Latest Hindi Banking jobs   »   All The Best For RBI Grade...

All The Best For RBI Grade B Phase II Examination 2017

प्रिय पाठको,

All The Best For RBI Grade B Phase II Examination 2017 | Latest Hindi Banking jobs_2.1
RBI Mains 2017 परीक्षा में केवल एक दिन शेष है. आप में से बहुत से छात्र इस परीक्षा का इंतज़ार कर रहे होंगे. कल आप अपने आप को अपने सपने के एक कदम ओर करीब पायेंगें.
यह ऐसा अवसर है जिसमे आपको भरता के केन्द्रीय बैंक में काम करने का मौका मिलेगा !!

अपने आप को तनाव से दूर रखे और नई चीजों को सिखने का प्रयास न करें. अपने आप को शांत रखे  और अपनी मेहनत पर विश्वास रखें. यह व्यर्थ नहीं जायेगा. अपना आत्म-विश्वास बनाये रखे और अपने साथियों के साथ कल की रणनीति के बारे में चर्चा करें. सभी के पास अपनी-अपनी रणनीतियां होती है. याद रखें एक फूल हमेशा खिलने के लिए दूसरे फूल से प्रतिस्पर्धा नहीं करता है, वह बस खिलता है. आपने बेहद मेहनत की है. और यह जरुर आपको फल देगी.


यदि परीक्षा मुश्किल होती है तो यह सभी छात्रों के लिए ही मुश्किल होगी. यदि यह आसान होगी तो भी यह सभी छात्रों के लिए होगी. आप अपने प्रदर्शन के लिए स्वयं ही उत्तरदायी है. यदि आप संशय रखेंगें तो आपको ही समस्या होगी.

आत्म-विश्वास रखे आप परीक्षा में जरुर अच्छा प्रदर्शन करेंगें. और एक सबसे जरुरी बात भी ध्यान रखें गलत उत्तर के कारण आपको नकारात्मक अंकन का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए धैर्य के साथ अपने प्रश्नों का उत्तर सटीकता से दीजिये. आज आप पूरा आराम कीजिये और कल अपने सेंटर पर समय से पहुचने का प्रयास कीजिये और किसी भी प्रकार का कोई तनाव मत लीजिये. और याद रखियें


आप ने दूसरो को प्रभावित करने के लिए ही जन्म लिया है.

Bankersadda and ADDA247 wish all the students appearing in tomorrow’s examination Good Luck.
All The Best For RBI Grade B Phase II Examination 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1
CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

All The Best For RBI Grade B Phase II Examination 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1