Directions (1-5):-निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न के बाद दो मात्राएँ I और II दी गयी हैं। दी की गई जानकारी का प्रयोग करके मात्राओं का मान निर्धारित कीजिए तथा नीचे दिए गए निर्देश सेट के अनुसार मात्रा की तुलना कीजिए।
(a) मात्रा I> मात्रा II
(b) मात्रा I≥ मात्रा II
(c) मात्रा I< मात्रा II
(d) मात्रा I≤ मात्रा II
(e) मात्रा I= मात्रा II या कोई सम्बन्ध नहीं
Q1. संख्या क्या है?
मात्रा I: संख्या का 40%, 12 है
मात्रा II: 20 का 50%, संख्या है।
Q2. 30 किमी को तय करने के में लिया गया समय ज्ञात कीजिए।
मात्रा I: बाइक की गति 20 किमी/घंटा है।
मात्रा II: एक कार 30 मिनट में 20 किमी की दूरी तय करती है।
Q3. शहर की वर्तमान जनसंख्या ज्ञात कीजिए।
मात्रा I: प्रत्येक वर्ष जनसंख्या में 10% की वृद्धि होती है तथा पिछले वर्ष यह 10000 थी।
मात्रा II: पुरुषों की जनसंख्या, महिलाओं की जनसंख्या से 30% अधिक है जो 5000 है। (जनसंख्या= पुरुष + महिला)
Q4. मात्रा I: गणित में प्राप्त अंक 90 है जो विज्ञान में प्राप्त अंक से 10% कम है। दोनों विषयों में औसत अंक कितने है?
मात्रा II: 95
Q5. मात्रा I: प्रेम 180000 रु. की वार्षिक आय से प्रति महीने 5000 रु. की बचत करता है। प्रति महीने का व्यय ज्ञात कीजिए।
मात्रा II: राहुल, अपनी आय का कम से कम 60% खर्च करता है तथा प्रति माह 4000 रु. की बचत करता है। उसका मासिक वेतन कितना है?
Directions (6-10): दिए गए प्रश्नों में, दो मात्राएं दी गई हैं, एक को ‘मात्रा I’ के रूप में और दूसरी को ‘मात्रा II’ के रूप में अंकित किया गया है। आपको दोनों मात्राओं के बीच संबंध निर्धारित करना है और उपयुक्त विकल्प का चयन करना है:
Q6. अनुराग और भूमि की आयु का अनुपात 6 : 7 है तथा धर्मेंद्र और एकता की आयु का अनुपात 9 : 5 है। अनुराग, भूमि, धर्मेंद्र और एकता की औसत आयु का चिरू की आयु से अनुपात 9 : 10 है।
मात्रा I- यदि भूमि और धर्मेंद्र की आयु का अनुपात 7:9 है और चिरू की आयु, धर्मेंद्र की आयु से 6 वर्ष कम है, तो चिरू की आयु।
मात्रा II – यदि भूमि और धर्मेंद्र की आयु का अनुपात 7:9 है और चिरू की आयु, धर्मेंद्र की आयु से 6 वर्ष कम है, तो अनुराग और धर्मेंद्र की औसत आयु।
(a) मात्रा I > मात्रा II
(b) मात्रा I < मात्रा II
(c) मात्रा I ≥ मात्रा II
(d) मात्रा I ≤ मात्रा II
(e) मात्रा I = मात्रा II या कोई संबंध नहीं
Q10. विपरीत दिशा में चल रही 240 मीटर और 210 मीटर लंबाई की दो रेलगाड़ियाँ एक दूसरे को 6 सेकंड में पार करती हैं। लंबी रेलगाड़ी और छोटी रेलगाड़ी की चाल के बीच अनुपात 7:8 है और तेज रेलगाड़ी एक प्लेटफॉर्म को 9 सेकंड में पार करती है।
मात्रा I – धीमी रेलगाड़ी द्वारा प्लेटफॉर्म से 60 मीटर लंबे एक पुल को पार करने में लिया गया समय (सेकंड में)।
मात्रा II – 16 सेकंड
(a) मात्रा I > मात्रा II
(b) मात्रा I < मात्रा II
(c) मात्रा I ≥ मात्रा II
(d) मात्रा I ≤ मात्रा II
(e) मात्रा I = मात्रा II या कोई संबंध नहीं
Directions (11-15): दिए गए प्रश्न में, दो मात्राएँ, एक मात्रा I और दूसरी मात्रा II के रूप में दी गयी हैं। आपको दी गयी जानकारी के आधार पर इन मात्राओं का मान निर्धारित करना है तथा तदनुसार मात्राओं की तुलना करनी है। नीचे दिए गए निर्देशों के अनुसार उत्तर का चयन कीजिये।
(a) मात्रा I>मात्रा II
(b) मात्रा I≥मात्रा II
(c) मात्रा I<मात्रा II
(d) मात्रा I≤मात्रा II
(e) मात्रा I=मात्रा II या कोई सम्बन्ध नहीं
Q11. मात्रा I: प्रभास द्वारा कार द्वारा 200 किमी (बिना रुके) की दूरी तय करने में लिया गया समय, जिस कार के माध्यम से वह 10 मिनट के लिए फ्यूल भरवाने के लिए रुकने पर 1 घंटे में 100 किमी की दूरी तय करता है।
मात्रा II: यदि नाव की गति और धारा की गति क्रमशः 7 किमी प्रति घंटा और 3 किमी प्रति घंटा हो, तो नागार्जुन द्वारा धारा के अनुकूल 20 किमी यात्रा में लिया गया समय।
Q12. एक पात्र में 3 लाल तथा 5 नीली गेंदें हैं।
मात्रा I: 1 लाल गेंद तथा 2 नीली गेंदें निकालने की प्रायिकता
मात्रा II: 2 लाल गेंदें तथा 1 नीली गेंद निकालने की प्रायिकता
Q13. कितने प्रकार से 4 लड़के या 5 लड़कियों का चयन किया जा सकता है?
मात्रा I: समूह में 20 व्यक्ति (लड़के तथा लड़कियां केवल) जिनमें से 12 लड़के हैं।
मात्रा I: एक समूह में 10 लड़के तथा 10 लड़कियां हैं।
Q14. मात्रा I: एक 48 सेमी के परिमाप वाले आयत की लम्बाई और चौड़ाई 5:3 अनुपात में है। क्षेत्रफल ज्ञात कीजिये।
मात्रा II: 135
Solutions: