इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ने आखिरकार IPPB GDS रिजल्ट 2025 को 03 दिसंबर 2025 को आधिकारिक वेबसाइट www.ippbonline.com पर जारी कर दिया है। रिजल्ट इस बार ग्रेजुएशन मेरिट के आधार पर तैयार किया गया है और इसे PDF फॉर्मेट में जारी किया गया है। सभी उम्मीदवार सीधे लिंक के माध्यम से अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं, जहां राज्यवार शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट दी गई है।
348 पदों पर भर्ती और राज्यवार भारी प्रतिस्पर्धा की वजह से छात्र IPPB GDS रिजल्ट 2025 का इंतेजार कर रहे थे. हर राज्य की मेरिट लिस्ट अलग से जारी की गई है, जिससे उम्मीदवार आसानी से अपना नाम और पोस्टिंग लोकेशन चेक कर सकते हैं।
IPPB GDS रिजल्ट 2025 PDF: स्टेट-वाइज मेरिट लिस्ट
इस भर्ती में 348 वैकेंसी थीं और सभी राज्यों के लिए अलग-अलग मार्क्स के हिसाब से मेरिट तैयार की गई है। जारी PDF में उम्मीदवार निम्न डिटेल्स चेक कर सकते हैं:
- उम्मीदवार का नाम
- रजिस्ट्रेशन नंबर
- राज्य/सर्कल
- जेंडर
- प्लेस ऑफ पोस्टिंग
- बैंकिंग आउटलेट आवंटन
राज्यवार लिस्ट देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक से पूरा PDF डाउनलोड करें।
IPPB GDS रिजल्ट 2025 PDF डाउनलोड करें (Direct Link)
बैंकिंग आउटलेट-वाइज प्रोविजनल सेलेक्शन जारी
IPPB ने उम्मीदवारों द्वारा ऑनलाइन आवेदन में दिए गए ग्रेजुएशन प्रतिशत के आधार पर 260 उम्मीदवारों की प्रोविजनल आउटलेट-वाइज लिस्ट भी जारी की है। पोस्टिंग उन्हीं विकल्पों के आधार पर दी गई है जो उम्मीदवारों ने फॉर्म भरते समय चुने थे।
IPPB GDS डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और अपॉइंटमेंट
फाइनल अपॉइंटमेंट के लिए चयनित उम्मीदवारों को अपने–अपने आवंटित IPPB आउटलेट पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। सभी जरूरी निर्देश उम्मीदवारों के रजिस्टर्ड ईमेल ID पर भेजे जाएंगे।
IPPB GDS रिजल्ट 2025 के जारी होते ही छात्रों की प्रतिक्रियाओं हमे मिल रही है। कई उम्मीदवारों ने अपनी स्टेट-वाइज लिस्ट के स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए अपनी सफलता की खुशी जताई, वहीं कई अभ्यर्थी अभी भी अपने नाम खोजने में जुटे हैं। अलग-अलग राज्य की मेरिट में बड़ा अंतर देखने के कारण इस बार की चयन प्रक्रिया काफी चर्चा में है।



DSSSB Result 2025 OUT: विभिन्न पोस्टों क...
Bihar DElEd Result 2025 आउट: डायरेक्ट लि...
Rajasthan Police Result 2025 आउट: PET/PS...


