Direction (1-5): निम्नलिखित पाई चार्ट यूपी के छह अलग-अलग जिलों से यूपीएसआई परीक्षा में चुने गए उम्मीदवारों के प्रतिशत वितरण को दर्शाता है। निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर देने के लिए ग्राफ का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए।
कुल चयनित उम्मीदवार = 45,000
Q1. गाजीपुर और इटावा से यूपीएसआई परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों की संख्या के बीच कितना अंतर है?
(a) 1850
(b)1600
(c) 1800
(d) 1500
(e) 1700
Q2. यूपीएसआई परीक्षा में बरेली, प्रतापगढ़ और झांसी से मिलाकर चुने गए उम्मीदवारों की औसत संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 5400
(b) 4500
(c) 5200
(d) 5600
(e) 4800
Q3.देवरिया से चुने गए उम्मीदवारों की कुल संख्या, बरेली से चुने गए उम्मीदवारों की कुल संख्या से कितने प्रतिशत अधिक है?
(a) 48%
(b) 45%
(c) 40%
(d) 50%
(e) 55%
Q4. इटावा से कुल चयनित उम्मीदवारों में से 20% उम्मीदवार महिलाएं हैं। तो इटावा से चुने गए पुरुषों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए?
(a) 4, 420
(b) 4,320
(c) 5,320
(d) 3,320
(e) 4,230
Directions (6-10): निम्नलिखित बार ग्राफ भारत के तीन अलग-अलग राज्यों से पांच अलग-अलग वर्षों में खराब पोषण के कारण मरने वाले बच्चों की कुल संख्या को दर्शाता है। निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर देने के लिए ग्राफ का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए।
Q6. सभी वर्षों में मिलाकर बिहार में खराब पोषण के कारण मरने वाले बच्चों की औसत संख्या कितनी है?
(a) 51,500
(b) 51,000
(c) 52,000
(d) 51,250
(e) 55,000
Q7. यदि बिहार में प्रत्येक वर्ष खराब पोषण के कारण मरने वाले लड़कों और लड़कियों का अनुपात 5:3 है, तो वर्ष 2007 और 2005 में बिहार में मरने वाले लड़कों की संख्या समान वर्षों में समान राज्य में मरने वाले बच्चों की कुल संख्या का लगभग कितना प्रतिशत है?
(a) 61.5%
(b) 75.75%
(c) 62.5%
(d) 60.5%
(e) 56.5%
Q8. पश्चिम बंगाल में वर्ष 2004 और 2006 में मिलाकर मरने वाले बच्चों की संख्या समान राज्य में वर्ष 2005 और 2007 में मिलाकर मरने वाले बच्चों की संख्या से लगभग कितने प्रतिशत अधिक या कम है?
(a) 18% अधिक
(b) 18% कम
(c) 12% अधिक
(d) 12% कम
(e) 27% अधिक
Q9. वर्ष 2004 और 2008 में तीनों राज्यों में मरने वाले बच्चों की कुल संख्या के बीच कितना अंतर है?
(a) 1,10,000
(b) 1,05,000
(c) 1,02,500
(d) 1,01,000
(e) 1,05,500
Q10.यदि वर्ष 2003 में, तीनों राज्यों में मरने वाले बच्चों की कुल संख्या वर्ष 2004 की तुलना में 22% अधिक थी और वर्ष 2003 में लड़कों का लड़कियों से अनुपात 7:4 था, तो मरने वाली लड़कियों की संख्या वर्ष 2003, वर्ष 2003 में तीनों राज्यों में मिलाकर मरने वाले लड़कों की संख्या से कितने प्रतिशत अधिक/कम था? (दो दशमलव स्थानों तक)
(a) 40.23%
(b) 48.26%
(c) 64.28%
(d) 42.86%
(e) 52.86%
Direction (11 – 15): लाइन ग्राफ एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा की दो शिफ्टों में मात्रात्मक योग्यता के विभिन्न विषयों से पूछे गए प्रश्नों की संख्या को दर्शाता है। निम्नलिखित लाइन ग्राफ का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
Q11. शिफ्ट 1 में चक्रवृद्धि ब्याज और साधारण ब्याज से पूछे गए प्रश्नों की संख्या समान शिफ्ट में समय और कार्य से पूछे गए प्रश्नों की संख्या का कितना प्रतिशत है?
(a) 60%
(b) 50%
(c) 55%
(d) 64%
(e) 75%
Q12. शिफ्ट 2 में दिए गए सभी वर्गों से पूछे गए प्रश्नों की औसत संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 46
(b) 64
(c) 48
(d) 68
(e) 74
Q13. शिफ्ट 1 में एक साथ लाभ और हानि और प्रतिशत से पूछे गए प्रश्नों की संख्या का शिफ्ट -2 में एक साथ लाभ और हानि तथा समय और कार्य से पूछे गए प्रश्नों से अनुपात कितना है?
(a) 6 : 5
(b) 5 : 7
(c) 7 : 5
(d) 5 : 6
(e) 8 : 7
Q14. सभी दिए गए अनुभागों से दोनों शिफ्टों में पूछे गए प्रश्नों की कुल संख्या के बीच कितना अंतर है?
(a) 45
(b) 40
(c) 35
(d) 30
(e) 60
Solutions: