All India Mock for IBPS RRB PO Prelims 2023 (15-16 July)
वे उम्मीदवार जिन्होंने IBPS RRB PO परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे परीक्षा में सफल होने के लिए कड़ी मेहनत के साथ तैयारी कर रहे होंगे क्योंकि यह एक बड़ा अच्छा अवसर है banking sector में जॉब पाने का. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित मॉक का प्रयास करते रहे क्योंकि मॉक से उनकी गति बढ़ेगी, उनकी सटीकता में सुधार होगा और परीक्षा में दिखाई देने वाले इंटरफ़ेस में ही मॉक का प्रयास करने के लिए उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा. इसलिए Adda247 2 दिन 15 और 16 जुलाई 2023 को IBPS RRB PO प्रीलिम्स 2023 (IBPS RRB PO Prelims 2023) परीक्षा के लिए ऑल इंडिया मॉक आयोजित करने जा रहा है, ताकि आप अपनी तैयारी को और भी बेहतर कर सके.
Schedule of All India Mock for IBPS RRB PO Prelims 2023
All India Mock Publish Time: 15 July – 12 pm
All India Mock Submission Time: 16 July – 11.55 pm
All India Mock Result Publishing Time: 17 July – 12 pm
All India Mock for IBPS RRB PO Prelims 2023 (15-16 July): Attempt Now
आईबीपीएस आरआरबी पीओ प्रीलिम्स के लिए ऑल इंडिया मॉक एटेम्पट करने का सीधा लिंक नीचे दिया गया है-
All India Mock for IBPS RRB PO Prelims 2023 (15-16 July): Attempt Now | |
All India Mock for IBPS RRB PO Prelims 2023 | Attempt Now |
Guidelines for Attempting the All India Mock for IBPS RRB PO 2023
1. Only 1 Attempt: प्रत्येक उम्मीदवार के पास अखिल भारतीय मॉक के लिए केवल 1 अटेम्प्ट है और यदि परीक्षा शुरू हो जाती है तो इसे रोका या फिर से शुरू नहीं किया जा सकता है।
2. Submit the Mock in One Go: यदि आप ऑल इंडिया मॉक को बंद करते हैं या उसे पॉज करते हैं तो टाइमर तब भी चलता रहेगा, इसलिए ध्यान रखें कि आप अपना मॉक एक ही बार में पूरा कर लें।
3. Complete the Mock before the Deadline: दी गई समय सीमा पर ऑल इंडिया मॉक को रोक दिया जाएगा।
4. Better Internet Connection: बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी रखें ताकि आपका मॉक बाधित न हो सके।