All India Mock for LIC ADO Mains 2023 (1st-2nd April)
जैसा कि आप सभी जानते हैं LIC ADO मेन्स परीक्षा (LIC ADO Mains exam) 23 अप्रैल 2023 को आयोजित होने वाली है और हमें उम्मीद है कि उम्मीदवारों इस समय अपनी तैयारी में लगे होंगे. इसीलिए उम्मीदवारों की तैयारी में मदद करने के लिए हमने 1 और 2 अप्रैल को LIC ADO मेन्स परीक्षा 2023 (LIC ADO Mains exam 2023) के लिए ऑल इंडिया मॉक किया था जिसे हजारों उम्मीदवारों ने अपनी तैयारी को टेस्ट करने के लिए एटेम्पट किया था हालाँकि कुछ उम्मीदवार इसे एटेम्पट नही कर पायें थे. इसलिए आज हम इस आर्टिकल में LIC ADO मेन्स परीक्षा 2023 (LIC ADO Mains exam 2023) के लिए ऑल इंडिया मॉक PDF प्रदान कर रहे हैं जिससे एटेम्पट करने वाले उम्मीद विश्लेषण और बाकी उम्मीदवार बिना उत्तर देखें प्रश्नों को हल करने अपनी तैयारी का स्तर देख सकते हैं.
Schedule of All India Mock for LIC ADO Mains 2023 (1st-2nd April)
All India Mock Publish Time: 1st April – 12 pm
All India Mock Submission Time: 2nd April – 11.55 pm
All India Mock Result Publishing Time: 3rd April – 11 am
All India Mock PDF: 5th April
All India Mock for LIC ADO Mains 2023 (1st-2nd April): Register Now
एलआईसी एडीओ मेन्स 2023 के लिए ऑल इंडिया मॉक के लिए पंजीकरण लिंक नीचे दिया गया है-
All India Mock for LIC ADO Mains 2023 (1st-2nd April): Download PDF | |
All India Mock for LIC ADO Mains 2023 | Download PDF |
Guidelines to Attempt the All India Mock for LIC ADO Mains 2023
- ऑल इंडिया मॉक एटेम्पट करने का उम्मीदवारों को केवल एक ही मौका होगा, और एक बार परीक्षा शुरू होने के बाद उसे रोकने या फिर से शुरू करने का कोई विकल्प नहीं है.
- ऑल इंडिया मॉक को निर्धारित समय में पूरा करना अनिवार्य है क्योंकि टाइमर चलता रहेगा, भले ही आप परीक्षा से बाहर हो जाएं या रोक दें.
- समय सीमा से पहले ऑल इंडिया मॉक को समाप्त करना महत्वपूर्ण है क्योंकि परीक्षण दिए गए समय पर स्वतः ही रुक जाएगा।
- मॉक के दौरान परेशानी से बचने के लिए, आपके पास भरोसेमंद और सुरक्षित इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए.