Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Questions for SBI Clerk Exam...

Reasoning Questions for SBI Clerk Exam 2018

प्रिय पाठको,

Reasoning Questions Based on  Puzzle for SBI Clerk
Reasoning Questions for SBI Clerk Prelims Exam 2018
तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.



Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये: 
सात व्यक्ति P, Q, R, S, T, U और V एक सात मंजिला ईमारत के अलग-अलग तल पर रहते है. इस ईमारत में भूतल की संख्या 1 है, और पहले तल की संख्या 2 है और इसी प्रकार सबसे उपर के तल की संख्या 7 है. इनमे से प्रत्येक को अलग-अलग पशु पसंद है अर्थात. बाघ, भालू, भेड़, फॉक्स, हाथी, घोड़े और शेर परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो. 
केवल तीन व्यक्ति P के तल के नीचे रहते है. केवल एक व्यक्ति P और घोडा पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य रहते है. U, भालू पसंद करने वाले व्यक्ति के ठीक नीचे रहता है. वह व्यक्ति जो भालू पसंद करता है, सम संख्या वाले तल पर रहता है. केवल तीन व्यक्ति, घोडा पसंद करने वाले व्यक्ति और भेड़ पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य रहते है. T, R के ठीक उपर रहता है. T, को भेड़ पसंद नहीं है. केवल दो व्यक्ति Q और हाथी पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य रहते है. वह व्यक्ति जो हाथी पसंद करता है, Q तल के नीचे रहता है. वह व्यक्ति जो बाघ पसंद करता है, Q के ठीक उपर या ठीक नीचे नहीं रहता है. S, P के ठीक उपर या ठीक नीचे नहीं रहता है. V को फॉक्स पसंद नहीं है. 
Q1. दी गयी जानकारी के आधार पर V के सन्दर्भ में निम्न में से क्या सत्य है? 
(a) वह व्यक्ति जो भालू को पसंद करता है, V के ठीक नीचे रहता है 
(b) V, 7वें तल पर रहता है 
(c) V, T के ठीक नीचे रहता है 
(d) V सबसे नीचे के तल पर रहता है 
(e) V को घोडा पसंद है  
Q2. निम्नलिखित में से कौन तल संख्या-3 पर रहता है 
(a) वह जो फॉक्स पसदं करता है 
(b) वह व्यक्ति जो हाथी पसंद करता है 
(c) R
(d) V
(e) T
Q3. निम्नलिखित में से कौन T के ठीक उपर रहता है?  
(a) P
(b) Q
(c) S
(d) V
(e) U
Q4. S को निम्न में से कौन सा पशु पसंद है? 
(a) भालू 
(b) घोडा 
(c) भेड़ 
(d) हाथी 
(e) फॉक्स 
Q5.कितने व्यक्ति S और भालू पसंद करने वाले व्यक्ति के तल मध्य रहते है? 
(a) कोई नहीं 
(b) दो 
(c) एक 
(d) तीन से अधिक 
(e) तीन 
Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्नों में एक प्रश्न दिया गया है और उसके नीचे दो कथन संख्या I और II दी गयी है. आपको यह निर्णय करना है कि कथन में दी जा रही सामग्री उत्तर देने के लिए पर्याप्त है. दोनों कथनों का अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
(a) यदि कथन I की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन II की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(b) यदि कथन II की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन I की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(c) यदि कथन I की सामग्री या कथन II की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
(d) यदि कथन I और II दोनों की सामग्री एक साथ प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है. (e) यदि कथन I और II दोनों की सामग्री एक साथ प्रश्नों का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.
Q6. A, B, C, D और E की अलग-अलग लम्बाई है. इनमे से कौन सबसे लम्बा है?
I. E, B से लम्बा है. C, E से लम्बा है परन्तु A से छोटा है.
II. A, C और E से लम्बा है. D सबसे छोटा नहीं है.
Q7. ‘sum’ के लिए क्या कोड प्रयुक्त है?
I. ‘sum of two number’ को – ‘ sa mn ta cq’ और ‘ two third of number’ को ‘ cq ca mn sa’ के रूप में कोडित किया गया है .
II. ‘sum are wind up’ को – ‘la za ta cm’ के रूप में कोडित किया गया है.
Q8. बिंदु ‘Q’ के सन्दर्भ में बिंदु ‘P’ किस दिशा में स्थित है?
I. बिंदु P, बिंदु A के उत्तर-पश्चिम में स्थित है जोकि बिंदु B के पश्चिम में स्थित है. बिंदु Q, बिंदु B के उत्तर में स्थित है .
II. बिंदु Q, बिंदु A के पूर्व में स्थित है जोकि बिंदु B के उत्तर में स्थित है. बिंदु P, बिंदु B के पश्चिम में स्थित है.
Q9. P, Q, R और S एक वृत्त के आकर में केंद्र की ओर मुख करके बैठे है. इनमें से कौन Q के ठीक दायें स्थित है?
I. R, P और S के मध्य बैठा है.
II. S, R के ठीक दायें बैठा है.
Q10. फरवरी की तारीख पर P का विवाह है?
I. P का विवाह फरवरी के अंतिम सप्ताह में निर्धारित है.
II. P का विवाह 28 फरवरी के बाद निर्धारित है.
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
P, Q, R, S, T, V और W डिग्री कॉलेज के सात छात्र है. यह सभी अलग-अलग शहर से सम्बंधित है अर्थात वाराणसी, पुणे, जौनपुर, आगरा, भोपाल, मुंबई और लखनऊ परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो. यह सभी अलग-अलग विषय का अध्ययन करते है अर्थात. अंग्रेजी, विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिकी, गणित, हिंदी और संस्कृत, परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो.
Q का संबंध आगरा से है और वह गणित और भौतिक विज्ञान का अध्ययन नहीं करता है. R, अंग्रेजी का अध्ययन करता है और वह जौनपुर या मुंबई से सम्बंधित नहीं है. T का संबंध भोपाल से है और वह हिंदी का अध्ययन करता है. वह व्यक्ति जो विज्ञान का अध्ययन करता है लखनऊ से सम्बंधित है. S का संबंध वाराणसी से है. W, संस्कृत का अध्ययन करता है. P का संबंध लखनऊ से नहीं है. वह व्यक्ति जो भौतिक विज्ञान का अध्ययन करता है जौनपुर से सम्बंधित है.
Q11. W निम्न में से किस शहर से सम्बंधित है?
(a) आगरा
(b) मुंबई
(c) लखनऊ
(d) पुणे
(e) इनमे से कोई नहीं
Q12. P निम्न में से किस विषय का अध्ययन करता है?
(a) भौतिक विज्ञान 
(b) गणित
(c) अंग्रेजी
(d) रसायन विज्ञान
(e) इनमे से कोई नहीं
Q13. S निम्नलिखित में से किस विषय का अध्ययन करता है?
(a) रसायन विज्ञान 
(b) भौतिक विज्ञान
(c) गणित
(d) सामग्री अपर्याप्त 
(e) इनमे से कोई नहीं
Q14. P, निम्न में से किस शहर से सम्बंधित है?
(a) वाराणसी
(b) आगरा
(c) मुंबई
(d) लखनऊ
(e) जौनपुर
Q15. निम्नलिखित में से कौन छात्र-शहर-विषय का संयोजन सही है?
(a) T–भोपाल¬–गणित
(b) W–आगरा–संस्कृत
(c) Q–आगरा–भौतिक विज्ञान
(d) V–लखनऊ–विज्ञान
(e) V-पुणे – संस्कृत




Reasoning Questions for SBI Clerk Exam 2018 | Latest Hindi Banking jobs_6.1