Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions in Hindi for...

Current Affairs Questions in Hindi for IBPS PO and Clerk 2017: 14th November 2017

प्रिय पाठको,

Current-Affairs-Questions

द हिंदू पर आधारित कर्रेंट अफेयर्स के प्रश्न

Current Affairs 2017.  की दुनिया में आपका स्वागत है. क्योंकि IBPS PO and Clerk Mains  की परीक्षा पास है,   IBPS PO and Clerk Mains   के लिए Current Affairs on a daily basis सभी आयामों को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि आप परीक्षा में अच्छा कर सकें. ये current affairs current न्यूज़ पर आधारित है. आइये अभ्यास करें. 

Q1. एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपीईसी) आर्थिक नेताओं की बैठक 2017 का आयोजन _____ में किया गया था.  इस बैठक में संयुक्त राष्ट्र के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जेए-इन और न्यूजीलैंड के प्रधान मंत्री जैकिंडा आर्डन शामिल थे.
(a) पापुआ न्यू गिनी.
(b) सिंगापुर
(c) इंडोनेशिया
(d) फिलीपींस
(e) वियतनाम


Q2. अंतरराष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस पर वार्षिक रूप से __________________ को मनाया जाता है 
(a) 29 अक्टूबर
(b) 20 नवंबर
(c) 29 नवंबर
(d) 14 नवंबर
(e) 20 अक्टूबर

Q3. AIFF के मुताबिक, सर्वोच्च न्यायालय ने भारत के पूर्व मुख्य चुनाव किस एआईएफएफ संविधान तैयार करने के लिए लोकपाल के रूप में नियुक्त किया है, जो भारत सरकार के युवा मामले और खेल मंत्रालय में सचिव के पद पर रह चुके है.
(a) एसआई कुरैशी
(b) वी.एस. संपत
(c) नसीम जैदी
(d) एचएस ब्रम्हा
(e) एमएस गिल

Q4. भारत में भारत-कनाडा के बीच भागीदारी बढ़ाने के लिए कुछ प्रमुख वाणिज्यिक संचालकों पर केंद्रित  चौथे वार्षिक मंत्रिस्तरीय संवाद (AMD) में भाग लेने के लिए कैनेडियन प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व __________ ने किया है.
(a) जस्टिन ट्राउडू
(b) फ्रेंकोइस-फिलिप शैम्पेन
(c) जूली पैएट
(d) पियरे टूड
(e) किम कैंपबेल

Q5. नेपाल के पूर्व प्रधान मंत्री ________________ का काठमांडू, नेपाल में निधन हो गया है.
(a) गीधर बहादुर राजभंदारी
(b) तुलसी गिरि
(c) सूर्य बहादुर थापा
(d) कीर्ति निधि बिस्ता
(e) नागेंद्र प्रसाद रियाल

Q6. मिश्रित मार्शल आर्ट (MMA) फाइटर के रूप में अल्टिमेट फाइटिंग चैम्पियनशिप (यूएफसी) द्वारा चयनित होने वाले भारत में जन्में पहले फाइटर कौन हैं?
(a) जोेश्व मोर्तादा
(b) नवी रविशंकर
(c) कौशिक बोलूर
(d) अर्जुन सिंह भुल्लर
(e) भारत खंडारे

Q7. अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) के अनुसार, सर्वोच्च न्यायालय ने भारत के पूर्व फुटबॉल कप्तान _________ को लोकपाल नियुक्त किया गया है.
(a) आईएम विजयन
(b) पीके बनर्जी
(c) भास्कर गांगुली
(d) चुनू गोस्वामी
(e) शब्बीर अली

Q8. एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (APEC) आर्थिक नेताओं की बैठक 2018 का आयोजन किस देश में किया जाएगा?
(a) पापुआ न्यू गिनी
(b) सिंगापुर
(c) फिलीपींस
(d) इंडोनेशिया
(e) वियतनाम

Q9. एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (APEC) आर्थिक नेताओं की बैठक  2017 का विषय क्या था?
(a) Stronger Partnership for a Brighter Future
(b) Mainstreaming Biodiversity for Sustainable Development
(c) Empowering Economy-Strenghthening Partnership
(d) Creating New Dynamism, Fostering a Shared Future
(e) Responsive and Responsible Leadership

Q10. जर्मनवाच द्वारा जारी वैश्विक जलवायु जोखिम सूचकांक (CRI) के अनुसार, चरम मौसम की घटनाओं का सामना करने के मामले में भारत दुनिया का छठा सबसे संवेदनशील देश है. सूची में शीर्ष देश कौन सा हैं-
(a) हैती
(b) जिम्बाब्वे
(c) फ़िजी
(d) श्री लंका
(e) वियतनाम

Q11.केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) की एक रिपोर्ट में पाया गया है कि हाल ही में जाँच किए गए 42 शहरों में से _________ की वायु की गुणवत्ता सबसे अधिक प्रदूषित है.
(a) वाराणसी
(b) गुरुग्राम
(c) दिल्ली
(d) लखनऊ
(e) कानपुर

Q12. भारत में कार्टून नेटवर्क पर आधारित पहला अम्यूजमेंट पार्क “अमाजिया” टर्नर इंटरनेशनल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की राजग्रीन ग्रुप ऑफ कंपनर्स के साथ साझेदारी के साथ खुलेगा. यह किस राज्य में स्थित एक अम्यूजमेंट पार्क होगा.
(a) आंध्र प्रदेश
(b) गुजरात
(c) केरल
(d) पश्चिम बंगाल
(e) तमिलनाडु

Q13. जीवन बीमा कंपनी ________ ने बैंक ऑफ बहरीन और कुवैत B.S.C (BBK) के साथ एक कॉरपोरेट एजेंसी करार पर हस्ताक्षर किए हैं. यह संधि पीएनबी मेटलाइफ़ की भारत में BBK के ग्राहकों को उसके खुदरा और समूह उत्पादों का वितरण करने में मदद करेगी.
(a) IDBI फेडरल
(b) ICICI प्रूडेंशियल
(c) कोटक लाइफ
(d) HDFC लाइफ
(e) PNB मेट लाइफ

Q14. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा किस उत्सव का आयोजन किया जाएगा, 14 नवम्बर, बाल दिवस के दिन बाल देखभाल संस्थानों (CCI) में रहने वाले बच्चों के लिए इस उत्सव का आयोजन होगा. 
(a) सहारा
(b) मैत्री
(c) हौसला
(d) शिक्षा
(e) सुरक्षा

Q15. निम्नलिखित में से किस कंपनी ने राइड-हैलिंग कंपनी में एक मल्टीबिलियन-डॉलर की हिस्सेदारी खरीदने हेतु सॉफ्ट बैंक ग्रुप कोर्पोरेशन के ऑफर को स्वीकृती दे दी है.
(a) उबेर
(b) Paytm
(c) Flipkart
(d) Snapdeal
(e) Grofers


You may also like to Read:

Current Affairs Questions in Hindi for IBPS PO and Clerk 2017: 14th November 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1 

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Current Affairs Questions in Hindi for IBPS PO and Clerk 2017: 14th November 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1