Banker Job Description: Top Duties and Qualifications in Hindi
हर वर्ष बैंकिंग क्षेत्र में विभिन्न पदों के लिए आवेदन माँगे जाते हैं जिनके लिए बड़ी संख्या में उम्मीदवार आवेदन करते हैं। किसी भी जॉब को ज्वाइन करने से पहले उम्मीदवार के मन में की तरह के प्रश्न
आते हैं। ऐसे में ये जानना जरूरी हो जाता है कि एक बैंक कर्मी यानी Banker के कर्तव्य क्या हैं, उसे किन जिम्मेदारियों को निभाना होता है।
नौकरी का विवरण आपका तथा आपको जॉब देने वाली कम्पनी के बीच पहला
संपर्क है। एक जॉब को करते समय आपको किन जिम्मेदारियों को निभाना होगा, अगर
आप ये जानते हैं तो ये आपके लिए प्लस प्वाइंट बन जाता है।आज बैंकर्सअड्डा आपके लिए लाया है इन्हीं प्रश्नों का हल। लेकिन आगे बढ़ने से पहले आइए देखते हैं कि बैंकिंग क्षेत्र में आने वाली प्रमुख वैकेंसी कौन-सी हैं-
- SBI PO/ Clerk
- RBI Assistant
- RBI Grade-B
- IBPS PO/ Clerk
- IBPS RRB PO/ Office Assistant
- NABARD
- LIC etc
Top Banking Exam of India: जानिए, कौन-सी हैं भारत की प्रमुख बैंकिंग परीक्षाएँ?
जहाँ बैंकिंग क्षेत्र में क्लर्क तथा PO जैसे पदों के लिए आपका किसी भी विषय के साथ स्नातक होना आवश्यक है, वहीं RBI Grade-B जैसे कुछ हाई लेवल के पद भी हैं जहाँ आपके पास अनुभव होना जरूरी है। जॉब के वक्त आपको किन पदों पर कार्य करने के अवसर मिल सकते हैं, ये पूर्णतः आपके शैक्षिक विवरण, अनुभव का स्तर तथा अन्य विशेष आवश्यकताओं पर निर्भर करता है।
क्या हैं बैंकिंग क्षेत्र में जॉब करने कर्मियों की जिम्मेदारियाँ तथा कार्य-
बैंकिंग क्षेत्र में आपको अपने पद के हिसाब से कार्य सौंपे जाते हैं जो कि आपकी नौकरी का एक अहम हिस्सा है। यहाँ आपको हर वो कार्य करना होता है जो बैंक के द्वारा आपको दिये जाते हैं।
- नए बैंकिंग खाते खोलना तथा बंद करना, लेनदेन की निगरानी सहित सभी खातों का प्रबंधन।
- कैश चेक या मनी ऑर्डर जैसे अन्य लेन-देन को संभालना।
- ओवरड्राफ्ट तथा ऋणों की जाँच करना तथा उनका मूल्यांकन करना।
- उच्च गुणवत्ता वाली बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध करवाना।
- बैंकिंग क्षेत्र से जुड़ी सरकारी योजनाओं की जानकारी देना।
- ग्राहकों की शिकायतों का शीघ्र समाधान करना।
- ग्राहकों को उनकी जरूरत के अनुसार बैंकिंग सेवाओं तथा उत्पादों की जानकारी देना।
उम्मीद है आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा। ऐसी ही, और जानकारियों के लिए बने रहिए बैंकर्सअड्डा के साथ।