Latest Hindi Banking jobs   »   Bank Mains Exams 2021 रीजनिंग क्विज-...

Bank Mains Exams 2021 रीजनिंग क्विज- 27 जनवरी, 2020

Bank Mains Exams 2021 रीजनिंग क्विज- 27 जनवरी, 2020 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Directions (1-5): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
सात मित्र A, B, C, D, E, F, और G जनवरी से जुलाई  तक सात अलग-अलग महीनों में अलग-अलग कार अर्थात् U, V, W, X, Y, S, और Z खरीदते हैं (आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हो)। साथ ही, वे सभी अलग-अलग फल पसंद करते हैं अर्थात् आम, खरबूजा, नारंगी, कीवी, अनार, अमरुद, और चेरी (आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हो)। E, मार्च और जुलाई में कार नहीं खरीदता है। कार Z उस महीने में खरीदी जाती है जिसमें 30 दिन है। B, जून में कार खरीदता है। या तो D या E अमरुद पसंद करता है। C, फरवरी में कार W खरीदता है। A को आम पसंद है और F कार Y खरीदता है। F को खरबूजा और कीवी नहीं पसंद है। अनार पसंद करने वाला व्यक्ति कार V खरीदता है। B, कार V नहीं खरीदता। कार W खरीदने वाला व्यक्ति खरबूजा पसंद नहीं करता है और कार S मई में खरीदी जाती है। A उस महीने में कार खरीदता है जिस महीने में 31 दिन हैं। कार V और Y उस महीने में खरीदी जाती है जिनमें  31 दिन हैं। या तो B या A कार Z खरीदता है। G  नारंगी पसंद करता है और कार X खरीदता है। आम पसंद करने वाला व्यक्ति कार S नहीं खरीदता है। E कार S नहीं खरीदता है। 
Q1. निम्नलिखित में से किस मित्र को अनार पसंद है? 
(a) C
(b) B
(c) A
(d) E
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन-सा मित्र मार्च में कार खरीदता है 
(a) A
(b) C
(c) F
(d) या तो  (a) या (c) 
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q3. दी गई व्यवस्था के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन-सा संयोजन सत्य नहीं है? 
(a) W- कीवी 
(b) V- जनवरी
(c) X- अप्रैल 
(d) Y- चेरी
(e) S- कीवी
Q4. जिस व्यक्ति को चेरी पसंद है, वह निम्न में से किस महीने में कार खरीदता है? 
(a) जुलाई 
(b) जून 
(c) फरवरी 
(d) या तो (a) या (e)
(e) मार्च 
Q5. कार V निम्न में से किस महीने में खरीदी जाती है? 
(a) जनवरी 
(b) जुलाई 
(c) अप्रैल 
(d) इनमें से कोई नहीं
(e)  मई 
Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक प्रश्न और उसके बाद कुछ कथन दिए गए हैं। आपको यह निर्णय करना है कि कथनों में दिए गए आंकड़े प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं या नहीं। सभी कथनों को पढ़िए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये-
Q6. चॉकलेटों के 5 बॉक्स V, W, X, Y और Z, 5 तल वाली अलमारी में एक के ऊपर एक करके रखे हैं, बॉक्स X किस तल पर रखा है? 
(I) बॉक्स Y, सबसे ऊपरी तल पर रखा है। बॉक्स W, V से ठीक नीचे है, लेकिन सम क्रमांक तल पर रखा है।
(II) बॉक्स Y, सम क्रमांक तल पर नहीं रखा है।
(III) बॉक्स Z, सम क्रमांक तल पर नहीं रखा है।
(a) यदि कथन I या कथन II या कथन III में दिए गए आंकड़े अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं। 
(b) यदि कथन I और II में दिए गए आंकड़े मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं, जबकि कथन III में दिए गए आंकड़े प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं।  
(c) यदि कथन I और III में दिए गए आंकड़े मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं, जबकि कथन II में दिए गए आंकड़े प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं। 
(d) यदि कथन II और III में दिए गए आंकड़े मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं, जबकि कथन I में दिए गए आंकड़े प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं।  
(e) यदि सभी कथनों I, II और III में दिए गए आंकड़े मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक हैं। 
L1 Difficulty 3
QTags Reasoning
Bank Mains Exams 2021 रीजनिंग क्विज- 27 जनवरी, 2020 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Q8. ‘Q’ के सन्दर्भ में ‘S’ किस दिशा में है? 
(I) P, Q के उत्तर में है और T के पश्चिम में है, T जो N के दक्षिण में है।
(II) T, J के पश्चिम में है, J जो S के उत्तर पूर्व में है, जो P के दक्षिण पूर्व में है।
(III) S, K के उत्तर में है और P के दक्षिण पश्चिम में है।
(a) यदि कथन I और II में दिए गए आंकड़े मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं, जबकि कथन III में दिए गए आंकड़े प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं। 
(b) यदि कथन I और III में दिए गए आंकड़े मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं, जबकि कथन II में दिए गए आंकड़े प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं।  
(c) यदि कथन II और III में दिए गए आंकड़े मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं, जबकि कथन I में दिए गए आंकड़े प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं। 
(d) यदि कथन I या कथन II या कथन III में दिए गए आंकड़े अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं। 
(e) यदि सभी कथनों I, II और III में दिए गए आंकड़े मिलाकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं। 

Bank Mains Exams 2021 रीजनिंग क्विज- 27 जनवरी, 2020 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Q10. छः व्यक्ति A, B, C, D, E और F एक पंक्ति में उत्तर दिशा की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं। C और E के मध्य कौन बैठा है?
(I) A, बाएं छोर से दूसरे स्थान पर बैठा है। C, B के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है, B जो E के निकट है। 
(II) B, F का एक निकटतम पड़ोसी नहीं है, F जो पंक्ति के किसी अंतिम सिरे पर नहीं बैठा है।
(III) E, A का पड़ोसी नहीं है।
(a) यदि कथन I या कथन II या कथन III में दिए गए आंकड़े अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं। 
(b) यदि कथन I और II में दिए गए आंकड़े मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं, जबकि कथन III में दिए गए आंकड़े प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं।  
(c) यदि कथन I और III में दिए गए आंकड़े मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं, जबकि कथन II में दिए गए आंकड़े प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं। 
(d) यदि कथन II और III में दिए गए आंकड़े मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं, जबकि कथन I में दिए गए आंकड़े प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं।  
(e) यदि सभी कथनों I, II और III में दिए गए आंकड़े मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक हैं। 
Q11. एक कालोनी में 6 इमारतें अर्थात -A, B, C, D, E और F हैं। इमारत-A, इमारत-B के उत्तर में 1500 मी की दूरी पर है। इमारत-D, इमारत A और B के ठीक मध्य में है। इमारत F, इमारत-D के पूर्व में 1 किमी की दूरी पर है और इमारत-C के उत्तर में 500 मी की दूरी पर है। इमारत-E, इमारत A से 0.6 कि.मी की दूरी पर है। इमारत –C के संदर्भ में, इमारत –E किस दिशा में है और इमारत-D से इमारत-E के बीच की दूरी भी ज्ञात कीजिए?  
(a) उत्तर –पश्चिम, निर्धारित नहीं किया जा सकता 
(b) दक्षिण-पश्चिम, 400 मी
(c) उत्तर-पूर्व, 1.6 किमी
(d) इनमें से कोई नहीं, 150मी
(e) उत्तर-पश्चिम, 0.15किमी
Direction (12): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
एक व्यक्ति बिंदु X पर उत्तर दिशा की ओर उन्मुख है। वह बिंदु X से अपनी यात्रा शुरू करता है और दायें मुड़ने के बाद 5 किमी चलता है, इसके बाद वह अपने बाईं ओर से 10 किमी चलता है और घड़ी की सुई की  दिशा में 135° मुड़ता है फिर 12 किमी चलता है। अंत में घड़ी की सुई की विपरीत दिशा में 45° मुड़ता है और 5 किमी चलने के बाद बिंदु Y पर पहुँच जाता है।  
Q12. व्यक्ति के तीसरे मोड़ के संदर्भ में बिंदु Y किस दिशा में है? 
(a) उत्तर-पश्चिम 
(b) उत्तर 
(c) दक्षिण- पूर्व 
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता 
(e) इनमें से कोई नहीं 

Bank Mains Exams 2021 रीजनिंग क्विज- 27 जनवरी, 2020 | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Direction (14-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक कथन के बाद तीन कथन I , II और III दिए गए हैं. सभी तीनों कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़कर आपको निर्धारित करना है कि उनमें से कौन सा कथन को प्रबल या कमजोर बनाता है  आपको कथन और पूर्वधारणाओं मान्यताओं पर विचार करना होगा और निर्णय लेना होगा कि कथन में कौन सी धारणाएँ निहित हैं। और  तय करें कि कौन सा उत्तर (a), (b), (c), (d) और (e) सही उत्तर है।    
Q14. कथन  “आपको बहुत सावधान रहना चाहिए ताकि समाज पुलिस के प्रतिनिधित्व पर प्रतिकूल टिप्पणी न दे।” – एक नए नियुक्त अधिकारी को सीबीआई अधिकारी द्वारा कहा गया कथन। 
पूर्वधारणाएं 
I.समाज सदैव प्रतिकूल टिप्पणियों में शामिल होता है।   
II.जनता का पुलिस दल पर विश्वास अपेक्षित स्तर तक नहीं है। 
 III.समाज में पुलिस के प्रतिनिधित्व को उचित तरीके से जांचने की क्षमता है। 
(a) I और II 
(b) II और III
(c) I और III
(d) ये सभी
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q15. कथन : उच्च न्यायालय ने राज्य  X को आदेश दिया कि वह हिट-एंड-रन की घटना में शामिल अभिनेता Y के काग़जात जमा करे और पुलिस को निर्देश दिया है कि वह अभिनेता या उसके परिवार के सदस्यों और मित्रों को गवाह या पीड़ित से न मिलाने दे।  
पूर्वधारणाएं 
I.दोषी के मित्र तथा परिजन साक्ष्यों को प्रलोभन देकर प्रभावित करने का प्रयास या आरोपी को बरी करने में सहायता करने के लिए बाधा उत्पन्न करते हैं।   
II.दोषी की योग्यता एक अपराध की सजा तय करने का मापदंड नहीं हो सकती है।  
III.न्यायालय की तत्कालिक चिंता पीड़ित की शिकायत है जिसके निवारण की आवश्यकता है। 
(a) केवल I
(b) I और II
(c) I और III
(d) ये सभी
(e) इनमें से कोई नहीं 
SOLUTIONS:

 

Bank Mains Exams 2021 रीजनिंग क्विज- 27 जनवरी, 2020 | Latest Hindi Banking jobs_7.1

Bank Mains Exams 2021 रीजनिंग क्विज- 27 जनवरी, 2020 | Latest Hindi Banking jobs_8.1

Bank Mains Exams 2021 रीजनिंग क्विज- 27 जनवरी, 2020 | Latest Hindi Banking jobs_9.1

Bank Mains Exams 2021 रीजनिंग क्विज- 27 जनवरी, 2020 | Latest Hindi Banking jobs_10.1

Bank Mains Exams 2021 रीजनिंग क्विज- 27 जनवरी, 2020 | Latest Hindi Banking jobs_11.1

S14. Ans.(e)
Suggestion or direction to young officers by the officer is aimed at making the new recruits aware of their responsibilities. Assumption I can’t be co related with the above statement. Assumption II is an assumption; this is what leads to adverse comments. Assumption III is not implicit.

S15. Ans.(a) Only assumption I is implicit. III is not implicit because the reason behind this decision is that the witnesses or victims can’t be felt any problem regarding the case. They can be pressurized by the accused to change their witnesses. The decision is not given because of the court’s immediate concern for the victims.

Practice with Online Test Series for Bank Mains 2021:

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

Bank Mains Exams 2021 रीजनिंग क्विज- 27 जनवरी, 2020 | Latest Hindi Banking jobs_12.1

Bank Mains Exams 2021 रीजनिंग क्विज- 27 जनवरी, 2020 | Latest Hindi Banking jobs_13.1