Latest Hindi Banking jobs   »   ‘All You Need is the Plan,...

‘All You Need is the Plan, the Road Map, and the Courage to Press on to Your Destination.’ says Abhishek Srivastava | IBPS PO (Union Bank of India)- 31

'All You Need is the Plan, the Road Map, and the Courage to Press on to Your Destination.' says Abhishek Srivastava | IBPS PO (Union Bank of India)- 31 | Latest Hindi Banking jobs_2.1
मैं मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 2015 का स्नातक हूं. मुझे एक ऐसे संगठन में कैंपस प्लेसमेंट मिला जहाँ मैंने लगभग 1.5 साल तक काम किया. सरकारी क्षेत्र के प्रति मेरा झुकाव खासकर बैंकिंग उद्योग ने मुझे आईबीपीएस परीक्षा की तैयारी के लिए प्रोत्साहित किया. मैंने खुद को आईबीपीएस की तैयारी में तल्लीन कर लिया था, लेकिन अच्छी अध्ययन सामग्री की तलाश में मुझे बहुत समय लगा. मैंने कई किताबों का पालन किया लेकिन उत्पादन उतना नहीं था जितना मुझे चाहिए था. एक दिन मैंने YouTube पर “Approximation” खोजा और मुझे ADDA247 मिला जहाँ पर सुमित सर ने बहुत ही जटिल प्रश्नों को हल करने के लिए आसान तरीके बताये थे. मैंने तभी Adda247 की सदस्यता ली मैं इनके कंटेंट से काफी प्रभावित हुआ.
अब आईबीपीएस के लिए अधिसूचना वर्ष 2017-2018 के लिए जारी की जा चुकी थी. मैंने ADDA BANK PRIME टेस्ट सीरीज खरीदी और मोक टेस्ट देना आरंभ किये. शुरुआत में मुझे कठिनाइयों का सामना करना पड़ा लेकन फिर मैंने समय प्रबंधन करना सीख लिया और में IBPS RRB PO और IBPS RRB Clerk के लिए उपस्थित हुआ और भगवान् की कृपा से मैंने दोनों परीक्षाओं में सफलता प्राप्त की. यह समय असली परीक्षा का सामना करने का था अर्थात मुख्य परीक्षा. मेरे पास मुश्किल से इस परीक्षा की तैयारी के लिए एक महीने का समय शेष था. मैंने GA अनुभाग को अधिक प्राथमिकता दी और अन्य विषयों पर अधिक ध्यान नहीं दे पाया जिसके कारण में मुख्य परीक्षा में असफल रहा.
यह आईबीपीएस पीओ और क्लर्क 2017-2018 के लिए फिर से समय था, मुझे फिर से प्राथमिक परीक्षा में सफलता प्राप्त हुई लेकिन इस बार मैंने अलग तरह से योजन बनाई थी. मैंने मुख्य परीक्षा के मोक्स दिए और सभी खण्डों का विश्लेषण किया. मैंने IBPS PO Mains में सफलता प्राप्त की लेकिन में जानता था कि मेरे प्रयास बहुत ही कम हैं. मैं इंटरव्यू के लिए उपस्थित हुआ और मैंने उसमें अच्छे अंक प्राप्त किये लेकिन 1 अप्रैल को परिणाम के दिन मैं अंतिम चयन प्राप्त नहीं कर पाया. इसके बाद में बहुत ही निराश था. लेकिन कुछ दिन बाद मैंने फिरसे तैयारी शुरू की जिसमें मुझे बहुत मजा आने लगा क्योंकि मेरे पास एक नियमित कार्यक्रम था. The Hindu Editorial show, the BBM show by Kush sir, Radhey ki Reasoning, Anchal Ma’am English classes, और Sumit Sir’s DI ने मेरा बहुत साथ दिया.
अब यह 2018-2019 भर्ती वर्ष था. जिन परीक्षाओं में मैं उपस्थित हुआ वे निम्नलिखित हैं:
SBI PO – out my less  margin
SBI CLERK- out in mains
NIACL Assistant – reached till Language proficiency test but missed in merit list
IBPS RRB PO – out in mains
IBPS RRB CLERK – got final selection in Gramin Bank of Aryavart
IBPS CLERK – did not appeared for mains
IBPS PO 2018-2019 वह था जिसपे मेरी आँखे गड़ी थीं. मैंने प्राथमिक परीक्षा में सफलता प्राप्त की लेकिन मैं इस बार जानता था की मुझे मुख्य परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त करने हैं ताकि में अंतिम चयन प्राप्त कर सकूँ तो मैंने Bank prime test series, Bankersadda द्वारा आयोजित Sunday challenges, Adda app पर विभिन्न प्रश्नोत्तरी, और सामन्य ज्ञान खंड के ‘ब्रह्मास्त्र’ अर्थात  GA Power Capsule बहुत ही अच्छे तरीके से लाभ उठाया.
परीक्षा का स्तर कठिन था लेकिन मेरे अनुभव और सटीकता ने मुझे एक बार फिर से आगे बढ़ने में मदद की. इंटरव्यू के लिए मैंने Adda247 द्वारा क्रैकर e-book का अध्यन किया. मेरा इंटरव्यू अत्यधिक पेशेवर और इस बार मैंने अपना सबसे बेहतर प्रदर्शन किया. स्कोरकार्ड जारी किये गए सामन्य श्रेणी के लिए कट ऑफ 74.5/225 थी और मैंने 87/225 अंक प्राप्त किये अर्थात 12.5 अंक अधिक. 1 अप्रैल 2019 मेरे लिए बहुत ही यादगार दिन बन गया. यह एक सपना था जो उस दिन सच हुआ था. मुझे मेरी पहली प्राथमिकता दी गई अर्थात परिवक्षाधीन अधिकारी के रूप में UNION BANK of INDIA.
मैं व्यावहारिक परीक्षा के लिए BANKERSADDA का आभारी हूं जो वास्तविक परीक्षा के बराबर थी. मैं इस से बेहतर कुछ नहीं ढूंढ सकता था. मैं अपने माता-पिता के अंतहीन समर्थन के लिए, मेरे भाई अमर हमेशा मुझे प्रोत्साहित करने के लिए, मेरे सबसे अच्छे दोस्त निखिल और अतीन ने मुझे हमेशा खुश करने के लिए बहुत ही आभारी हूं. अतुल का विशेष धन्यवाद जो कि तैयारी के चरण के दौरान मेरे साथी थे. अंत में, मैं यह कहकर निष्कर्ष निकालना चाहूंगा “आप सभी की जरूरत है, योजना, रोड मैप, और अपने गंतव्य पर पहुचने का साहस है.”

आप एक आकांक्षी से एक विजेता बन गए हैं, यह समय अपने ज्ञान को आगे बढ़ाने और अन्य उम्मीदवारों के मार्गदर्शन में उनकी मदद करते हुए बताने का है कि  आपकी यात्रा कैसी थी? किससे आपको मदद मिली? आप किस पर विश्वास करते हैं? Adda247 और बैंकरसडा ने आपकी कैसे मदद की ?? 


हम आपकी यात्रा का वीडियो और आपकी सफलता की कहानी bankersadda.com और हमारे फेसबुक पेजों पर पोस्ट करेंगे। इस तरह, आप दूसरों को उनके भविष्य की आकांक्षा के लिए प्रेरित कर सकते हैं !!


Register to Attend the Felicitation Function: http://bit.ly/Felicitation_Function_Registration

      'All You Need is the Plan, the Road Map, and the Courage to Press on to Your Destination.' says Abhishek Srivastava | IBPS PO (Union Bank of India)- 31 | Latest Hindi Banking jobs_3.1      'All You Need is the Plan, the Road Map, and the Courage to Press on to Your Destination.' says Abhishek Srivastava | IBPS PO (Union Bank of India)- 31 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
'All You Need is the Plan, the Road Map, and the Courage to Press on to Your Destination.' says Abhishek Srivastava | IBPS PO (Union Bank of India)- 31 | Latest Hindi Banking jobs_5.1