
TOPIC: Practice Set
Q1. यदि किसी शहर की वर्तमान जनसंख्या 55,566 है, जो 2 वर्ष पहले 35000 थी, तो प्रति वर्ष जनसंख्या वृद्धि की दर ज्ञात कीजिए।
(a) 24%
(b) 25%
(c) 23%
(d) 26%
(e) 22%
Q2 रोनी ने 12000 रुपये में एक साइकिल खरीदी और इसे 20% की हानि पर बेच दिया। उस राशि के साथ उसने एक और साइकिल खरीदी और इसे 30% लाभ पर बेच दिया। उसका कुल लाभ/हानि क्या था?
(a) 720 हानि
(b) 480 हानि
(c) 480 लाभ
(d) 720 लाभ
(e) न लाभ न हानि
Q3. एक राशि पर सीमा साधारण ब्याज दर पर 7 वर्षों में 7% प्रति वर्ष की दर से 1519 रुपये का ब्याज अर्जित करती है। राशि ज्ञात कीजिए।
(a) 3100 Rs.
(b) 3000 Rs.
(c) 2800 Rs.
(d) 3200 Rs.
(e) 3500 Rs.
Q4. एक निश्चित राशि को X, Y और Z के बीच क्रमशः 1: 2: 3 के अनुपात में वितरित किया जाना था। वितरण के समय राशि को 5:4:6 के अनुपात में गलत तरीके से वितरित किया गया जिसके कारण X को 305 रु. अधिक। Z द्वारा प्राप्त वास्तविक राशि ज्ञात कीजिए।
(a) 915 Rs.
(b) 477 Rs.
(c) 610 Rs.
(d) 183 Rs.
(e) 732 Rs.
Q5. महेंद्र नीरज से 12 साल छोटा है। 3 वर्ष पूर्व नीरज की आयु भव्या की वर्तमान आयु की तीन गुनी थी। वर्तमान में महेंद्र की आयु भव्या की आयु की दोगुनी है। नीरज की वर्तमान आयु क्या है?
(a) 18
(b) 30
(c) 27
(d) 9
(e) 15

Direction (11–15): निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान आएगा-
Q11. ?, 46, 71, 87, 96, 100
(a) 8
(b) 12
(c) 9
(d) 10
(e) 11
Q12. 218, 231, 253, 293, 369, ?
(a) 507
(b) 517
(c) 515
(d) 516
(e) 519
Q13. 1308, ?, 324, 160, 78, 37
(a) 652
(b) 762
(c) 682
(d) 672
(e) 632
Q14. 64, 71, 81, 96, ?, 149
(a) 116
(b) 112
(c) 118
(d) 122
(e) 120
Q15. 18, 57, 174, 525, 1578, ?
(a) 4737
(b) 4677
(c) 4697
(d) 4717
(e) 4767







FCI Phase I क्वांट क्विज 2023 - 6th Janu...
SBI Clerk Prelims क्वांट क्विज 2022 : 13...
Quantitative Aptitude Quiz For IBPS PO M...


