Latest Hindi Banking jobs   »   Bankersadda Discussion on Hindi Quiz

Bankersadda Discussion on Hindi Quiz

प्रिय उम्मीदवारों 
Bankersadda Discussion on Hindi Quiz | Latest Hindi Banking jobs_3.1
BA Disqus’sions पर आपका स्वागत है ! अब हम हिंदी बैंकर्सअड्डा पर RRB मुख्य परीक्षा के लिए हिंदी भाषा के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नों पर डिस्कशन  (Disqus session) आयोजित करेंगे. इन Disqus sessions में आप 30 मिनट में विभिन्न विषयों पर आगामी परीक्षाओं के लिए अपनी तैयारी को और बेहतर कर सकते हैं. आज 10:30  बजे से 11:00 बजे तक यहाँ पर  RRB MAINS के लिए हिंदी प्रश्नों पर Disqus session आयोजित होगा जो आगामी परीक्षाओं IBPS RRB, बैंक के लिए सहायक होगा. 
जी हाँ, ये सत्र हिंदी भाषा को समर्पित है जहाँ बैंकर्स अड्डा के मॉडरेटर्स आपके लिए एक चर्चा आयोजित करेंगे जिससे आप कुछ नया सीख सकते हैं, प्रैक्टिस कर सकते हैं और रिवाइज कर सकते हैं. दोस्तों अपनी IBPS RRB MAINS की तैयारी में कोई कमी न रह जाने दें. इसके साथ ही हम आशा करते हैं कि आप सभी डिस्कशन के दौरान सही व्यवहार करते हुए विषय से संबंधित विषयों पर ही बात करेंगे जो आपके करियर के लिए लाभदायक होगा 

हम आपकी पूरी भागीदारी चाहते हैं जहाँ आप विषय से संबंधित अपने प्रश्न, doubts पूछ सकते हैं. हमारे मोड कमेंट में आपके प्रश्नों का उत्तर देंगे. इस डिस्कशन के कुछ नियम रहेंगे :
 आपमें से कोई भी अप्रासंगिक टिप्पणी नहीं करेगा जो सत्र को बाधित कर सकता है, साथ ही आप अपनी निजी जानकारी शेयर नहीं करेंगे, ये डिस्कस सही चलाने के लिए प्रमुख नियम है ताकि MOD महत्वपूर्ण इनपुट शेयर कर सके जो आपकी तैयारी में सहायक हो सके.
 हम जानते हैं कि आप सभी जिज्ञासु प्रवृत्ति के हैं, और आपकी जिज्ञासा को पूरा करने के लिए बैंकर्सअड्डा MOD वहां रहेगा, आप विषय से संबंधित प्रश्न पूछ सकते हैं लेकिन ज्यादा निजी और बेकार की बातें न करें. 
 आपको पूरी गंभीरता से इसमें भाग लेकर इसका लाभ लेना चाहिए, अन्यथा आपको ब्लॉक किया जा सकता है. हम बैंकिंग की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों की सहायता के लिए प्रतिबद्ध हैं. अब परीक्षाओं का दौर है इसलिए इसका लाभ लें ताकि हमें आगे भी लगातार अलग-अलग टॉपिक्स पर डिस्कशन आयोजित करने का उत्साह मिले.
 Disqus’sions quiz में सक्रिय रूप से भाग लें, अपनी जानकारी, प्रश्न, उत्तर, विषय से संबंधित अन्य जानकारी शेयर करने के लिए आप सभी का स्वागत है, उत्तर सही प्रासंगिक होने चाहिए और डिस्कशन को डिस्टर्ब करने वाला नहीं हो, सभी चीजों को सही रूप से चलाने के लिए MOD मौजूद रहेंगे. 


Bankersadda Discussion on Hindi Quiz | Latest Hindi Banking jobs_4.1    Bankersadda Discussion on Hindi Quiz | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Bankersadda Discussion on Hindi Quiz | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Bankersadda Discussion on Hindi Quiz | Latest Hindi Banking jobs_7.1