Latest Hindi Banking jobs   »   Frequently asked questions of Static Awareness...

Frequently asked questions of Static Awareness | IBPS परीक्षा के लिए स्थैतिक जागरूकता के महत्वपूर्ण प्रश्न

प्रिय पाठकों,

Frequently-asked-questions-of-Static-Awareness-for-IBPS-Exams
आगामी बैंकिंग परीक्षाओ के लिए स्थैतिक जागरूकता प्रश्नोतरी माध्यम से आप आने वाली परीक्षा में इस भाग में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते है.

Q1. शाँगटोंग-कर्चम हाइड्रो-इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट (450 मेगावाट) एक रन-ऑफ-नदी स्कीम, सतलुज नदी पर, किस राज्य के किन्नौर जिले में है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) आंध्र प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश
(e) उत्तर प्रदेश

Q2. हिराकुड बांध निम्न राज्य में से किस में स्थित है?
(a) ओडिशा
(b) गुजरात
(c) महाराष्ट्र
(d) राजस्थान
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q3. 4,620 मेगावाट मुंद्रा थर्मल पावर स्टेशन _______ राज्य के कच्छ जिले में स्थित है और वर्तमान में भारत में दूसरा सबसे बड़ा ताप विद्युत संयंत्र है?
(a) गुजरात
(b) राजस्थान
(c) महाराष्ट्र
(d) उत्तर प्रदेश
(e) तमिलनाडु

Q4. बिहु नृत्य निम्न में से किस राज्य का लोक नृत्य है?
(a) असम
(b) मेघालय
(c) बिहार
(d) पश्चिम बंगाल
(e) त्रिपुरा

Q5. काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान गोलाघाट और नागाँव जिले में निम्नलिखित में से किस राज्य का राष्ट्रीय उद्यान है?
(a) असम
(b) पश्चिम बंगाल
(c) उत्तर प्रदेश
(d) ओडिशा
(e) त्रिपुरा

Q6. अंतर्राष्ट्रीय बैंक पुनर्निर्माण और विकास (आईबीआरडी) एक अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थान है जो मध्य-आय विकासशील देशों को ऋण प्रदान करता है.IBRD की स्थापना कब की गई थी?
(a) 1922
(b) 1935
(c) 1913
(d) 1944
(e) 1960

Q7. उत्तर कोरिया, आधिकारिक तौर पर डेमोक्रेटिक पीपल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया, पूर्वी एशिया में कोरियाई प्रायद्वीप के उत्तरी भाग में एक देश है. उत्तरी कोरिया की राजधानी क्या है?
(a) सीओल
(b) बीजिंग
(c) बैंकाक
(d) टोक्यो
(e) प्योंगयांग

Q8. शिलोंग उत्तर पूर्व भारत का एक पहाड़ी स्थल है और यह किस राज्य की राजधानी है?
(a) Manipur
(b) Tripura
(c) Assam
(d) Meghalaya
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q9. उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो), जिसे उत्तर अटलांटिक गठबंधन भी कहा जाता है, एक अटलांटिक संधि पर आधारित एक अंतरसरकारी सैन्य गठबंधन है जिस पर 4 अप्रैल 1 9 4 9 को हस्ताक्षर किए गए थे. नाटो का मुख्यालय कहाँ है?
(a) न्यू यॉर्क, यूएसए
(b) लंदन, यूके
(c) पेरिस, फ्रांस
(d) टोक्यो, जापान
(e) ब्रुसेल्स, बेल्जियम

Q10. सिंडिकेट बैंक भारत के सबसे पुराने और प्रमुख वाणिज्यिक बैंकों में से एक है. सिंडिकेट बैंक की टैगलाइन क्या है?
(a) A tradition of trust
(b) India’s International Bank
(c) Relationships beyond Banking
(d) Faithful Friendly
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q11. नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है, जो की ______ में स्थित है?
(a) कोलकाता
(b) नई दिल्ली
(c) चेन्नई
(d) पटना
(e) मुंबई

Q12. ऑस्ट्रेलियाई प्रतिभूति एक्सचेंज लिमिटेड को किस नाम से जाना जाता है?
(a) Nifty
(b) Asx
(c) Nikkei
(d) NASDAQ
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q13. ‘Life Devine’ किसके द्वारा लिखी गई पुस्तक है?
(a) एम.के. गांधी
(b) एस राधाकृष्णन
(c) आर. टैगोर
(d) श्री अरबिंदो
(e) पी.एम्. घोष

Q14. बीजगणित का पिता कौन है?
(a) सुश्रुत
(b) डियोफंटस
(c) टिम बैरनर्स – ली
(d) रोनाल्ड फिशर
(e) विनटन कर्फ

Q15. यूनेस्को के मुख्यालय कहां है?
(a) ब्रूसेल्स
(b) वाशिंगटन डी. सी.
(c) न्यूयॉर्क
(d) जिनेवा
(e) पेरिस
                                                                  

Frequently asked questions of Static Awareness | IBPS परीक्षा के लिए स्थैतिक जागरूकता के महत्वपूर्ण प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_4.1