Directions (1-5): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिह्न (?) का अनुमानित मान ज्ञात कीजिए-
Q1. 64.98% of 360.01-?% of 249.99=138.923
(a) 45
(b) 38
(c) 52
(d) 32
(e) 25
Q4. (3749.98-?)÷55.012=22.991
(a) 2465
(b) 2445
(c) 2495
(d) 2475
(e) 2485
Q5. (3416.023÷55.991)-(1133.96÷?)=18.989
(a) 13
(b) 17
(c) 23
(d) 27
(e) 37
Direction (6-10): दी गई तालिका पांच छात्रों से संबंधित डेटा और दस वर्षों की अवधि के दौरान उनके द्वारा देखी गई फिल्मों की कुल संख्या को दर्शाती है।
फिल्मों की कुल संख्या = हॉलीवुड फिल्मों की संख्या + बॉलीवुड फिल्मों की संख्या।
Q6. छात्रों A, B और D द्वारा मिलाकर देखी गई बॉलीवुड फिल्मों की औसत संख्या कितनी है?
(a) 132
(b) 138
(c) 142
(d) 144
(e) 146
Q7. छात्र E द्वारा देखी गई हॉलीवुड फिल्मों की कुल संख्या, छात्र B द्वारा देखी गई फिल्मों की कुल संख्या से कितने प्रतिशत अधिक/कम है?
(a) 40%
(b) 45%
(c) 35%
(d) 30%
(e) 50%
Q8. छात्र C और B द्वारा एक साथ देखी गई हॉलीवुड फिल्मों की कुल संख्या, छात्र D और E द्वारा एकसाथ देखी गई बॉलीवुड फिल्मों की कुल संख्या से कितनी अधिक/कम है?
(a) 54
(b) 74
(c) 60
(d) 64
(e) 70
Q9. छात्र C और D द्वारा एकसाथ देखी गई फिल्मों की कुल संख्या का B, C और E द्वारा एकसाथ देखी गई बॉलीवुड फिल्मों की संख्या से अनुपात ज्ञात कीजिए?
(a) 49 : 45
(b) 45 : 49
(c) 90 : 97
(d) 10 : 11
(e) 9 : 11
Q10. B और D द्वारा देखी गई फिल्मों की कुल संख्या का औसत, A और C द्वारा देखी गई फिल्मों की कुल संख्या के औसत का कितना प्रतिशत है?
(a) 125%
(b) 75%
(c) 80%
(d) 120%
(e) 100%
Q11. यदि किसी शहर की वर्तमान जनसंख्या 55,566 है, जो 2 वर्ष पूर्व 35,000 थी, तो प्रति वर्ष जनसंख्या वृद्धि की दर ज्ञात कीजिए।
(a) 24%
(b) 25%
(c) 23%
(d) 26%
(e) 22%
Q12. रोनी ने 12000 रुपये में एक साइकिल खरीदी और उसे 20% की हानि पर बेच दिया, उस राशि से उसने एक और साइकिल खरीदी और उसे 30% लाभ पर बेच दिया। उसकी कुल लाभ/हानि क्या था?
(a) 720 हानि
(b) 480 हानि
(c) 480 लाभ
(d) 720 लाभ
(e) न लाभ न हानि
Q13. एक राशि पर सिमा 7 साल में 7% प्रति वर्ष की दर से साधारण ब्याज पर 1519 रुपये का ब्याज अर्जित करती है। राशि ज्ञात कीजिए।
(a) 3100 Rs.
(b) 3000 Rs.
(c) 2800 Rs.
(d) 3200 Rs.
(e) 3500 Rs.
Q14. एक निश्चित राशि X, Y और Z के बीच क्रमशः 1 : 2 : 3 के अनुपात में बांटी जानी थी। वितरण के समय राशि 5 : 4 : 6 के अनुपात में गलत तरीके से बांटी गई जिसके कारण X को 305 रुपये अधिक मिले। Z द्वारा प्राप्त वास्तविक राशि ज्ञात कीजिए।
(a) 915 Rs.
(b) 477 Rs.
(c) 610 Rs.
(d) 183 Rs.
(e) 732 Rs.
Q15. महेंद्र नीरज से 12 साल छोटा है। 3 वर्ष पूर्व नीरज की आयु भव्या की वर्तमान आयु की तीन गुनी थी। वर्तमान में महेन्द्र की आयु भव्या की आयु की दोगुनी है। नीरज की वर्तमान आयु क्या है?
(a) 18
(b) 30
(c) 27
(d) 9
(e) 15
Solutions: