Topic – Blood Relation, Syllogism
Direction (1-5): निम्न जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्त्तर दीजिए :
तीन पीढ़ियों वाले एक परिवार में नौ सदस्य J, T, U, C, M, Q, E, S, और G हैं. इनमें 3 विवाहित युगल है और केवल चार महिलाएं हैं. J, Q का पटेर्नल अंकल है. U की केवल दो सन्तान हैं. S , M की पुत्रवधू है और M, T का दामाद है. C, M से विवाहित है. E और G, C के पुत्र हैं. E विवाहित नहीं है. T, S के ससुर का ससुर है. T, U से विवाहित है.
Q1. निम्न में से कौन Q का पिता है ?
(a) T
(b) U
(c) G
(d) S
(e) M
Q2. G, T से किस प्रकार सम्बन्धित है?
(a) ग्रैंडसन
(b) पुत्री
(c) पुत्रवधू
(d) बहन
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. निम्न में से कौन सा U के सन्दर्भ में सत्य है?
(a) U, Q की आंट है
(b) M , U की पुत्री है
(c) J , U की बहन है
(d) S , U का ग्रैंडसन है
(e) कोई सत्य नहीं है
Q4. S, T के दामाद से किस प्रकार सम्बन्धित है?
(a) पिता
(b) पुत्रवधू
(c) पुत्र
(d) सिस्टर इन लॉ
(e) पत्नी
Q5. M की सिस्टर इन लॉ, J से किस प्रकार सम्बन्धित है?
(a) दामाद
(b) नेफ्यू
(c) नीस
(d) पुत्रवधू
(e) सिस्टर-इन-लॉ
Directions (6-10): प्रत्येक प्रश्नों में कुछ कथन और उन पर आधारित कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भलें ही वह सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हो। निष्कर्षों का पढ़िए और निर्णय लीजिए कि दिए गए निष्कर्षों में कौन-सा दिए गए कथनों का अनुसरण करता है।
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं।
Q6. कथन:
कुछ रेफरेंस, रिव्यु है
कुछ रिव्यु, लीडर हैं
केवल कुछ लीडर, मनी हैं
निष्कर्ष:
I: सभी लीडर, मनी हो सकते हैं
II: कुछ रिव्यु के मनी होने की सम्भावना है
Q7. कथन:
कोई रेम, रोम नहीं है
सभी रेम, मेंगो है
सभी रोम, एप्पल है
निष्कर्ष:
I. कुछ मेंगो, एप्पल नहीं हैं
II. कुछ एप्पल, मेंगो नहीं हैं
Q8. कथन:
केवल कुछ वृत्त, त्रिभुज हैं
कोई त्रिभुज, वर्ग नहीं है
कुछ वर्ग, षटकोण है
निष्कर्ष:
I: सभी वृत्त, त्रिभुज हो सकते हैं
II: कुछ वर्ग, वृत्त हैं
Q9. कथन:
सभी बैंक, कोर्ट हैं
सभी कोर्ट, लीगल हैं
कुछ लीगल, ईगल हैं
निष्कर्ष:
I. कुछ बैंक, लीगल हैं
II. कुछ ईगल, कोर्ट हैं
Q10. कथन:
सभी कोल, पेट्रोल हैं
कुछ पेट्रोल, डीजल हैं
सभी डीजल, बाइक हैं
निष्कर्ष:
I. कुछ पेट्रोल, बाइक नहीं हैं
II. सभी पेट्रोल, बाइक हैं
Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रश्नों में कुछ कथन दिए गये हैं जिनके नीचे कुछ निष्कर्ष हैं. आपको दिए गए कथनों को सत्य मन्ना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों. सभी निष्कर्षों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और निर्धारित कीजिये कि कौन सा निष्कर्ष दिए गए कथनों का अनुसरण करता है.
Q11. कथन: केवल हैप्पी, सैड हैं.
केवल कुछ एंगर, हैप्पी हैं.
कोई एंगर, हेट नहीं है.
निष्कर्ष:
I. सभी एंगर के हैप्पी होने की सम्भावना है.
II. सभी हेट के हैप्पी होने की संभावना है.
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) दोनों I और II अनुसरण करते हैं
(c) केवल II अनुसरण करता है
(d) या तो I या II अनुसरण करता है
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. कथन: सभी ग्रह, पृथ्वी हैं.
सारी पृथ्वी, मंगल है.
केवल कुछ चंद्रमा, मंगल हैं.
निष्कर्ष:
I. सभी चंद्रमा के ग्रह होने की संभावना है.
II. सभी मंगल के चंद्रमा होने की सम्भावना है
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) केवल II अनुसरण करता है
(c) या तो I या II अनुसरण करता है
(d) I और II दोनों अनुसरण करते हैं
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. कथन:
कुछ रिसर्च, साइंस हैं.
सभी साइंस, ह्यूमन हैं.
कोई साइंस, स्पेसीज नहीं है.
निष्कर्ष:
I. कुछ स्पेसीज के रिसर्च होने की सम्भावना है.
II. किसी ह्यूमन के रिसर्च न होने की सम्भावना है.
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) केवल II अनुसरण करता है
(c) या तो I या II अनुसरण करता है
(d) I और II दोनों अनुसरण करते हैं
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. कथन: केवल कुछ जैस्मिन, लोटस हैं.
केवल लोटस, ट्यूलिप हैं.
केवल कुछ लोटस, डेज़ी हैं
निष्कर्ष:
I. सभी डेज़ी, जैस्मिन है.
II. कुछ डेज़ी, जैस्मिन नहीं हैं.
(a) कोई अनुसरण नहीं करता है
(b) केवल I अनुसरण करता है
(c) केवल II अनुसरण करता है
(d) या तो I या II अनुसरण करता है
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. कथन: कोई नदी, महासागर नहीं है.
सभी महासागर, समुंद्र हैं.
कोई समुंद्र, जंगल नहीं है.
निष्कर्ष:
I. कुछ समुंद्र, नदी हैं.
II. सभी जंगल, महासागर हैं.
(a) दोनों I और II अनुसरण करते हैं
(b) कोई अनुसरण नहीं करता है
(c) या तो I या II अनुसरण करता है
(d) केवल II अनुसरण करता है
(e) केवल I अनुसरण करता है
Solutions:







23rd October Daily Current Affairs 2025:...
SBI Clerk Prelims Result 2025: कब आएगा र...
IBPS SO Cut Off 2025 जारी: जानें प्रीलिम...


