GA Questions Asked in Three Phases of RRB NTPC Exam :RRB NTPC के पहले चरण का आयोजन 28 दिसंबर 2020 से 12 फरवरी 2021 तक सफलतापूर्वक किया जा चुका है। साथ ही RRB NTPC परीक्षा का चौथा चरण 15 फरवरी 2021 से 3 मार्च 2021 तक सफलतापूर्वक आयोजित किया जाना हैं। रेलवे भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन करने हेतु रेलवे RRB NTPC CBT परीक्षा आयोजित कर रहा है। ADDA247 हमेशा आपको दैनिक आधार पर जारी परीक्षाओं का समग्र विश्लेषण प्रदान करता है। परीक्षा का तीन चरण पूरा हो गया है और अब हम इन परीक्षा के सामान्य जागरूकता खंड में पूछे गए प्रश्नों को लेकर आये हैं।
Click here to check RRB NTPC All Shifts Exam Analysis
RRB NTPC CBT चरण -1,2 और 3 में सामान्य जागरूकता अनुभाग में कौन-कौन से प्रश्न पूछे गए हैं?
फेज-4 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को इन प्रश्नों से परिचित होना चाहिए, क्योंकि इससे आरआरबी द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्नों के प्रकार को जानने में मदद मिलेगी। अब, हम आपको सामान्य जागरूकता प्रश्न प्रदान कर रहे हैं जो आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 1 परीक्षा के तीनों चरण में पूछे गए थे।
RRB NTPC परीक्षा के तीनों फेज की परीक्षा में पूछे गए 1000 से अधिक सामान्य जागरूकता के प्रश्न और उत्तर का PDF
GA Questions Asked in Three Phases of RRB NTPC Exam: Free PDF | With Solution | 1000 + Questions(in English)
आप इन्हें भी देख सकते हैं:-
- RRB NTPC परीक्षा (28 दिसंबर-13 जनवरी) में पूछे गए सभी सामान्य जागरूकता के प्रश्न, PDF अभी डाउनलोड करें
- RRB NTPC Syllabus in Hindi 2021 (आरआरबी एनटीपीसी सिलेबस 2020) : CBT 1 और CBT 2 का Detailed Syllabus
- RRB NTPC Previous Year Papers: RRB NTPC के गत वर्षों के पेपर Download PDF, Exam Pattern
- आरआरबी एनटीपीसी सैलरी (RRB NTPC POST-WISE SALARY 2021)