Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Clerk, RBI Grade B, LIC...

IBPS Clerk, RBI Grade B, LIC Assistant के साथ Bank Premium Plus | 40% की छूट पायें , Use Code FEST40

IBPS Clerk, RBI Grade B, LIC Assistant के साथ Bank Premium Plus | 40% की छूट पायें , Use Code FEST40 | Latest Hindi Banking jobs_2.1

Adda247 पहली बार Bank Premium Plus की एक्सक्लूजिव सब्सक्रिप्शन लेकर आया है,जो आपके अभ्यास करने के तरीके में जबरदस्त सकारात्मक बदलाव ला सकता है। यह आगामी परीक्षाओं में आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। यह बैंक की तैयारी कर रह उम्मीदवारों की बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय है। उम्मीदवारों की मांग पर, अब हमारी टीम Bank Premium Plus टेस्ट सीरीज और ebooks सब्सक्रिप्शन लॉन्च कर रही है। यह आपकी मदद कैसे करेगी? Bank Premium Plus क्या है? सभी परीक्षाओं को कवर करने के लिए यह कैसे काम करता है? इन सभी प्रश्नों के उत्तर पाने के लिए, यह  आर्टिकल अंत तक अवश्य पढ़ें क्योंकि आप अपनी तैयारी को बेहतर ढंग से आगे बढ़ाने के लिए, इतनी अच्छी डील मिस नहीं करना चाहेंगे!


हम जानते हैं कि सरकारी नौकरी या बैंकिंग क्षेत्र, किसी में भी भर्ती होना इतना आसान नहीं है, प्रत्येक परीक्षा में एक नया पैटर्न और एक नया बदलाव देखने को मिलता है और प्रत्येक नए वर्ष प्रतिस्पर्धा में बढ़ोतरी होती है। लेकिन अगर आप बैंक परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं, फिर चाहे आपने IBPS RRB, IBPS PO या एक्सपेक्टेड IBPS क्लर्क, SBI 2020 किसी को भी अपना लक्ष्य बनाया हो, आप टेस्ट सीरीज, ebooks सब्सक्रिप्शन के बिना तैयारी नहीं कर सकते हैं।


कुछ प्रश्न आपके दिमाग में हमेशा चलते रहते होंगे कि आलग-अलग बैंक परीक्षाओं के बीच संतुलन कैसे बनायें? आप अपनी प्रैक्टिस टेस्ट सीरीज़ से सम्बंधित सभी अपडेट कहाँ से प्राप्त कर सकते हैं?साथही  क्या आपको हर बार एक नई टेस्ट सीरीज़ खरीदनी चाहिए?

इन सभी प्रश्नों के उत्तर में अगर हम यह कहें कि अब आपको नवीनतम पैटर्न पर आधारित टेस्ट सिरीज़ या मॉक टेस्ट के बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, आपको यह सब ऑनलाइन स्टोर के माध्यम उचित दाम में बिना किसी परेशानी प्राप्त हो जायेगा और आपको बार-बार नई टेस्ट सिरीज़ भी नहीं खरीदनी होगी। इस बात को सुन कर आपको लग रहा होगा जैसे कोई सपना है, यही सपना हम सच करने वाले हैं। यही सपना सच करने के लिए Bank Premium Plus टेस्ट सीरीज लॉन्च की गई है, जिसे आप एक बार सब्सक्राइब करके अपनी सारी परेशनियों से मुक्त हो सकते हैं, और आगामी सभी परीक्षाओं के लिए अभ्यास कर सकते हैं।
नई प्रैक्टिस टेस्ट सीरीज उपलब्ध न होने की वजह  से अपने अभ्यास में किसी प्रकार की बाधा न आने दें  अभी Bank Premium Plus का सब्सक्रिप्शन प्राप्त करें!
 नवीनतम पैटर्न पर आधारित अनलिमिटेड मॉक टेस्ट
24*7 डाउट क्लियर करना 
 वीडियो सोल्यूशन 
 लाइव काउंसलिंग सेशंस
➤ लाइव  मॉक डिस्कशन 

SUBSCRIBE – PRACTICE – SUCCEED 

Get 40% Discount, Use Code STUD40

आपको Premium Plus Subscription में क्या प्राप्त होगा?

Adda247 द्वारा लॉन्च बैंक प्रीमियम प्लस सभी बैंक, एसएससी और बीमा(इंश्योरेंस) परीक्षाओं के लिए मॉक टेस्ट और ई-बुक, करंट अफेयर्स, स्टडी प्लान, मॉक डिस्कशन आदि सभी आवश्यक सामग्री का एक संयुक्त सब्सक्रिप्शन पैकेज है। इसमें फेज -1 (प्रीलिम्स) और फेज -2 (मेन्स) के सभी टेस्ट शामिल होंगे। तो यह आपके ड्रीम जॉब प्राप्त करने का पूर्ण समाधान है, बस इस सब्सक्राइब के एक कदम के साथ अपने लक्ष्य के और पास पहुँच सकते हैं। 
  • अनलिमिटेड मॉक टेस्टमोक और  eBooks(ई बुक्स) 
  • यहाँ आपको नियमित रूप से परीक्षा सभी सभी जानकारियों से अपडेट किया जायेगा और नए टेस्ट उपलब्ध कराये जायेंगे।
  • आपकी तैयारी के लिए डेली असाइन्मेंटस उपलब्ध किये जायेंगे।  
  • सर्वश्रेष्ठ विषय विशेषज्ञ द्वारा वीडियो सोल्यूशन उपलब्ध कराये जायेंगे, जिससे आप अच्छे से सीख सकें और समय के अनुसार खुद को तैयार कर सकें।
  • टेलीग्राम और ईमेल सपोर्ट पर  एक्सक्लूसिव डाउट क्लियरिंग ग्रुप बनाया जायेगा।
  • करेंट अफेयर की ई मैगजीन्स उपलब्ध की जाएगी।
  • स्टडी नोट्स 
  • टॉपर्स स्टडी प्लान: जिससे आप जान सकें कि आपकी तैयारी पूरी करने का सही तरीका क्या है।


Bank Premium Plus सब्सक्रिप्शन में कौन-कौन सी परीक्षाएं शामिल की गई हैं? 
Bank Premium Plus टेस्ट सिरीज़ और  ebooks सब्सक्रिप्शन में आने वाली सभी बैंक से सम्बंधित परीक्षाओं को शामिल किया गया है। जिसमें IBPS RRB PO Clerk Mains, IBPS PO, IBPS Clerk, RBI परीक्षा , SBI 2020 आदि शामिल की गई हैं


इस सदस्यता की वैधता और मूल्य क्या है?
इसके अंतर्गत 2 तरह के प्लान उपलब्ध किये गए हैं, जिसमें एक की वैधता 6 महीने की है और जिसे Rs. 1899 में आप सब्सक्राइब कर सकते हैं वहीं दूसरे प्लान की वैधता 12 महीने, जिसे आपRs. 2499 में सब्सक्राइब कर सकते हैं

इसी प्रकार SSC उम्मीदवारों के लिए SSC Premium Plus उपलब्ध है, इसमें भी दो प्रकार के प्लान हैं, पहले प्लान की वैधता 6 महीने की है, जिसे Rs. 1899 में आप सब्सक्राइब कर सकते हैं वहीं दूसरे प्लान की वैधता 12 महीने, जिसे आपRs. 2499 में सब्सक्राइब कर सकते हैं  

Use code: PLUS500 and get Rs.500 Off. This is the Inaugural Offer!! So grab the best deal while you can.


आपको इस बारे में कोई संदेह है? या आपको किसी परामर्श की आवश्यकता है! 
यदि आपको प्रीमियम प्लस सदस्यता के बारे में कुछ भी संदेह है, तो आप यहां रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और अपने सवाल पूछ सकते हैं। हमारी टीम जल्द से जल्द आपसे संपर्क करेगी और आपकी सारी समस्याओं का समाधान करेगी।


IBPS Clerk, RBI Grade B, LIC Assistant के साथ Bank Premium Plus | 40% की छूट पायें , Use Code FEST40 | Latest Hindi Banking jobs_3.1IBPS Clerk, RBI Grade B, LIC Assistant के साथ Bank Premium Plus | 40% की छूट पायें , Use Code FEST40 | Latest Hindi Banking jobs_4.1IBPS Clerk, RBI Grade B, LIC Assistant के साथ Bank Premium Plus | 40% की छूट पायें , Use Code FEST40 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
IBPS Clerk, RBI Grade B, LIC Assistant के साथ Bank Premium Plus | 40% की छूट पायें , Use Code FEST40 | Latest Hindi Banking jobs_6.1

IBPS Clerk, RBI Grade B, LIC Assistant के साथ Bank Premium Plus | 40% की छूट पायें , Use Code FEST40 | Latest Hindi Banking jobs_7.1

TOPICS: