Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Questions for SBI PO Prelims...

Reasoning Questions for SBI PO Prelims 2017

Reasoning Questions for SBI PO Prelims 2017 | Latest Hindi Banking jobs_2.1

Directions
(1-5):
निम्नलिखित जानकारी का
सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये
.
एक परिवार के आठ
सदस्य
A, B, C, D,
E, F, G
और H एक आठ मंजिला ईमारत के अलग-अलग तल पर रहते है. इसमें ग्राउंड फ्लोर, पहला तल है और और पहला
फ्लोर, दूसरा तल है और इसी प्रकार ईमारत का सबसे उपर का तल, आठवां तल है
. C, पांचवें तल पर रहता है. केवल एक व्यक्ति, C और D की पुत्री के मध्य रहता है. H एक विषम संख्या वाले तल पर रहता है. केवल एक व्यक्ति H और A के मध्य रहता है. केवल तीन व्यक्ति G और D के मध्य रहते है. D, G के नीचे रहता है. G, सबसे उपर के तल पर नहीं रहता है. B न ही H के ठीक उपर तल पर रहता है और न ही F के ठीक नीचे तल पर रहता है. इस परिवार में तीन पीढ़ी के सदस्य है. इनमे पुरुषो और महिलाओं की संख्या समान है. और इस परिवार में तीन विवाहित दम्पति है. A, B का पुत्र है. B का विवाह H से हुआ है. H, C की माता है. C का विवाह G से हुआ है. E, C का ससुर है. A , H का एकलौता पुत्र है. D, H की  पुत्र-वधू है.
Q1. F, H से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) पुत्री
(b) भांजी/भतीजी
(c) माता
(d) पोती
(e) इनमे से कोई नहीं
Q2. वह व्यक्ति जो तल संख्या 2 पर रहता है, वह G से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) बहन
(b) सिस्टर इन लॉ
(c) भाई
(d) ब्रदर इन लॉ
(e) इनमे से कोई नहीं
Q3. F और B के बीच
कितने व्यक्ति रहते है
?
(a) दो
(b) एक
(c) तीन
(d) चार
(e) इनमे से कोई नहीं
Q4. यदि H का संबंध A से है, और उसी प्रकार D का संबंध B से है. तो उसी प्रकार G किस से सम्बंधित होगा?
(a) A
(b) F
(c) E
(d) B
(e) इनमे से कोई नहीं


Q5. B
का दामाद कौन से तल पर
रहता है
?
(a) छठे
(b) पांचवा
(c) तीसरा
(d) चौथा
(e) पहले
Directions
(6-10):
निम्नलिखित जानकारी का
सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये
.
निम्नलिखित प्रश्न
में
, δ, @, ©, % और * का प्रयोग नीचे दिए गए
अर्थो में किया गया है
:
‘P
© Q’
का अर्थ है ‘P, Q से छोटा नहीं है.’
‘P
% Q’
का अर्थ है
‘P
,
Q से न ही छोटा है और न ही
बराबर है
.’
‘P
* Q’
का अर्थ है
‘P
,
Q से न ही बड़ा है न ही बराबर
है
.’
‘P
δ Q’
का अर्थ है
‘P
,
Q से बड़ा नहीं है.’
‘P
@ Q’
का अर्थ है
‘P
,
Q न ही बड़ा है न ही छोटा है.’
अब,
निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में कथन को सत्य मानना है, और दिए गये तीन
विकल्पों
I,
II,
और
III में से कौन सा निष्कर्ष निश्चित
रूप से सत्य है और आपके उत्तर के अनुसार है
.
Q6. कथन: A
δB, B%C, D@C, E%D.
निष्कर्ष :
I. A%E
II. B*E
III.D δA
(a)  I सत्य है
(b) III सत्य है
(c) सभी सत्य है
(d) या तो I या II सत्य है
(e) कोई भी सत्य नहीं है
Q7. कथन: A*B, B@C, C ©D, D δE
निष्कर्ष
I. E%D
II. E@D
III. C%A
(a) I और II सत्य है
(b)या तो  I या II और III सत्य है
(c) II, III सत्य है
(d) सभी सत्य है
(e) इनमे से कोई नहीं
Q8. कथन: F
©G, G%H, H@I, J*I
निष्कर्ष
I. F%J
II. G%J
III. F*H
(a) कोई भी सत्य नहीं है
(b) केवल II सत्य है
(c) केवल I और II सत्य है
(d) केवल III सत्य है
(e) इनमे से कोई नहीं
Q9. कथन: J*K, K
δ L, M%L, M ©N
निष्कर्ष
I. J ©N
II. K ©N
III. M%J
(a) कोई भी सत्य नहीं है
(b) केवल I सत्य है
(c) केवल II सत्य है
(d) केवल III सत्य है
(e) इनमे से कोई नहीं
Q10. कथन: T
δ U, U ©V, V@W, W*X
निष्कर्ष
I. T%V
II. W@U                                      
III. X%V
(a) कोई भी सत्य नहीं है
(b) केवल I सत्य है
(c) केवल II सत्य है
(d) केवल III सत्य है
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions
(11-13):
निम्नलिखित जानकारी का
सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये
:
एक परिवार के दस सदस्य A, B, C, D, E, F, G, H, I और J है. इस परिवार में तीन पीढ़ी के सदस्य है. इस परिवार में तीन विवाहित दम्पति है. B, G के भाई H की एकलौती बहन है. G और J विवाहित दम्पति है. A, J की माता है. D, J का भाई है. C, G का ससुर है. I, B की माता है. F, J का ससुर है. E, G का पुत्र है.
Q11. G,
D से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) भाई
(b)ब्रदर इन लॉ
(c) कजिन
(d) पिता
(e) पति
Q12. I, E
से किस प्रकार सम्बंधित है
?
(a) दादा
(b) बहन
(c) दादी
(d) माता
(e) भाई
Q13. B, E
से किस प्रकार सम्बंधित है
?
(a) आंटी
(b) अंकल
(c) पति या पत्नी
(d) कजिन
(e) भांजी/भतीजी
Directions
(14-15):
निम्नलिखित जानकारी का
सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये
:
P, Q, R, S, T, U, V, W, X
और Y एक परिवार के दस सदस्य है. P का विवाह Y से हुआ है. Q, X की पुत्री है. Y और X  भाई है. T, Q की बहन है. U, P की सास है. X, V का पुत्र है. R, T की माता है. S, R का पुत्र है. W, Y की सास है.
Q14. Y, T से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) अंकल
(b) आंटी
(c) पिता
(d) माता
(e) भाई
Q15. V, Q
से किस प्रकार सम्बंधित है
?
(a) दादा
(b) बहन
(c) दादी
(d) माता

(e) भाई 


CRACK SBI PO 2017


More than 250 Candidates were selected in SBI PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in SBI PO last year opted for Adda247 Online Test Series.


Reasoning Questions for SBI PO Prelims 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1