Latest Hindi Banking jobs   »   SBI/IBPS PO मेंस रीजनिंग क्विज 2021...

SBI/IBPS PO मेंस रीजनिंग क्विज 2021 : 14th December – Puzzle, Input-Output and Logical

SBI/IBPS PO मेंस रीजनिंग क्विज 2021 : 14th December – Puzzle, Input-Output and Logical | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC: Puzzle, Input-Output and Logical


Directions (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G और H एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर बैठे हैं। उनमें से चार केंद्र की ओर उन्मुख हैं जबकि उनमें से शेष केंद्र के बाहर की ओर उन्मुख हैं। उनमें से प्रत्येक का जन्म समान वर्ष के विभिन्न महीनों में जनवरी से आरम्भ होते हुए अगस्त में हुआ, लेकिन आवश्यक नहीं की सभी समान क्रम में हों। E आयु में दूसरा सबसे बड़ा व्यक्ति है। C जिसका जन्म मई महीने  में हुआ है, A का निकटतम पड़ोसी है। जून और मार्च में जन्म लेने वाले व्यक्ति एक-दूसरे के विपरीत बैठे हैं। E, D के दायीं ओर तीसरे स्थान बैठा है D जो बाहर की ओर उन्मुख है।  D और F के बीच केवल एक व्यक्ति बैठा है F जो E का निकटतम पड़ोसी नहीं है। F के दायीं ओर तीसरे स्थान पर बैठे व्यक्ति का जन्म अप्रैल के महीने में हुआ था। H आयु में सबसे छोटा है और वह E के विपरीत बैठा है। G, F की दिशा की विपरीत दिशा में उन्मुख है। (अर्थात यदि एक भीतर की ओर उन्मुख है तो अन्य व्यक्ति केंद्र से बाहर की ओर उन्मुख होना चाहिए। A के दोनों निकटतम पड़ोसी केंद्र की ओर उन्मुख हैं। B, E के दायीं ओर दूसरे स्थान पर बैठा है। D, B का एक निकटतम पड़ोसी है। D जो आयु में दूसरा सबसे छोटा व्यक्ति है वह A के विपरीत बैठा है। H केंद्र की ओर उन्मुख है। G आयु में F से बड़ा है।

Q1. निम्नलिखित में से किसका जन्म अप्रैल के महीने में हुआ है?

(a) B

(b) C

(c) E

(d) A

(e) H

Q2. निम्नलिखित में से कौन मई में जन्म लेने वाले व्यक्ति के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा हैं?

(a) A

(b) C

(c) E

(d) D

(e) H

Q3. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति आयु में सबसे बड़ा है? 

(a) B

(b) C

(c) E

(d) A

(e) H

Q4. इनमें से केंद्र की ओर उन्मुख कितने व्यक्ति B  से बड़े हैं? 

(a) तीन

(b) एक

(c) दो

(d) चार

(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. A के दाएं से छठे स्थान पर बैठे व्यक्ति का जन्म किस महीने में हुआ हैं? 

(a) जनवरी

(b) फ़रवरी

(c) मार्च

(d) अप्रैल

(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6-10): एक शब्द और संख्या को व्यवस्थित करने वाली एक मशीन को जब शब्दों और संख्याओं की एक इनपुट पंक्ति दिए जाने पर वह उसे निर्धारित नियमों के अनुसार प्रत्येक चरण में पुनर्व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित, इनपुट और पुनर्व्यवस्था चरणों का एक उदाहरण है।

इनपुट : strong 66 37 manage 19 welcome 53 input 48 26 among night

चरण I : among strong 37 manage 19 welcome 53 input 48 26 night 65.

चरण II : input among strong37 manage 19 welcome 48 26 night 65 54.

चरण III : manage input among strong 37 19 welcome 26 night 65 54 47.

चरण IV : night manage input among strong 19 welcome 26 65 54 47 38.

चरण V : strong night manage input among 19 welcome 65 54 47 38 25.

चरण VI : welcome strong night manage input among 65 54 47 38 25 20.

और  चरण VI व्यवस्था का अंतिम चरण है

 उपरोक्त चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिये गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये।

इनपुट : longest 57 24 strange 74 track 35 way 89 42 random formal

Q6. कौन-सी चरण संख्या निम्नलिखित आउटपुट होगी?

track strange random longest formal 24 way 90 73 58 41 36.

(a) III

(b) IV

(c) VI

(d) V 

(e) II

Q7. व्यवस्था को पूरा करने के लिए कितने चरणों की आवश्यकता होगी?

(a) VI 

(b) V 

(c) IV 

(d) VII 

(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. निम्नलिखित में से कौन-सा चरण III है?

(a) random longest formal 24 strange track 35 way 42 90 73 58.

(b) longest formal 57 24 strange track 35 way 42 random 90 73.

(c) random longest formal 23 strange track 35 way 41 90 73 58. 

(d) formal longest 57 24 strange 74 track 35 way 42 random 90.

(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. चरण VI में, ‘strange’, ‘41’ से सम्बंधित है और ‘longest’, ‘73’ से सम्बंधित है। उसी प्रकार से ‘random’ किससे सम्बंधित है?

(a) 23

(b) 36

(c) 90

(d) 58

(e) 73

Q10. चरण V में, निम्नलिखित में से कौन सा शब्द/संख्या 5 वें स्थान पर होगी (दाएं ओर से)?

(a) 73

(b) way

(c) 90

(d) formal 

(e) longest

Direction (11-12): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

Q11. उनके बिक्री संवर्धन उपायों के एक भाग के रूप में,, स्टार स्पोर्ट्स ’, एक कंपनी जो टेनिस रैकेट और गेंदों का उत्पादन और बिक्री करती है, अपने उत्पादों के समर्थन के लिए पांच साल के लिए एक प्रमुख टेनिस स्टार के साथ एक अनुबंध में प्रवेश करना चाहती है. यह कदम एक सही नहीं है, क्योंकि किसी भी टेनिस स्टार ने तीन साल से अधिक समय तक अंतरराष्ट्रीय सर्किट में नहीं खेला है.

निम्नलिखित में से कौन सी एक धारणा है जिसके आधार पर उपरोक्त कथन आधारित है?

(a) टेनिस खिलाड़ी, खेलों से अपनी सेवानिवृत्ति के बाद, टेनिस से संबंधित कोचिंग आदि जैसे कार्य करते हैं.

(b) जब टेनिस में नए सितारे आते हैं, तो पुराने सितारे अपनी लोकप्रियता खो देते हैं.

(c) कंपनी पहले तीन वर्षों में बेचान (endorsements) का पूरा लाभ नहीं ले पाएगी।

(d) अंतर्राष्ट्रीय मैचों में खेलना बंद करने के बाद लोग स्पोर्ट्स स्टार की प्रशंसा करना बंद कर देते हैं.

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q12. मोटापा शोधकर्ता डॉक्टर माइकल क्लार्क ने बताया कि मोटापा पेशे से जुड़ा हुआ है. उनके अनुसार, मस्तिष्क शरीर में किसी भी अन्य अंग की तुलना में अधिक ऊर्जा की खपत करता है, और जितना अधिक इसका उपयोग किया जाता है, उतनी ही अधिक ऊर्जा खपत होती है. वह निष्कर्ष निकालते हैं कि जो लोग दवा, इंजीनियरिंग, शिक्षण और वैज्ञानिक अनुसंधान जैसे व्यवसायों में हैं, वे विपणन, बिक्री और विनिर्माण जैसे व्यवसायों की तुलना में मोटे हैं.

निम्नलिखित में से कौन सी धारणा डॉ क्लार्क ने दी है?

(a) किसी व्यक्ति के वजन को निर्धारित करने में शारीरिक गतिविधि की कोई भूमिका नहीं होती है.

(b) विपणन जैसे व्यवसाय प्रज्ञा की इच्छा कम कर देते हैं.

(c) डॉक्टर और वैज्ञानिक विपणक की तुलना में सामान्य रूप से अधिक बुद्धिमान हैं.

(d) विपणन जैसे व्यवसाय, दवा और वैज्ञानिक अनुसंधान जैसे व्यवसायों की तुलना में कम बौद्धिकता की मांग करते हैं.

(e)इनमें से कोई नहीं

Directions (13-15) दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

सात पुस्तकें  P, Q, R, S, T, U और V विभिन्न वर्षों – 2010, 2016, 2012, 2001, 2005, 2014 और 2019 के समान महीनों में प्रकाशित की गयीं। लेकिन आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हों।

पुस्तक Q विषम संख्या वाले वर्ष में प्रकाशित की गयी। Q और U के मध्य केवल तीन पुस्तकें प्रकाशित की गयी। पुस्तक R को S के प्रकाशित वर्ष के 4 वर्षों बाद  प्रकशित किया गया। V को उस वर्ष में प्रकशित किया गया जो 3 से पूर्णतः विभाज्य है। T को U से पहले एक सम संख्या वाले वर्ष में प्रकाशित किया गया। P को Q से पहले किसी वर्ष में प्रकाशित किया गया।

Q13. S और V के मध्य कितनी किताब प्रकशित हुई है?  

(a) कोई नहीं

(b) दो

(c) एक

(d) तीन

(e) तीन से अधिक 

Q14. किताब P निम्नलिखित में से किस वर्ष प्रकाशित हुई है? 

(a) 2005

(b) 2012

(c) 2001

(d) 2019

(e) 2016

Q15. निम्नलिखित में से कौन-सी किताब R से पहले और S के बाद प्रकाशित हुई? 

(a) T

(b) P

(c) Q

(d) U

(e) V

SOLUTIONS:


SBI/IBPS PO मेंस रीजनिंग क्विज 2021 : 14th December – Puzzle, Input-Output and Logical | Latest Hindi Banking jobs_4.1SBI/IBPS PO मेंस रीजनिंग क्विज 2021 : 14th December – Puzzle, Input-Output and Logical | Latest Hindi Banking jobs_5.1

SBI/IBPS PO मेंस रीजनिंग क्विज 2021 : 14th December – Puzzle, Input-Output and Logical | Latest Hindi Banking jobs_6.1