TOPIC: Practice Set
Q1. दूध और पानी के मिश्रण में 75% दूध है। यदि 8 लीटर मिश्रण निकाल लिया जाए और 7 लीटर दूध मिला दिया जाए, तो दूध का पानी से अनुपात 7:2 हो जाता है। प्रारंभ में मिश्रण की मात्रा ज्ञात कीजिए।
(a) 75 लीटर
(b) 64 लीटर
(c) 68 लीटर
(d) 56 लीटर
(e) 40 लीटर
Q2. 45 लड़कियों की एक कक्षा का औसत वजन 53 किग्रा है। बाद में पता चला कि दो लड़कियों का वजन 45 किग्रा और 52 किग्रा के बजाय 49 किग्रा और 57 किग्रा पढ़ा गया था। कक्षा का वास्तविक औसत वजन ज्ञात कीजिए।
(a) 54 किग्रा
(b) 53.40 किग्रा
(c) 50.6 किग्रा
(d) 52.80 किग्रा
(e) 51.5 किग्रा
Q3. शांत जल में नाव की गति का धारा की गति से अनुपात 11:1 है। यदि नाव धारा के प्रतिकूल 220 किमी की दूरी तय करने में शांत जल में समान दूरी तय करने में लिए गये समय से 1 घंटा अधिक लेती है। तो शांत जल में नाव की गति ज्ञात कीजिए।
(a) 22 किमी/घंटा
(b) 18 किमी/घंटा
(c) 15 किमी/घंटा
(d) 20 किमी/घंटा
(e) 25 किमी/घंटा
Q4. एक दुकानदार एक वस्तु को 10% लाभ पर बेचने के स्थान पर वस्तु को क्रय मूल्य से 30% अधिक अंकित करता है और 10% की छूट देता है। इस प्रक्रिया में उसे 56 रुपये अधिक लाभ प्राप्त होता है। वस्तु का क्रय मूल्य ज्ञात कीजिए।
(a) 400 रुपये
(b) 1000 रुपये
(c) 800 रुपये
(d) 600 रुपये
(e) 500 रुपये
Q5. शब्द ‘INTICINCO’ को कितने प्रकार से लिखा जा सकता है ताकि ‘T’ हमेशा अंत में आए।
(a) 720
(b) 1680
(c) 5040
(d) 1024
(e) 210
Directions (6 – 10): इनमें से प्रत्येक प्रश्न में एक संख्या श्रृंखला दी गई है। प्रत्येक श्रृंखला में केवल एक संख्या गलत है। वह गलत संख्या ज्ञात कीजिए।
Q6. 96, 48, 144, 36, 180, 45, 210
(a)45
(b)48
(c)144
(d)210
(e)36
Q7. 250, 251, 260, 285, 334, 415, 526
(a)285
(b)260
(c)415
(d)250
(e)526
Q8. 6, 18, 40, 46, 100, 210, 432
(a)210
(b)18
(c)100
(d)6
(e)46
Q9. 1, 2, 7, 26, 111, 594, 3675
(a)2
(b)3675
(c)594
(d)111
(e)7
Q10. 20, 34, 51, 70, 93, 122, 153
(a) 34
(b) 153
(c) 51
(d) 20
(e) 93
Directions (1-15): What should come in place of question mark (?) in the following questions?
Q11. 60% of 960 – 170% of 300 = 660% of ?
(a) 110
(b) 15
(c) 1
(d) 100
(e) 10
Q12. 4351+ 797 – 548 – ? = 4007
(a) 539
(b) 593
(c) 629
(d) 683
(e) 573


Q15. ? × 11.3 ÷ 56.5 =19.5÷1.5
(a) 25
(b) 65
(c) 45
(d) 15
(e) 75
Solutions








IBPS RRB Clerk Pre 2025 Memory Based Pap...
आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क परीक्षा विश्लेषण ...
IBPS RRB Clerk Exam Analysis 2025 (All D...


