Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Questions Based on Number Series...

Reasoning Questions Based on Number Series for SBI Clerk(Hindi)

प्रिय पाठको,

Reasoning Questions Based on Number Series for SBI Clerk
Reasoning Questions for SBI Clerk Prelims Exam 2018
तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.

Directions (1-5): निम्नलिखित प्रश्न नीचे दिए गए पांच तीन अंको की संख्या पर आधारित है:
369 717 922 625 434
Q1. यदि सभी संख्याओ को बायें से दायें अवरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है तो निम्न में से कौन दायें अंत से दूसरी संख्या के पहले और अंतिम अंक का गुणनफल होगा?
(a) 16
(b) 30
(c) 27
(d) 49
(e) 18
Q2. यदि प्रत्येक संख्या के पहले और तीसरे अंक को आपस में बदल दिया जाता है, तो इस प्रकार गठित की गयी संख्या में तीसरी सबसे छोटी संख्या के पहले और दुसरे अंक का योग कितना होगा?
(a) 13
(b) 15
(c) 9
(d) 11
(e) 7
Q3. यदि प्रत्येक संख्या में विषम अंक से एक घटाया जाता है और प्रत्येक संख्या के सम अंक में एक जोड़ा जाता है, तो इस प्रकार गठित की गयी संख्यायो में सबसे बड़ी संख्या के तीसरे और पहले अंक के बीच का अंतर कितना है?
(a) शून्य
(b) 6
(c) 4
(d) 2
(e) 5
Q4. यदि सबसे बड़ी संख्या के पहले अंक को, दूसरी सबसे छोटी संख्या के तीसरे अंक से विभाजित किया जाता है तो परिणामस्वरूप क्या प्राप्त होगा?
(a) 0.5
(b) 1
(c) 2
(d) 2.2
(e) 2.25
Q5. यदि प्रत्येक संख्या में सभी अंको को अवरोही क्रम में बायें से दायें व्यवस्थित किया जाता है तो निम्नलिखित में से कौन सी संख्या दूसरी सबसे छोटी होगी?
(a) 369
(b) 717
(c) 922
(d) 625
(e) 434
Directions (6-8): निम्नलिखित प्रश्न नीचे दी गयी पांच तीन-अंको की संख्या पर आधारित है 
716 374 723 875 475
Q6. यदि प्रत्येक संख्या में पहले और दुसरे अंक के स्थान को आपस में बदल दिया जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन सी संख्या दूसरी सबसे छोटी संख्या होगी?
(a) 716
(b) 374
(c) 723
(d) 875
(e) 475
Q7. उपरोक्त दी गयी पांच संख्याओ में सबसे बड़ी संख्या के मध्य अंक और सबसे छोटी संख्या के सबसे छोटे अंक का गुणनफल क्या है?
(a) 21
(b) 34
(c) 28
(d) 25
(e) 20
Q8. यदि उपरोक्त दी गयी प्रत्येक संख्या में पहले और तीसरे अंक के स्थान को आपस में बदल दिया जाता है तो इस प्रकार गठित की गयी संख्याओ में दूसरी सबसे छोटी संख्या का मध्य अंक क्या होगा?
(a) 1
(b) 2
(c) 7
(d) 9
(e) 6
Q9. यदि संख्या  3856490271 में, पहले और  दूसरे अंक का स्थान आपस में  बदल दिया जाए, तीसरे और चौथे अंक का स्थान आपस में  बदल दिया जाए और इसी प्रकार नौवें  दसवें अंक तक स्थान बदले जाएँ. तो निम्नलिखित में  कौन सा अंक बाएं छोर से पांचवा होगा? 
(a) 6
(b) 4
(c) 9
(d) 0 
(e) इनमे से कोई नहीं
Q10. यदि संख्या  783219   के अंकों को बढ़ते क्रम में व्यवस्थित किया जाए, तो कितने अंक पुन: व्यवस्था के बाद उसी स्थान पर रहेंगे जिस स्थान पर वे पहले थे?
(a) कोई नहीं 
(b) एक
(c) दो 
(d) तीन
(e) तीन से अधिक
Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रश्न दिए गए संख्याओ के सेट पर आधारित है.
437   592   472   791   817
Q11. यदि प्रत्येक संख्या के मध्य अंक से ‘1’ घटाया जाता है और फिर संख्याओ को आरोही क्रम में बायें से दायें व्यवस्थित किया जाता है तो कौन सी संख्या बायें से दूसरी होगी?
(a) 437
(b) 592
(c) 472
(d) 791
(e) 817
Q12. यदि प्रत्येक संख्या में, पहले और तीसरी संख्या के स्थान को आपस में बदल दिया जाता है तो कौन सी संख्या सबसे छोटी होगी?
(a) 791
(b) 592
(c) 472
(d) 437
(e) 817
Q13. यदि प्रत्येक संख्या में पहले और दुसरे अंक के स्थान को आपस में बदल दिया जाता है तो निम्न में से कौन सी संख्या तीसरी सबसे छोटी संख्या होगी?
(a) 437
(b) 592
(c) 437
(d) 791
(e) 472
Q14. यदि सभी संख्याओं को बायें से दायें बढ़ते क्रम में व्यवस्थित किया जाए तो दूसरी सबसे बड़ी संख्या के तीसरे अंक और तीसरी सबसे बड़ी संख्या के दूसरे अंक के मध्य  में कितना अंतर है?
(a) 1
(b) 2
(c) 4
(d) 5
(e) 8
Q15. यदि प्रत्येक संख्या में पहले अंक को तीसरे अंक से बदल दिया जाता है, दुसरे अंक को पहले अंक से बदल दिया जाता है और तीसरे अंक को दुसरे अंक से बदल दिया जाता है तो निम्न में से कौन सबसे छोटी संख्या होगी?
(a) 437
(b) 597
(c) 472
(d) 791
(e) 817
Reasoning Questions Based on Number Series for SBI Clerk(Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_6.1