Directions (1-5): नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
R 4 P I J M Q 3 % T @ © U K 5 V 1 W $ Y 2 B E 6 # 9 D H 8 G & Z N
Q1. दिए गए व्यवस्थापन में निम्नलिखित में से कौन सा बाएं छोर से पंद्रहवें के बाएं से छठा है?
(a) 2
(b) #
(c) %
(d) $
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. दी गई व्यवस्था में ऐसी कितनी संख्याएं हैं जिनके ठीक पहले एक कांसोनैंट है और ठीक बाद कोई वर्ण नहीं है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक
Q3. दी गई व्यवस्था में ऐसे कितने चिन्ह हैं, जिनके ठीक बाद एक वर्ण है लेकिन ठीक पहले कोई संख्या नहीं है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक
Q4. दी गई व्यवस्था में ऐसे कितने कांसोनैंट हैं जिनके ठीक पहले एक कांसोनैंट और ठीक बाद एक चिन्ह है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक
Q5. उपरोक्त व्यवस्था के आधार पर नीचे दी गई श्रंखला में (?) के स्थान पर क्या आना चाहिए?
PJQ T©K 1$2 ?
(a) E#D
(b) 69D
(c) 698
(d) 6#D
(e) 69H
Q6. एक निश्चित कूट भाषा में ‘DOME’ को ‘8943’, और ‘MEAL’ को ‘4321’ लिखा जाता है. इस कूट भाषा के अनुसार ‘38249’ किसका कूट हो सकता है?
(a) EOADM
(b) MEDOA
(c) EMDAO
(d) EDAMO
(e) MEAOD
Q7. शब्द “MARKET” में वर्णों के ऐसे कितने युग्म हैं जिनके मध्य उतने ही वर्ण आते हैं जितने अंग्रेजी वर्णमाला में?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक
Q8. यदि यह संभव है की दिए गए शब्द ‘CURVATURE’ के पहले, तीसरे, पांचवें और नौवें वर्ण से एक अर्थपूर्ण शब्द बनाया जा सकता है, तो शब्द का दूसरा वर्ण क्या होगा? यदि दो से अधिक शब्द बनाये जा तो X को अपने उत्तर के रूप में चुनिए. यदि ऐसा कोई शब्द नहीं बनाया जा सकता तो K को अपने उत्तर के रूप में चुनिए.
(a) R
(b) D
(c) X
(d) I
(e) K
Q9. शब्द SURROUND में यदि प्रत्येक वोवेल को अंग्रेजी वर्णमाला में उसके पिछले वर्ण से बदल दिया जाए और प्रत्येक कांसोनैंट को अंग्रेजी वर्णमाला में उसके अगले वर्ण से बदल दिया जाए. तो नए व्यवस्थापन में निम्नलिखित में से कौन सा दायें छोर से दूसरा कौन सा होगा?
(a) N
(b) T
(c) S
(d) O
(e) E
Q10. यदि संख्या 45739862 के पहले और दुसरे अंक के स्थान को आपस में बदल दिया जाए और इसी प्रकार तीसरे और चौथे अंक को आपस में बदल दिया जाए और इसी प्रकार आगे. तो व्यवस्थापन के बाद निम्नलिखित में से कौन सा बाएं छोर से छठा होगा?
(a) 6
(b) 8
(c) 9
(d) 2
(e) 7
Q11. यदि ‘A + B’ का अर्थ A, B की माँ है, A ÷ B का अर्थ A, B का भाई है, A × B का अर्थ A, B का पुत्र है, A – B का अर्थ A, B की बहन है, तो निम्नलिखित में से किसका अर्थ यह होगा कि C, D की बहन है?
(a) C – P ÷ D
(b) P + D ÷ C
(c) D × P – C
(d) D – C × P
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. यदि ‘P + Q’ का अर्थ ‘P, Q का पिता है’, ‘P × Q’ का अर्थ P, Q का भाई है’; ‘P – Q’ का अर्थ ‘P, Q की माँ है’, तो निम्नलिखित में से कौन सा C – A + B के बारे में निश्चित रूप से सत्य है?
(a) B, A का पुत्र है
(b) A, C का पुत्र है
(c) B, A का पिता है
(d) C, B की माँ है
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (13-15): यह प्रश्न निम्नलिखित जानकारी पर आधारित हैं.
‘P@Q’ का अर्थ ‘P, Q की माँ है’
‘P$Q’ का अर्थ ‘P, Q का पति है’
‘P#Q’ का अर्थ ‘P, Q की बहन है’
‘P*Q’ का अर्थ ‘P, Q का पुत्र है’.
Q13. यदि F#J*T$R@L, तो निम्नलिखित में से कौन सा निश्चित रूप से सत्य है?
(a) L, F का भाई है
(b) F, L की बहन है
(c) F, J का भाई है
(d) L, J का भाई है
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. निम्नलिखित में से कौन सा यह संबंध दर्शाता है कि ‘R’, T की पुत्री है’?
(a) R#F*B@T
(b) R#F*B$T
(c) T@B#R*F
(d) T@B#F*R
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. M*H@D*K, K के M के साथ किस संबंध को दर्शता है?
(a) माँ
(b) पिता
(c) ससुर
(d) बहन
(e) इनमें से कोई नहीं