Latest Hindi Banking jobs   »   Happy Teacher’s Day 2020 : शिक्षक...

Happy Teacher’s Day 2020 : शिक्षक दिवस 2020 पर शुभकामनायें

Happy Teacher's Day 2020 : शिक्षक दिवस 2020 पर शुभकामनायें | Latest Hindi Banking jobs_2.1


Happy Teachers’ Day 2020:भारत में हर साल, 5 सितंबर को शिक्षक(Teachers Day 2020) दिवस के रूप में मनाया जाता है. Teachers’ Day  को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Dr. Sarvepalli Radhakrishnan) के जन्मदिन के अवसर पर मनाया जाता है. जो  देश के पूर्व राष्ट्रपति, विद्वान, दार्शनिक और भारत रत्न से सम्मानित थे. डॉ. राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर 1888 को हुआ था. यह दिन उन सभी शिक्षकों को धन्यवाद देने के लिए मनाया जाता है जो हमारे युवाओं के भविष्य को संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. जीवन में शिक्षकों का बहुत महत्त्व है ऐसे में उनके महत्त्व कोक देखते हुए हर साल   शिक्षक दिवस मनाया जाता है. यह एक माध्यम है जिससे शिक्षकों का आभार किया जा सके और शुक्रिया कहा जा सके. पहला शिक्षक दिवस 5 सितंबर 1962 को मनाया गया था. 

यह भी पढ़ें –

What is the significance of Teacher’s Day : शिक्षक दिवस का महत्व

1962 में, डॉ. राधाकृष्णन स्वतंत्र भारत के दूसरे राष्ट्रपति(second President of Independent India) बने. डॉ. राधाकृष्णन के छात्रों ने उनके जन्मदिन को एक विशेष दिन के रूप में मनाने की अनुमति देने के लिए उनसे संपर्क किया. वह इस बात को लेकर आश्चर्यचकित और खुश थे, कि उसके शिक्षक नहीं होने के बाद भी उसके छात्रों ने उसका सम्मान किया. इसलिए उन्होंने उनका जन्मदिवस न मना कर इस दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने का अनुरोध किया. तब से हर साल, 5 सितंबर को देश में शिक्षकों के योगदान को ध्यान में रखते हुए शिक्षक दिवस मनाया जाता है. शिक्षक दिवस स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में अलग-अलग तरीकों से मनाते हैं. इस दिन स्टूडेंट्स प्रदर्शनी लगाते हैं और शिक्षकों को गिफ्ट देते हैं. 

Happy Teacher’s Day 2020 : शिक्षक दिवस 2020 पर शुभकामनायें 

2020 तक, हम चारों ओर COVID-19 महामारी का सामना कर रहे हैं, इसलिए मार्च 2020 से स्कूल और कॉलेज बंद हैं. हालांकि इस महामारी से शिक्षकों के उत्साह पर कोई असर नहीं पड़ता है और वे बिना किसी शिकायत के वर्चुअल क्लास ले रहे हैं. जाहिर है शिक्षकों और छात्रों को समारोह, खुशियाँ और गतिविधियाँ याद आ रही होंगी. यह वर्ष इसे वस्तुतः मनाने और वर्चुअल शुभकामनाएँ भेजने का है. आप अपने मार्गदर्शक और अपने शिक्षक के प्राप्ति  कितने आभारी हैं. जीवन में वो प्रत्येक व्यक्ति आपके लिए शिक्षक है जिसने आपको जीवन के मार्ग में आगे बढ़ने के लिए कुछ भी सिखाया है. सभी का आभार आपको करना चाहिए. 

Bank eBook Plus Pack (12 Months)

Intersting facts to know about Shri. Radhakrishnan : तथ्य

  • Dr. Radhakrishnan  भारत के पहले उपराष्ट्रपति और स्वतंत्र भारत के दूसरे राष्ट्रपति थे.
  • डॉ. राधाकृष्णन 1936 से 1952 तक ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में Eastern Religion and Ethics में अध्यक्ष रखने वाले पहले भारतीय थे.
  • 1948 में डॉ. राधाकृष्णन यूनेस्को कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष थे, जिसका नेतृत्व भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन के लिए किया था. उन्होंने अपने करियर के दौरान भारतीय प्रतिनिधिमंडल में भी काम किया था.
  • 1954 में, डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन(Dr Sarvepalli Radhakrishnan) को Bharat Ratna सम्मान, देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान(country’s highest civilian honour) मिला. 
  • उन्होंने मैसूर विश्वविद्यालय और कलकत्ता विश्वविद्यालय में अध्यापक रह चुके थे.
  • पंडित जवाहरलाल नेहरू ने डॉ। राधाकृष्णन के बारे में कहा: “उन्होंने कई क्षमताओं में अपने देश की सेवा की है,” लेकिन सबसे बढ़कर, वह एक अद्भुत शिक्षक हैं, जिनके बारे में हम सभी ने बहुत कुछ सीखा है और सीखेंगे “
  • डॉ. राधाकृष्णन ने अपने जीवनकाल में कई उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल कीं और उन्हें कई सम्मान भी दिए गए.
  • उनकी पहली पुस्तक द रवींद्रनाथ टैगोर दर्शन थी जो 1917 में प्रकाशित हुई थी.

Bank Maha Pack Subscription (12 Months)

Happy Teacher's Day 2020 : शिक्षक दिवस 2020 पर शुभकामनायें | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Happy Teacher's Day 2020 : शिक्षक दिवस 2020 पर शुभकामनायें | Latest Hindi Banking jobs_4.1