा शंकर
(d) एम वी राव
(e) राकेश शर्मा
Q11. मुकेश कुमार जैन को ________ के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है।
(a) ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स
(b) इलाहाबाद बैंक
(c) कैनरा बैंक
(d) पंजाब और सिंध बैंक
(e) सिंडिकेट बैंक
Q12. सिंडिकेट बैंक की स्थापना 1925 में उडुपी में, तटीय कर्नाटक में भगवान कृष्णा के निवास के पास 8000 की पूंजी के साथ की गई थी. सिंडिकेट बैंक के अध्यक्ष का नाम बताइए?
(a) कमल किशोर सिंघल
(b) अजय विपिन नानावटी
(c) मेलविन रीगो
(d) एस कृष्णन
(e) वंदना कुमारी जेना
Q13. पंजाब एंड सिंध बैंक एक सरकारी स्वामित्व वाली बैंक है, जिसका मुख्यालय नई दिल्ली में है. वर्तमान में पंजाब एंड सिंध बैंक के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं?
(a) हर्ष बीर सिंह
(b) प्रदीप्त के जेना
(c) जतिंदर बीर सिंह
(d) फरीद अहमद
(e) गोविंद एन डोंगरे
Q14. किशोर खरात किस बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं?
(a) विजय बैंक
(b) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
(c) बैंक ऑफ बड़ौदा
(d) इंडियन बैंक
(e) देना बैंक
Q15. बैंकिंग उद्योग में रवि वेंकटेशन कौन है?
(a) बैंक ऑफ बड़ौदा के उप मुख्य कार्यकारी
(b) बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य कार्यकारी
(c) बैंक ऑफ बड़ौदा के कार्यकारी निदेशक
(d) बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबंध निदेशक और सीईओ
(e) बैंक ऑफ बड़ौदा के अध्यक्ष