UPSC Civil Services Prelims 2020 Exam Deferred (31 मई को होने वाली सिविल सेवा (आरंभिक) परीक्षा, 2020 स्थगित)–
संघ लोक सेवा आयोग ने आज पत्र सूचना कार्यालय यानी Press Information Beuraue की official website pib.gov.in पर घोषणा की है कि Civil Services Prelims examination को स्थगित कर दिया गया है. इस परीक्षा को COVID-19 महामारी के बढ़ते मामलों के कारण फैली अस्त-व्यस्तता के चलते टाल दिया गया है. Civil Services (Preliminary) Examination, 2020 का आयोजन पहले 31 मई 2020 को आयोजित किया जा रहा था, लेकिन अब इस coronavirus pandemic के कारण organisation ने इसे स्थगित करने की घोषणा की है.
संघ लोक सेवा आयोग ने आज पत्र सूचना कार्यालय यानी Press Information Beuraue की official website pib.gov.in पर घोषणा की है कि Civil Services Prelims examination को स्थगित कर दिया गया है. इस परीक्षा को COVID-19 महामारी के बढ़ते मामलों के कारण फैली अस्त-व्यस्तता के चलते टाल दिया गया है. Civil Services (Preliminary) Examination, 2020 का आयोजन पहले 31 मई 2020 को आयोजित किया जा रहा था, लेकिन अब इस coronavirus pandemic के कारण organisation ने इसे स्थगित करने की घोषणा की है.
UPSC की ओर से अभी कोई नई तारीख की घोषणा नही की गयी है कि अब यह परीक्षा कब होगी. लेकिन इस COVID-19 संकट के खत्म होने के साथ-साथ नई Date भी जल्द ही declare कर दी जायेगी. आप नीचे दिए गए लिंक से जाकर UPSC की ओर से दिए गये official announcement को देख सकते हैं –
Practice with,
UPSC Civil Services Prelims 2020 Exam Deferred
The following is the announcement made by UPSC in the official notice-
“The Civil Services (Preliminary) Examination, 2020, scheduled to be held on May 31, 2020 therefore stands deferred. Since this examination also serves as the screening test for the Indian Forest Service Examination, the schedule for the Indian Forest Service Examination is also deferred. The situation will be reviewed again on May 20, 2020 and fresh dates for these examinations shall be notified on the UPSC website in due course.
The Commission has already deferred the following: (a) Personality test for remaining candidates for the Civil Services Examination, 2019; (b) Notification for the Indian Economic Service/Indian Statistical Service Examination, 2020; (c) Notification for the Combined Medical Services Examination, 2020; (d) Notification for the Central Armed Police Forces Examination, 2020 and (e) the NDA & Naval Academy Examination, 2020.”
UPSC Civil Services Prelims 2020 Exam Dates
The Union Public Service Commission has not declared the new schedule and exam dates for Civil Services 2020 exams, but has mentioned in the notice that “when dates are decided for the deferred tests/examinations, it will be ensured that candidates are given a notice of at least 30 days.” You can check the old calender from the link given below-
संघ लोक सेवा आयोग देश के सबसे प्रतिष्ठित पदों में भर्ती करने के लिए परीक्षा का आयोजन करता है. जिसमें हर साल लाखों उम्मीदवार आवेदन करते हैं. किसी भी परीक्षा के लिए सबसे जरुरी है – प्रैक्टिस (Practice). अगर आप भी आगामी UPSC परीक्षा में बैठने वाले हैं, तो आपको दैनिक रूप से क्विज़ का प्रयास जरुर करना चाहिए. कई बार स्टूडेंट्स बहुत मेहनत करते हैं, पर Rivision नहीं करते हैं, जिसका परिणाम यह होता है कि वह PRELIMS EXAM में भी सफल नहीं हो पाते हैं. इसलिए तैयारी के साथ रिवीजन करते रहना चाहिए. Revision के लिए सबसे जरुरी है कि आप दैनिक रूप से Quiz Attempt करें. Adda247 एक अच्छे स्टडी मटेरियल (Study Material) के महत्त्व को समझता है और इसीलिए, हम अब आपकी UPSC की तैयारी के लिए, सभी विषयों के लिए क्विज़ प्रदान कर रहे हैं. हम आपको विभिन्न विषयों की क्विज़ का सीधा लिंक दे रहे हैं, जिनका प्रयास करके आप अपनी तैयारी कर सकते हैं.
Following are some Practice Quiz for UPSC IAS 2020:
04 May
2020 |
|||||
02 May
2020 |
|||||
01 May
2020 |
|||||
30
April 2020 |
|||||
29
April 2020 |
|||||
28
April 2020 |
|
|
|
|
—
|
Also Read,