बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने के इच्छुक स्नातकों के लिए एक सुनहरा अवसर आया है. बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने अप्रेंटिस भर्ती परीक्षा 2025 की तिथि आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित कर दी है. BOI अप्रेंटिस भर्ती परीक्षा 2025 के तहत कुल 400 रिक्त पदों को भरने की योजना है.
बैंक ऑफ इंडिया अप्रेंटिस परीक्षा 2025 की तिथि
बैंक द्वारा जारी नवीनतम अधिसूचना के अनुसार, बैंक ऑफ इंडिया अप्रेंटिस परीक्षा का आयोजन 13 अप्रैल 2025 को सुबह 11:00 बजे किया जाएगा।

तैयारी के लिए अब समय है कम
अब जब परीक्षा तिथि सामने आ चुकी है, उम्मीदवारों को अपनी तैयारी की गति बढ़ा देनी चाहिए। मॉक टेस्ट का नियमित अभ्यास और कंसिस्टेंट रिवीजन सफलता की कुंजी है.
महत्वपूर्ण बिंदु:
- भर्ती संस्था: बैंक ऑफ इंडिया (BOI)
- कुल पद: 400
- पद का नाम: अप्रेंटिस
- परीक्षा तिथि: 13 अप्रैल 2025 (रविवार)
- परीक्षा समय: सुबह 11:00 बजे
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर समय-समय पर अपडेट चेक करते रहें और समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचने की योजना बनाएं.

 
																	
 Rajasthan Gramin Bank Exam Date 2025 Out...
          Rajasthan Gramin Bank Exam Date 2025 Out...
         IBPS RRB परीक्षा तिथि जारी, देखें PO, क्...
          IBPS RRB परीक्षा तिथि जारी, देखें PO, क्...
         SBI Clerk Mains Exam Date 2025, जानें कब...
          SBI Clerk Mains Exam Date 2025, जानें कब...
        








