जैसा कि हम सभी जानते हैं कि IBPS क्लर्क मेन्स की परीक्षा 28 फ़रवरी, 2021 को आयोजित की जानी है, जिसके लिए अब बस कुछ ही दिन बचें हैं. वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने प्रीलिम्स परीक्षा qualify की थी, अब वे सभी मेंस की परीक्षा देने के लिए eligible हैं. बैंकिंग क्षेत्र में जॉब पाने का सपना देखने वाले स्टूडेंट्स लिए अब ये लास्ट स्टेप्स बचा है, जिसे पूरा कर उन्हें सीधा Document वैरीफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा है. bankersadda आपके इसी सपने को साकार करने में आपकी मदद करने के लिए लाया है IBPS क्लर्क मेन्स परीक्षा 2021 के लिए All India Mock Test, जो 25 फरवरी 2021 को आयोजित किया जाएगा. इस टेस्ट को देने से आपको यह बेनिफिट मिलेगा कि आप मेन्स परीक्षा से पहले अपने performance को चेक कर सकेंगे और इसमें समय रहते Improvement भी कर सकेंगे. उम्मीदवार All India Mock टेस्ट एटेम्पट के लिए रजिस्टर करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर अभी Click करें.
Click here to Register for IBPS Clerk Mains 2021 All India Mock Test on 25th Feb
IBPS ने क्लर्क के पदों के लिए 2557+ वेकन्सी निकाली थी। इन पदों के लिए परीक्षा दो चरणों यानि, पहले प्रीलिम्स तथा दूसरा मेंस में आयोजित की जनि है। इसका पहला चरण प्रीलिम्स परीक्षा नवम्बर, 2020 में आयोजित की जा चुकी है और अब इसके दुसरे चरण यानि मेंस परीक्षा की बारी है। जिन उम्मीदवारों का मेंस क्लियर हो जाएगा, उन्हें वैरीफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। IBPS क्लर्क मेंस परीक्षा में 4 सेक्शन आते हैं, जिनके कुल अंक 200 और जिसके लिए स्टूडेंट्स को कुल 160 मिनट का समय मिलता है। all India mock एटेम्पट करने के लिए इस आर्टिकल में दिए गए Link पर Click करके रजिस्टर करें, जो 25 फरवरी 2021 की सुबह 11 बजे लाइव होगा.
Also Check: Revision Strategy for Reasoning Ability of IBPS Clerk Mains Exam 2021
IBPS क्लर्क मेन्स परीक्षा पैटर्न 2021:
S.No. | Name of Tests(Objective | No. of Questions | Maximum Marks | Duration |
---|---|---|---|---|
1 | Reasoning Ability & Computer Aptitude | 50 | 60 | 45 minutes |
2 | English Language | 40 | 40 | 35 minutes |
3 | Quantitative Aptitude | 50 | 50 | 45 minutes |
4 | General/ Financial Awareness | 50 | 50 | 35 minutes |
Total | 190 | 200 | 160 minutes |