Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions in Hindi for...

Current Affairs Questions in Hindi for RBI Assistant and IBPS Clerk Mains 2017: 29th November 2017

प्रिय पाठको,
Current-Affairs-Questions

द हिंदू पर आधारित कर्रेंट अफेयर्स के प्रश्न

Current Affairs 2017.  की दुनिया में आपका स्वागत है. क्योंकि IBPS  की परीक्षा पास है, RBI Assistant and IBPS Clerk के लिए Current Affairs on a daily basis सभी आयामों को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि आप परीक्षा में अच्छा कर सकें. ये current affairs current न्यूज़ पर आधारित है. आइये अभ्यास करें. 

Q1. 2022 तक देश के कितने पिछड़े जिलों के तेजी से परिवर्तन के लिए एक प्रमुख नीतिगत पहल की शुरुआत के लिए वरिष्ठ स्तर के सरकारी अधिकारी, अतिरिक्त सचिव और संयुक्त सचिव के पद पर, प्रत्येक जिले के लिए ‘प्रभारी’ अधिकारी के रूप में नामित किए गए हैं. की है.
(a) 150
(b) 115
(c) 100
(d) 120
(e) 110


Q2. किस शहर में प्रतिष्ठित तीसरे ट्रम्प टॉवर में 140 अल्ट्रा-लक्जरी अपार्टमेंट शामिल हैं, और इसके डेवलपर्स को उम्मीद है कि वे इस परियोजना से लगभग 700 करोड़ रुपये की बिक्री कर सकेंगे?
(a) बंगलोर
(b) कोलकाता
(c) मुंबई
(d) दिल्ली
(e) चंडीगढ़

Q3. भारतीय ऑनलाइन भुगतान फर्म बिलडेस्क के स्वामित्व वाले हतियो इनोवेशन ने बिटकॉइन और बिटकॉइन कैश के व्यापार की पेशकश के लिए क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज का शुभारंभ किया है.इस क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज का क्या नाम है?
(a) HitBTC
(b) क्राकें
(c) बिटनेक्स
(d) कॉइनओम
(e) क़ुओइन

Q4. बैंक ऑफ बड़ौदा की टैगलाइन क्या है?
(a) One Family One Bank
(b) Where Service Is A Way Of Life
(c) A Premier Public Sector Bank, Prosperity for all
(d) India’s International Bank
(e) Trusted Family Bank

Q5. केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण को 1965 में रक्षा मंत्रालय द्वारा स्थापित IDSA के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है. IDSA में ‘A’ का क्या अर्थ है?
(a) Adaptability
(b) Action
(c) Analysis
(d) Association
(e) Assemblage

Q6. एगॉन लाइफ इंश्योरेंस ने किसे प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्ति करने की घोषणा की है?
(a) वीके शर्मा
(b) उषा संगवान
(c) नितिन श्रीवास्तव
(d) उषा पाल
(e) विनीत अरोड़ा

Q7. _____________ ने सत्र के अंत में आबू धाबी ग्रां प्री को पोल स्थिति से जीता, अपनी मर्सिडीज टीम के साथी लुईस हैमिल्टन को हराकर फॉर्मूला वन के सीज़न का समापन जीत के साथ किया है.
(a) लुईस हैमिल्टन
(b) वाल्टेरी बोटास
(c) जॉर्ज रसेल
(d) पास्कल वेहर्लिन
(e) सेबस्टियन वेट्टेल

Q8. भारतीय दल ने ___________ में बीडब्ल्यूएफ पैरा बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप में  10 पदक हांसिल किये जिनमें दो स्वर्ण पदक हैं.  
(a) दक्षिण कोरिया
(b) स्विटज़रलैंड
(c) यूनाइटेड किंगडम
(d) जर्मनी
(e) ऑस्ट्रेलिया

Q9. गोरगान, ईरान में ______ को पराजित करने के बाद भारतीय महिला कबड्डी टीम को एशियाई चैंपियनो का ताज पहनाया गया है.
(a) जापान
(b) पाकिस्तान
(c) दक्षिण कोरिया
(d) ईरान
(e) बांग्लादेश

Q10. पारुल परमार किस खेल से संबंधित है?
(a) भारोत्तोलन
(b) गोल्फ़
(c) बैडमिंटन
(d) निशानेबाज़ी
(e) मुक्केबाज़ी

Q11. ऐक्सिस थिएटर में प्लैनेट हॉलीवुड कैसीनो-रिजॉर्ट में लास वेगास स्ट्रिप पर हाल ही में किसे मिस यूनिवर्स 2017 का ताज पहनाया गया है?
(a) डेमी-लेई नेल-पीटर्स
(b) डेनिस फ्रेंको
(c) लौरा गोंजालेज
(d) डेवीना बेनेट
(e) निकोलेटा टॉडोरोवा

Q12. राज्य चलित ऋणदाता बैंक ऑफ बड़ौदा ने डिजिटल सप्लाई चेन फाइनेंस सॉल्यूशन पेश किया है,निम्नलिखित में से किस के ग्राहकों के लिए कार्यशील पूंजी ऋण के अवसरों में तेजी लाना है.
(i) लघु उद्यम
(ii) मध्यम उद्यमों
(iii) बड़ी कंपनियों

(a) केवल (i)और(ii)
(b) केवल (i)
(c) केवल (iii)
(d) उपरोक्त सभी
(e) इनमे से कोई नहीं

Q13. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य में ________ उत्पादन को बढ़ाने के लिए एक योजना शुरू की .हैजिसमें ‘डेयरी एंड एलीइड फार्मिंग प्रैक्टिस के माध्यम से किसान आय के दोहरीकरण’ पर एक कार्यशाला का उद्घाटन किया गया था.
(a) दूध
(b) अंडे
(c) दूध के उत्पाद
(d) पशुओं का चारा
(e) मछली

Q14. कोरिया पर्यटन संगठन (KTO) के कार्यकारी उपाध्यक्ष मिन हांग मिन ने पर्यटन मंत्रालय के संयुक्त सचिव सुमन बिल्ला ने किस राज्य में कोरिया की समृद्ध कला, संस्कृति और विरासत के प्रदर्शन के साथ दो दिवसीय कोरिया महोत्सव का उद्घाटन किया है?
(a) दिल्ली
(b) पंजाब
(c) हरियाणा
(d) मध्य प्रदेश
(e) आंध्र प्रदेश

Q15. गोवा के पणजी में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया में 3D श्रेणी में दुनिया की पहली संस्कृत 3D फिल्म रिलीज़ की गयी जिसकी कहानी केरल, कुडीयाट्टम की पारंपरिक कला पर आधारित है.इस फिल्म का क्या नाम है?
(a) महालिंगम
(b) एन्थिरण
(c) देवांग
(d) कटारी वीरा
(e) अनुरक्तिः

Q16. ज्योति गुलिया और अबकुशीता बोरो किस खेल से संबंधित हैं?
(a) भारोत्तोलन
(b) शॉटपुट
(c) कुश्ती
(d) मुक्केबाज़ी
(e) हॉकी

Q17.अंतर्राष्ट्रीय सैन्य खेल परिषद (CISM) के 7 वें अंतर्राष्ट्रीय सैन्य खेलों का आयोजन किस देश में होगा.
(a) रूस
(b) भारत
(c) अमेरीका
(d) जापान
(e) चीन

Q18. सरकार की घोषणा के अनुसार कौन 15 वें वित्त आयोग (एफसी) के अध्यक्ष होंगे और केंद्र और राज्यों के बीच करों के वितरण की अनुशंसा करेंगे.
(a) एनकेपी साल्वे
(b) डॉ विजय एल केलकर
(c) एनके सिंह
(d) डॉ. वाई.वी. रेड्डी
(e) ए.एम खुसरो

Q19. गगन, ईरान में आयोजित एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप 2017 के पुरुष वर्ग में, कौन सा देश विजेता बना है? 
(a) जापान
(b) थाईलैंड
(c) पाकिस्तान
(d) भारत
(e) बांग्लादेश

Q20. किस शहर में ग्लोबल उद्यमिता शिखर सम्मेलन (GES) का पहला दक्षिण-एशियाई संस्करण,  संयुक्त राज्य अमेरिका की सरकार के साथ साझेदारी में नीती आयन द्वारा आयोजित किया जा रहा है?
(a) हैदराबाद
(b) मुंबई
(c) भोपाल
(d) दिल्ली
(e) चंडीगढ़


You may also like to Read:

Current Affairs Questions in Hindi for RBI Assistant and IBPS Clerk Mains 2017: 29th November 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1         Current Affairs Questions in Hindi for RBI Assistant and IBPS Clerk Mains 2017: 29th November 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Current Affairs Questions in Hindi for RBI Assistant and IBPS Clerk Mains 2017: 29th November 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1