Latest Hindi Banking jobs   »   RBI Assistant Prelims 2020 परीक्षा के...

RBI Assistant Prelims 2020 परीक्षा के लिए शुभकामनाएं

RBI Assistant Prelims 2020 परीक्षा के लिए शुभकामनाएं | Latest Hindi Banking jobs_2.1

RBI Assistant Prelims 2020: RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 14 और 15 फरवरी को होने वाला है, हमें उम्मीद है कि आपने अपनी परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली होगी और परीक्षा में बैठने के लिए तैयार होंगें. भारतीय रिजर्व बैंक देश का  प्रतिष्ठित बैंक है जिसे  बैंकों का बैंक भी कहा जाता है. इसमें नौकरी करना बैंकिंग उम्मीदवारों का सपना होता है. अगर आपने भी RBI बैंक में जॉब करने का सपना देखा है तो तैयार हो जाइये अपना बेस्ट देने के लिए.
इस आखरी समय में आपको अब कुछ नया  नहीं शुरू करना चाहिए बल्कि जो अभी तक पढ़ा है उसी का रिवीजन करना चाहिए. किसी भी तरह का  तनाव न ले भरोसा  रखें की आपने तैयारी पूरी कर ली है और आप अपना बेस्ट देने के लिए तैयार हैं. कल की परीक्षा की टेंशन न ले  और अच्छी नींद लें. परीक्षा से पहले कम से कम 6 से 8 घंटे की पूरी नीद लें. RBI Assistant Mains 2020 परीक्षा का यह पहला चरण है. अगर आप असिस्टेंट के रूप में RBI में चयनित होना चाहते हैं तो बिना किसी चिंता के अपना बेस्ट दें.
सफलता और असफलता का बिना विचार किये पूर्ण समर्पण से प्रयास करने वाले लोग अपना लक्ष्य  हमेशा प्राप्त करते हैं
हमें उम्मीद है कि आपने अपना  RBI Assistant Mains 2020 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लिया होगा. अगर नहीं किया है तो अभी डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लें. ध्यान रखें कि एडमिट कार्ड और पहचान पत्र के बिना आपको परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी. समय से पहले परीक्षा हॉल पहुँचे जिससे अंतिम समय में आपको किसी भी तरह की परेशानी से न जूझना पड़े. 


यह भी पढ़ें:

Preparing for RBI Assistant Mains? Fill this form to get free Study Material

TOPICS: