Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO Prelims All India...

IBPS RRB PO Prelims All India Mock Test in Hindi : 9 सितम्बर, रिजल्ट और कट ऑफ

IBPS RRB PO Prelims All India Mock Test in Hindi : 9 सितम्बर, रिजल्ट और कट ऑफ | Latest Hindi Banking jobs_2.1

All India Mock Test For IBPS RRB PO Prelims exam 2020 on 9th September- Check Result & Cut Off

जैसे कि आप सभी जानते हैं IBPS RRB PO Admit card 2020 जारी कर दिए गए हैं और 12 और 13 सितम्बर 2020 को IBPS RRB PO 2020 परीक्षा का आयोजन होने वाला है. अब आपके पास बस कुछ ही दिन बचे हैं. इस समय आपकी प्रैक्टिस कितनी important है, हम यह समझते हैं. इसीलिए आपकी मदद के लिए हमने आज IBPS RRB PO Prelims All India Mock का आयोजन किया था. जिससे उम्मीदवार वास्तविक परीक्षा से पहले उसका अनुभव प्राप्त कर सके और खुद को तैयार कर सके. 

 हम उम्मीद करते हैं कि IBPS RRB PO Prelims All India Mock को आप सभी ने अच्छे से पूरी तैयारी के साथ attempt किया होगा और कई उम्मीदवारों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया होगा. इस समय आप बेसब्री से   IBPS RRB PO 2020  All India Mock result का इंतज़ार कर रहें होंगे. तो और अधिक इंतज़ार कराये बिना हम यहाँ आज  5 सितम्बर 2020 को आयोजन IBPS RRB PO Prelims  All India Mock का रिजल्ट और कट ऑफ जारी कर रहे हैं. 



यह कट-ऑफ और रिजल्ट adda247  के expert द्वारा  कई कारकों जैसे कठिनाई स्तर, छात्रों द्वारा किए गए औसत प्रयास,  को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है. आप अपने प्रदर्शन का विश्लेषण इस  कट-ऑफ की मदद से कर सकते हैं. All India IBPS RRB PO Prelims Prelims Mock Test Result & Cut off 2020 की जाँच आप नीचे कर सकते हैं. यहाँ Overall cut-off के साथ  Sectional  cut-off भी उपलब्ध कराई गई है. 

All India Mock Test For IBPS RRB PO Prelims exam 2020 on 9th September: Cut-off

यहाँ सेक्शनल कट ऑफ के साथ overall cut off दी गई है.

Subject Sectional Cut-off
Reasoning Ability 16.25
Quantitative Aptitude 17
Overall  63.75


कृपया ध्यान दें कि वास्तविक IBPS RRB PO परीक्षा में राज्यवार कट-ऑफ होगी और इसलिए हमने पूरे देश में सभी प्रतियोगिता स्तर को देखते हुए इस कट-ऑफ को तैयार किया है. यह आपके राज्य से पिछले वर्ष के कट ऑफ के आधार पर 2-3 मार्क्स कम या ज्यादा कर सकते हैं.



यदि आपने सफलता प्राप्त की है और इस कट-ऑफ को क्रैक किया है तो आपकी प्रिपरेशन सही दिशा में चल रही है. और अगर नहीं क्रैक कर पाए हैं तो निराश होने की जरुरत नहीं. यह आपकी कमियों को समझने के लिए था, अपने प्रदर्शन का विश्लेषण करें और जहाँ कमी रह गई है उसमें सुधार करें. आपके पास जो 1-2 दिन का समय है उसका लाभ उठायें और वास्तविक परीक्षा के लिए खुद को तैयार करें. 

Register here to receive study material and regular updates for IBPS RRB 2020 Exam 

Check the Study material which will help you to prepare for IBPS RRB PO Prelims exam, These study materials are designed by our experts as per exam standards.

IBPS RRB PO Prelims All India Mock Test in Hindi : 9 सितम्बर, रिजल्ट और कट ऑफ | Latest Hindi Banking jobs_3.1


IBPS RRB PO Prelims All India Mock Test in Hindi : 9 सितम्बर, रिजल्ट और कट ऑफ | Latest Hindi Banking jobs_4.1