IBPS RRB PO Prelims Memory Based Mock Tests: जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आज से IBPS RRB PO प्रीलिम्स परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं, पहली और दूसरी शिफ्ट भी पूरी हो चुकी हैं, और हमारी पूरी टीम लगातार Exam देकर आ रहे स्टूडेंट्स से सम्पर्क कर रही है और सारी जानकारी आप तक पहुंचा रही है कि किस शिफ्ट का लेवल कैसा रहा, किस किस टाइप के प्रश्न आ रहे हैं, आपने कितने Attempt रहे? और हम इन reviews और IBPS RRB PO Prelims Exam analysis के बेसिस पर आपके लिए हमारे experts ने तैयार किया है एक mock test, जो especially उन candidates के काम आने वाला है, जो IBPS RRB PO प्रीलिम्स 2020 की अगली शिफ्ट्स में बैठने वाले हैं. Mock test और live discussion का यह पैक आपके लिए बहुत हेल्पफुल रहेगा, जिससे आप परीक्षा से एक दिन पहले अपनी पूरी तैयारी को देख सकेंगे या कुछ ऐसे टॉपिक्स अच्छे से कवर कर सकेंगे जिन्हें इन परिक्षाओं में बार बार पूछा जा रहा है.आपको इस मौके का लाभ जरूर उठाना चाहिये, ताकि आपकी सक्सेस के चांस और भी बढ़ जायें. जो कैंडिडेट IBPS RRB क्लर्क परीक्षा में बैठने जा रहे हैं, उन्हें भी इस mock test और live discussion को ज़रूर देख लेना चाहिए, ताकि ज्यादातर syllabus और exam pattern, PO की परीक्षा जैसा ही होता है.
IBPS RRB PO Prelims Memory Based Mock Tests & Live Discussion
यह लाइव Discussion आज यानी 12 सितम्बर 2020 को शाम 7:00 बजे से लेकर रात 10:00 बजे तक चलेगा. ख़ास तौर पर वे candidates, जिनका exam कल होना है, उन्हें इस live discussion में जरूर भाग लेना चाहिये, क्योंकि, हो सकता है ऐसे हो प्रश्न आपके exam में भी आया जाएँ.
Click on the direct link to purchase the course;
IBPS RRB PO Prelims Memory Based Mock Tests & Live Discussion
क्या-क्या होगा इस कोर्स में (What’s inside the course )?
यह कोर्स 12 सितंबर 2020 को आयोजित परीक्षा के अनुसार मैथ्स और रीजनिंग (Maths and Reasoning) विषयों को कवर करेगा जो अंग्रेजी और हिंदी भाषा में होगा। इस कोर्स की वैलिडिटी 1 महीने है और आज के बैच के लाइव वीडियो 48 घंटों के भीतर अपलोड किए जाएंगे।
- 1 Full Length मॉक टेस्ट (12 सितंबर 2020 परीक्षा के आधार पर)
- इंटरैक्टिव लाइव डिस्कशन
- Expert Faculties द्वारा Counseling Sessions.
- quick Revision के लिए रिकॉर्ड किए गए वीडियो 24/7 उपलब्ध हैं।
- experts के साथ Solve करें Unlimited doubts.
- how to attempt the exam पर स्ट्रेटेजी सेशन.
- experts से तैयारी के टिप्स प्राप्त लें और टाइम मैनेजमेंट सीखें।
Register with Adda247 for IBPS RRB Mains Preparation 2020