Latest Hindi Banking jobs   »   ADDA KA DANGAL Episode 8 Reasoning...

ADDA KA DANGAL Episode 8 Reasoning Questions with Solutions

Click here to watch Episode 8


Q1. नीचे दिए कथन में
से, निम्न में से कौन सा कथन निष्कर्ष के रूप में माना जा सकता है यदि उस कथन को
कथन के रूप में विचारा नहीं जाता है. वह कथन ही आपका उत्तर होगा:
(a) कुछ सेब आलू है
(b) कुछ आलू अंगूर है.
(c) सभी अंगूर सेब है.
(d) सभी आम सेब है.

Q2. 48 : 122
: : 168 : ?
(a) 215
(b) 225
(c) 290
(d) 292
Q3. एक निश्चित कोड में DEAR को  81361 लिखा गया है और LIVE को 441729 लिखा गया है. तो इसी प्रकार KIND को किस प्रकार लिखा जायेगा
(a) 202318
(b) 119144
(c) 400324
(d) 403406
Q4. 24 : 42
: : 71 : ?
(a) 91
(b) 52
(c) 72
(d) 18
Q5. यदि कथन ‘K=M<Q≤B,
Y>L>Z<X=C, Y<X≤N<K’
है. तो निम्नलिखित में से कौन सा निष्कर्ष कथन का अनुसरण करता है?
(a)
B>M<C
(b) Y>K≤B
(c)
Q<N>Y
(d)B>X
<Q
Q6. विषम ज्ञात कीजिये:
(a) UZDGI
(b) JOSVX
(c) RWACE
(d) FKORT
Q7.एक महिला की ओर केन्द्रित करते हुए, राज कहता है
कि, “वह मेरे दादा के एकलौते पुत्र की बहन की पुत्री की पुत्री है”. वह महिला राज
से किस प्रकार सम्बंधित है
?
(a) बहन
(b) भांजी/भतीजी
(c) कजिन
(d) निर्धारित नहीं किया जा
सकता
Q8. 5, 13,
31, 69, 147, ?
(a) 305
(b) 308
(c) 304
(d) 307
Q9. 11 अक्षरों का वह शब्द कौन सा
है
_ _ _ _ _ _
_ _ _ _ _?
यदि शुरुआत के वर्ण एक बैंक का नाम दर्शाते है   और मध्य
में कुछ अक्षर कार का नाम दर्शाते है और अंतिम कुछ वर्ण यातायात के साधन को
दर्शाते है
?
(a) इस तरह का कोई शब्द नहीं है
(b) Fedrershipe
(c) Citizenship
(d) Bankerspace
Q10. 8, 15,
42, ?, 580, 2915
(a) 142
(b) 141
(c) 158
(d) 402
Q11. नीचे दिए कथन में
से, निम्न में से कौन सा कथन निष्कर्ष के रूप में माना जा सकता है यदि उस कथन को
कथन के रूप में विचारा नहीं जाता है. वह कथन ही आपका उत्तर होगा:
(a) कुछ मैगज़ीन आर्टिकल है.
(b) सभी मैगज़ीन  बुक्स है.
(c)कुछ बुक आर्टिकल है.
(e) सभी पेपर मैगज़ीन है.
Q12. निम्नलिखित में से एक का
चयन कीजिये जोकि बाकि तीन से भिन्न हो
.
(a) 41-72
(b) 12-30
(c) 51-42
(d) 11-20
Q13. एक निश्चित कोड में  ‘JARGONIZING’ को ‘QJVFPMMSMCK’ लिखा गया है. तो ‘INFORMATION’  को इस प्रकार किस
तरह लिखा जायेगा
?
(a)
TRSOJTNTMWC
(b)
TRJSONTTMWC
(c)
TRJSONCWMTT
(d)
TTMWCTRJSON
Q14. विषम संख्या ज्ञात कीजिये.
(a) 7-84
(b) 6-108
(c) 5-75
(d) 3-99
Q15. निम्नलिखित में से कौन सा प्रतिक प्रश्नवाचक चिन्ह(?) के स्थान पर समीकरण में
प्रयुक्त होगा, यदि समीकरण
P >A निश्चित रूप से सत्य है और समीकरण T < L निश्चित रूप से असत्य है,
बनाने के क्रम में
?
P
≥ L > X ? A ≥ N ? M = T
(a) =, ≥                                         
(b) दोनों(c) और (d)
(c) ≥, <                                         
(d) =, ≤
Q16. यदि तीन दिन पहले पिछले दिन शुक्रवार था. तो दो
दिन बाद अगले दिन कौन सा दिन होगा
?
(a) शुक्रवार
(b) शनिवार
(c) वीरवार
(d) मंगलवार
Q17.शब्द  BEAUTIFUL में कौन से वर्णों के युग्म का सम्बन्ध उसी
प्रकार सामान है जैसे अंग्रेजी वर्णमाला में
EA के युग्म का है?
(a) IB                            
(b) LF
(c) IE                            
(d) FL
Q18. किसी वर्ष में, विश्व पर्यावरण दिवस शुक्रवार को मनाया गया है. उसी वर्ष(समान वर्ष में) बाल
दिवस_________ दिन मनाया जायेगा
?
(a) शुक्रवार
(b) मंगलवार
(c) शनिवार
(d) बुधवार
Q19. निम्नलिखित वर्ण श्रंखला में कौन सा पद अगला
होगा
?
C H L O Q X S O L J D I M P R W R N K ?
(a)
J                               
(b)
H
(c)
I                               
(d)
F
Q20. Dormant : Inactive : : Imbecile : ?
(a) Astute
(b) Cunning
(c) Stupid

            (d) Ludicrous

ADDA KA DANGAL Episode 8 Reasoning Questions with Solutions | Latest Hindi Banking jobs_3.1


ADDA KA DANGAL Episode 8 Reasoning Questions with Solutions | Latest Hindi Banking jobs_4.1 ADDA KA DANGAL Episode 8 Reasoning Questions with Solutions | Latest Hindi Banking jobs_5.1
ADDA KA DANGAL Episode 8 Reasoning Questions with Solutions | Latest Hindi Banking jobs_6.1