Latest Hindi Banking jobs   »   Alphabets Series for SBI Clerk Prelims:...

Alphabets Series for SBI Clerk Prelims: 4th May

प्रिय विद्यार्थियों,
Important Reasoning Quiz for SBI Clerk Prelims: 29th April
Reasoning Questions for SBI Clerk 2018
तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.


Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये. 

D  C  W  X  D  O  P  D  E  I  D O  Y  D  I  G C  B  Z

Q1. दी गई श्रंखला के बाएं छोर से पांचवें, पंद्रहवें, आठवें और नौवें वर्ण का प्रयोग करके कितने अर्थपूर्ण शब्द बनाएं जा सकते हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) तीन से अधिक
(e) कोई नहीं

Q2. यदि श्रंखला से सभी वोवेल हटा दिए जाएँ, तो कौन सा वर्ण बाएं छोर से ग्यारहवाँ होगा?
(a) D
(b) P
(c) Y
(d) G
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. दी गई श्रंखला में ऐसे कितने वोवेल हैं जिनके ठीक आगे एक कांसोनैंट है?
(a) एक
(b)दो
(c)चार
(d) पांच से अधिक
(e)कोई नहीं

Q4. निम्नलिखित में से कौन सा वर्ण उपरोक्त श्रंखला में ठीक मध्य में आता है?
(a) D
(b) E
(c) I
(d) O
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. दी गई श्रंखला में ऐसे कितने वोवेल हैं जिनके ठीक पहले और ठीक बाद में एक कांसोनैंट है? 
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) कोई नहीं
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6-10): नीचे दिए गय शब्द क्रम को ध्यान में रखते हुए नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:


ROB   BUT   FUN   FLY   DIP

Q6. यदि प्रत्येक शब्द के तीसरे और पहले वर्ण को बदल दिया जाए, तो इस परिवर्तन के बाद कौन सा शब्द एक अर्थपूर्ण शब्द रहेगा?
(a) केवल ROB
(b) केवल BUT   
(c) केवल FUN 
(d)दोनों BUT और DIP                     
(e) केवल DIP

Q7. यदि सभी शब्दों में, प्रत्येक कांसोनैंट को वर्ण श्रंखला में उसके पहले वाले वर्ण से बदल दिया जाए और प्रत्येक वोवेल को उसके तीसरे अगले वर्ण से बदल दिया जाए, तो निम्नलिखित में से किस शब्द को कोई वोवेल नहीं होगें?
(a) ROB           
(b) BUT             
(c) FUN                             
(d) FLY         
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. यदि सभी शब्दों को बाएं से दायें शब्दावली के अनुसार व्यवस्थित किया जाए, तो कौन सा शब्द दायें छोर से तीसरा होगा?
(a) ROB                             
(b) BUT
(c) DIP             
(d) FLY             
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. दी गई श्रंखला में दकए गए शब्दों के अंतिम वर्णों का प्रयोग करके कितने अर्थपूर्ण शब्द बनाएं का सकते हैं?
(a) एक               
(b) दो
(c) तीन
(d) कोई नहीं
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. यदि प्रत्येक शब्द के वर्णों को शब्द के अंदर ही वर्ण अनुसार व्यवस्थित किया जाए, तो कितने शब्दों में कोई परिवर्तन नहीं होगा?
(a) एक
(b) दो                             
(c) तीन
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (11-15): नीचे दी गई श्रंखला का अध्यन कीजिये और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये. 


 C  A  N  D  O  Y  E  I  L  A  S  I  T  A  F  G  P  S 

Q11. यदि श्रंखला से सभी कांसोनैंट हटा दिए जाएँ, तो नयी श्रंखला में E के दायें से कितने वर्ण होंगे?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) तीन से अधिक
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12.उपरोक्त श्रंखला के बाएं छोर से शुरू करते हुए दूसरे, छठे, सातवें, और तेरहवें वर्ण का प्रयोग करके कितने अर्थपूर्ण शब्द बनाये जा सकते हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) कोई नहीं

Q13. उपरोक्त श्रंखला में ऐसे कितने वोवेल हैं जिनके ठीक पहले एक कांसोनैंट है?
(a)एक
(b)दो
(c)चार
(d) पांच से अधिक
(e)कोई नहीं

Q14. उपरोक्त श्रंखला में ऐसे कितने कांसोनैंट हैं जिनके ठीक पहले और ठीक बाद कांसोनैंट हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) कोई नहीं
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15.निम्नलिखित में से कौन सा वर्ण बाएं छोर से आठवें वर्ण के दायें से आठवाँ वर्ण होगा? 
(a) A
(b) F
(c) G
(d) P
(e) S




Alphabets Series for SBI Clerk Prelims: 4th May | Latest Hindi Banking jobs_4.1        Alphabets Series for SBI Clerk Prelims: 4th May | Latest Hindi Banking jobs_5.1       

Alphabets Series for SBI Clerk Prelims: 4th May | Latest Hindi Banking jobs_6.1


Alphabets Series for SBI Clerk Prelims: 4th May | Latest Hindi Banking jobs_7.1