Latest Hindi Banking jobs   »   Bank of Baroda AO रीजनिंग क्विज...

Bank of Baroda AO रीजनिंग क्विज 2023 – 20th March

Topic: Puzzle, Series

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
आठ प्रोफेसर- A, B, C, D, M, N, O, और P एक संस्थान के तीन विभागों; इंजीनियरिंग, मेडिकल, और प्रबंधन में काम करते हैं, जिनमें से प्रत्येक में कम से कम दो व्यक्ति काम करते हैं और तीन से अधिक व्यक्ति समान विभाग में काम नहीं करते हैं। उनमें से प्रत्येक को अलग अलग खेल गोल्फ, वॉलीबॉल, आर्चरी, बॉक्सिंग, टेनिस, रग्बी, बास्केटबॉल और क्रिकेट पसंद है लेकिन जरूरी नहीं कि समान क्रम में हो। P को आर्चरी पसंद है और वह प्रबंधन विभाग में केवल N के साथ काम करता है। B और M एक ही विभाग में काम नहीं करते हैं। O को बॉक्सिंग पसंद है और वह मेडिकल विभाग में काम नहीं करता है। M और C एक साथ काम करते हैं लेकिन इंजीनियरिंग विभाग में नहीं। D समान विभाग में C के साथ काम करता है और उसे गोल्फ पसंद है। B को बास्केटबॉल पसंद है और विभाग में उसके किसी भी सहकर्मी को टेनिस और रग्बी पसंद नहीं है। N को वॉलीबॉल पसंद है और M को टेनिस पसंद नहीं है।

Q1. निम्नलिखित में से कौन B के समान विभाग में काम करता है?
(a) C
(b) D
(c) M
(d) O
(e) P

Q2. निम्नलिखित में से कौन-सा खेल M को पसंद है?
(a) क्रिकेट
(b) रग्बी
(c) बास्केटबॉल
(d) वॉलीबॉल
(e) टेनिस

Q3. निम्नलिखित पांच में से चार एक समूह बनाते हैं, निम्नलिखित में से कौन-सा उस समूह से सम्बंधित नहीं है?
(a) D-मेडिकल
(b) C-टेनिस
(c) N-प्रबंधन
(d) A-बास्केटबॉल
(e) O-इंजीनियरिंग

Q4. निम्नलिखित में से कौन टेनिस पसंद करता है?
(a) C
(b) A
(c) M
(d) O
(e) N

Q5. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति समूह समान विभाग में काम करते हैं?
(a) N-O
(b) P-C
(c) A-M
(d) O-B
(e) D-A

Directions (6-10): निम्नलिखित प्रश्न नीचे दिए गए प्रत्येक तीन अक्षरों में पाँच शब्दों पर आधारित हैं।

TRA PTQ YTV WEN CBN

Q6. यदि प्रत्येक शब्द के सभी अक्षरों को शब्द के भीतर वर्णानुक्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो कितने सार्थक शब्द बनेंगे?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) तीन से अधिक
(e) कोई नहीं

Q7. यदि प्रत्येक शब्द का पहला अक्षर अंग्रेजी वर्णमाला में अगले अक्षर से बदल दिया जाता है, तो कितने शब्दों में एक से अधिक स्वर होंगे?
(a) तीन
(b) दो
(c) एक
(d) तीन से अधिक
(e) कोई नहीं

Q8. यदि सभी शब्दों को वर्णमाला क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो कितने शब्द समान स्थान पर रहेंगे?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक

Q9. यदि प्रत्येक शब्द के पहले और अंतिम अक्षर का स्थान आपस में बदल दिया जाता है, तो कितने सार्थक शब्द बनेंगे?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) तीन से अधिक
(e) कोई नहीं

Q10. यदि सभी शब्दों को प्रत्येक शब्द के पहले और दूसरे अक्षर को आपस में बदलने के बाद बाएं से वर्णानुक्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन सा शब्द दाएं से तीसरे स्थान पर होगा?
(a) YTV
(b) TRA
(c) WEN
(d) CBN
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रश्न निम्नलिखित तीन अंकों वाली पांच संख्याओं पर आधरित हैं।

947 376 694 739 863

Q11. यदि प्रत्येक संख्या के सभी अंकों को संख्या में बढ़ते क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो संख्याओं की नई व्यवस्था में कौन-सी संख्या सबसे छोटी होगी?
(a) 947
(b) 863
(c) 739
(d) 694
(e) 376

Q12. यदि सभी संख्याओं को बाएं से दाएं आरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो नई व्यवस्था में दाएं से दूसरी संख्या के तीनों अंकों का योग कितना होगा?
(a) 18
(b) 19
(c) 15
(d) 16
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. जब तीसरी सबसे छोटी संख्या के तीसरे अंक को सबसे बड़ी संख्या के दूसरे अंक से गुणा किया जाता है और दूसरी सबसे बड़ी संख्या के तीसरे अंक को सबसे छोटी संख्या के दूसरे अंक से गुणा किया जाता है, तो प्राप्त संख्याओं का अंतर कितना होगा?
(a) 21
(b) 20
(c) 15
(d)16
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. यदि प्रत्येक संख्या के दूसरे और तीसरे अंकों के स्थान आपस में बदल दिए जाते हैं, तो कितनी सम संख्याओं का निर्माण होगा?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) चार

Q15. यदि प्रत्येक संख्या के दूसरे अंक में 1 जोड़ा जाता है और प्रत्येक संख्या के तीसरे अंक में से एक घटाया जाता है, तो नई व्यवस्थित संख्या में तीन से विभाज्य कितनी संख्याओं का निर्माण होगा?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) चार

Solutions:

Bank of Baroda AO रीजनिंग क्विज 2023 – 20th March | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Solutions (6-10)
S6. Ans(a)
Sol. ART
S7. Ans(c)
S8. Ans(c)
S9. Ans(b)
S10.Ans(b)

Solution (11-15):
S11.Ans(e)
S12.Ans(e)
S13.Ans(c)
S14.Ans(c)
S15.Ans(a)

Bank of Baroda AO रीजनिंग क्विज 2023 – 20th March | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Bank of Baroda AO रीजनिंग क्विज 2023 – 20th March | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Bank of Baroda AO रीजनिंग क्विज 2023 – 20th March | Latest Hindi Banking jobs_6.1

FAQs

FILE

Bank of Baroda AO रीजनिंग क्विज 2023