Latest Hindi Banking jobs   »   Bank of Maharashtra Generalist Officer Exam...

Bank of Maharashtra Generalist Officer Exam Analysis 2021: यहाँ देखें 26 जून को आयोजित BOM जनरलिस्ट ऑफिसर परीक्षा 2021 का डिटेल परीक्षा विश्लेषण – BOM 26 June Exam Analysis

Bank of Maharashtra Generalist Officer Exam Analysis 2021: यहाँ देखें 26 जून को आयोजित BOM जनरलिस्ट ऑफिसर परीक्षा 2021 का डिटेल परीक्षा विश्लेषण – BOM 26 June Exam Analysis | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Bank of Maharashtra Generalist Officer Exam Analysis 2021: बैंक ऑफ महाराष्ट्र जनरलिस्ट ऑफिसर परीक्षा का आयोजन 26 जून 2021 को किया गया है। BOM जनरलिस्ट ऑफिसर परीक्षा में चार सेक्शन होते हैं यानी अंग्रेजी भाषा, रीजनिंग एबिलिटी, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और प्रोफेशनल नॉलेज. इस परीक्षा में प्रत्येक सेक्शन के लिए सेक्शनल टाइमिंग है. परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे गए हैं और इसमें कोई नकारात्मक अंकन (negative marking) नहीं है. वे सभी उम्मीदवार जो इस ऑनलाइन परीक्षा को क्वालीफाई करेंगे, उन्हें इसके अगले राउंड यानि इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा.

आज इस आर्टिकल में हम आपको बैंक ऑफ महाराष्ट्र जनरलिस्ट ऑफिसर परीक्षा 2021 का कम्पलीट परीक्षा विश्लेषण प्रदान कर रहे है.

Bank of Maharashtra Generalist Officer Exam Pattern 2021 – बैंक ऑफ महाराष्ट्र जनरलिस्ट ऑफिसर परीक्षा पैटर्न 2021

बैंक ऑफ महाराष्ट्र जनरलिस्ट ऑफिसर परीक्षा पैटर्न में नकारात्मक अंकन (negative marking) नहीं है और इसमें प्रत्येक सेक्शन के लिए सेक्शनल टाइमिंग है.

Sections No of Questions Duration
English Language 20 15 minutes
Reasoning Ability 20 15 minutes
Quantitative Aptitude 20 15 minutes
Professional Knowledge 90 75 minutes
Overall 150 2 hours

Bank of Maharashtra Generalist Officer 2021: Exam Analysis

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने 26 जून 2021 को सामान्य अधिकारी के लिए सफलतापूर्वक ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की है। स्टूडेंट्स से रिव्च्यु और हमारी समीक्षा के अनुसार, समग्र परीक्षा स्तर Moderate यानि मध्यम रहा. बैंक ऑफ महाराष्ट्र जनरलिस्ट ऑफिसर 2021 का सेक्शन-वाइज विश्लेषण नीचे दिया गया हैं.

Sections Level
English Language Moderate
Reasoning Ability Moderate
Quantitative Aptitude Moderate
Professional Knowledge Moderate
Overall Moderate

Bank of Maharashtra Generalist Officer 2021: Section-Wise Analysis

BOM जनरलिस्ट ऑफिसर परीक्षा में हर सेक्शन का कठिनाई स्तर अलग था इसलिए आप यहाँ सभी सेक्शन का अलग-अलग परीक्षा विश्लेषण देख सकते हैं.

BOM Generalist Officer 2021 Exam Analysis: English Language

BOM जनरलिस्ट ऑफिसर का English Language section मध्यम था. रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन से 5 प्रश्न पूछे गए थे जो वायु प्रदूषण (Air Pollution theme) विषय पर आधारित थे.

Topics Questions Level
Reading Comprehension 5 Moderate
Sentence Rearrangement 4 Easy to Moderate
Error Detection 5 Easy to Moderate
Connectors 3 Moderate
Double Fillers 3 Moderate
Overall 20 Moderate

BOM Generalist Officer 2021 Exam Analysis: Reasoning Ability

BOM जनरलिस्ट ऑफिसर का रीजनिंग एबिलिटी सेक्शन मध्यम रहा, इस सेक्शन में 2 सीटिंग अरेंजमेंट, एक फ्लोर बेस्ड अरेंजमेंट था और दूसरा सर्कुलर बेस्ड अरेंजमेंट के प्रश्न देखने को मिले जिसमें वेरिएबल के तौर पर बैंक के नाम भी दिए गए थे.

Topics Questions Level
Circular Based Arrangement (With Bank Names) 5 Moderate
Floor Based Arrangement 5 Moderate
Syllogism 3 Easy to Moderate
Inequality 2 Easy to Moderate
Blood Relation 1 Easy
Direction & Distance 1 Easy
Statement & Conclusion 3 Moderate
Overall 20 Moderate

BOM Generalist Officer 2021 Exam Analysis: Quantitative Aptitude

BOM जनरलिस्ट ऑफिसर का क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सेक्शन मध्यम रहा लेकिन यह समय लेने वाला था. यह सेक्शन, इस सेक्शन के लिए निर्धारित समय के अनुसार लंबा था. इसमें 2 डेटा इंटरप्रिटेशन यानि टेबुलर डेटा इंटरप्रिटेशन और पाई चार्ट के प्रश्न पूछे गए थे.

Topics Questions Level
Tabular DI 5 Moderate
Pie Chart 5 Moderate
Missing Series 3 Moderate
Approximation 3 Moderate
Arithmetic Problems (Train, Percentage, Boat & Stream, Age) 4 Moderate
Overall 20 Moderate

BOM Generalist Officer 2021 Exam Analysis: Professional Knowledge

BOM जनरलिस्ट ऑफिसर के प्रोफेशनल नॉलेज सेक्शन का स्तर मध्यम था। इसमें प्रश्न मुख्य रूप से कोर बैंकिंग अवेयरनेस थ्योरी एंड कॉन्सेप्ट्स से पूछे गए थे. प्रश्न नीचे दिए गए विषयों से पूछे गए थे: बेसल मानदंड (बेसल 1, 2, और 3) आरबीआई की अनुसूची आरबीआई मानदंड बैंकिंग संक्षिप्तीकरण बुनियादी बैंकिंग नियम और मानदंड (Basel Norms (Basel 1, 2,& 3) RBI’s Schedule RBI Norms Banking Abbreviations Basic Banking Rules & Norms).

FAQs: Bank of Maharashtra Generalist Officer Exam Analysis 2021

Q1. BOM जनरलिस्ट ऑफिसर की ओवरआल परीक्षा 2021 कैसी थी?

Ans. BOM जनरलिस्ट ऑफिसर की ओवरआल परीक्षा का स्तर Moderate यानि मध्यम था.

Q2. BOM जनरलिस्ट ऑफिसर परीक्षा 2021 में कौन सा सेक्शन सबसे चैलेंजिंग सेक्शन था?

Ans, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सेक्शन BOM जनरलिस्ट ऑफिसर परीक्षा 2021 का सबसे चैलेंजिंग सेक्शन था क्योंकि यह बहुत समय लेने आला और लंबा था. हालाँकि Professional knowledge सेक्शन का स्तर मध्यम था लेकिन अधिकांश छात्रों ने इसे करने लायक सेक्शन माना.

Bank of Maharashtra Generalist Officer Exam Analysis 2021: यहाँ देखें 26 जून को आयोजित BOM जनरलिस्ट ऑफिसर परीक्षा 2021 का डिटेल परीक्षा विश्लेषण – BOM 26 June Exam Analysis | Latest Hindi Banking jobs_4.1