Latest Hindi Banking jobs   »   RRB ALP 2025: Negative Marking से...
Top Performing

RRB ALP 2025: Negative Marking से कैसे बचें? जानिए 7 स्मार्ट टिप्स

RRB ALP (Assistant Loco Pilot) Exam एक टफ कॉम्पिटिशन वाला एग्जाम है जिसमें हर एक नंबर की बहुत वैल्यू होती है। लेकिन कई बार उम्मीदवार negative marking के कारण अपने पक्के नंबर भी खो देते हैं।

RRB ALP में नेगेटिव मार्किंग से बचना मुश्किल नहीं है – बस ज़रूरत है स्मार्ट प्लानिंग, डेली प्रैक्टिस, और सही रणनीति की। हर प्रश्न को ध्यान से पढ़ें, कन्फ्यूजन में आंसर न करें और मजबूत टॉपिक्स पर अच्छी पकड़ बनाएं।

चलिए जानते हैं कुछ स्मार्ट और आसान तरीके, जिनसे आप RRB ALP Exam 2025 में negative marking से बच सकते हैं।

RRB ALP में Negative Marking कैसे होती है?

RRB ALP के CBT 1 और CBT 2 दोनों स्टेज में 1/3 मार्क्स की नेगेटिव मार्किंग होती है। यानी अगर आपने 3 सवाल गलत किए, तो आपके 1 सही उत्तर का फायदा खत्म हो सकता है।

Negative Marking से बचने के लिए 7 असरदार टिप्स:

🔸 Tip 1: अंदाजा लगाना बंद करें

बिना पक्के भरोसे के कोई आंसर न दें। अगर दो ऑप्शन eliminate कर सकते हैं तभी जवाब दें।

🔸 Tip 2: Strong Topics पर पकड़ मजबूत करें

Strong Topic कैसे तैयारी करें?
General Science NCERT से बेसिक समझें
Reasoning रोज़ 2-3 puzzles सॉल्व करें
Maths (Simplification) फॉर्मूले और शॉर्ट ट्रिक्स याद करें

🔸 Tip 3: Mock Tests दें और Analyze करें

हर मॉक टेस्ट के बाद अपनी गलतियों को नोट करें और कमजोर टॉपिक्स पर दोबारा काम करें।

🔸 Tip 4: Time Pressure में शांत रहें

कन्फ्यूजन वाले सवाल बाद में करें, पहले आसान और पक्के सवाल हल करें।

🔸 Tip 5: Elimination Technique अपनाएं

गलत ऑप्शन को हटाकर बाकी में से लॉजिक से सही जवाब चुनें।

🔸 Tip 6: Short Notes और Revision Sheets तैयार रखें

एक दिन पहले सिर्फ वही शॉर्ट नोट्स पढ़ें, इससे रिवीजन तेज़ और फोकस्ड होगा।

🔸 Tip 7: Technical Subjects (CBT-2) को हल्के में न लें

RRB ALP 2025: Negative Marking से कैसे बचें? जानिए 7 स्मार्ट टिप्स | Latest Hindi Banking jobs_3.1

FAQs

RRB ALP परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग कितनी होती है?

RRB ALP परीक्षा में हर गलत उत्तर पर 1/3 अंक काटे जाते हैं.

क्या सभी स्टेज में नेगेटिव मार्किंग लागू होती है?

हां, CBT 1 और CBT 2 दोनों में नेगेटिव मार्किंग होती है।

तुक्का लगाने से कैसे बचें?

अगर आप दो विकल्प हटा सकते हैं और 60-70% तक श्योर हैं, तभी उत्तर दें। वरना सवाल छोड़ना बेहतर है.

TOPICS: