Topic – Puzzle, Coding-Decoding, Miscellaneous
Time – 15min
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
सात व्यक्ति A, B, C, D, E, F और G की रविवार से शनिवार तक एक समान हफ्ते में सात विभिन्न दिनों पर परीक्षा हैं.
E से पहले तीन से अधिक व्यक्तियों की परीक्षा है. G की परीक्षा D से पहले है और उनके मध्य केवल दो व्यक्तियों की परीक्षा है. C की परीक्षा A से ठीक पहले है और इनमें से किसी की भी सोमवार को परीक्षा नहीं है. B की परीक्षा F से ठीक पहले है. F और G के मध्य परीक्षा देने वाले व्यक्तियों की संख्या, D और A के मध्य परीक्षा देने वाले व्यक्तियों से कम है.
Q1. सोमवार को किसकी परीक्षा है?
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. F के ठीक पहले किसकी परीक्षा है?
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. B और C के मध्य कितने व्यक्तियों की परीक्षा है?
(a) तीन से अधिक
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) कोई नहीं
Q4. शनिवार को किसकी परीक्षा है?
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. E के ठीक बाद किसकी परीक्षा है?
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (6-10): निम्नलिखित आँकड़ों का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और तदनुसार प्रश्नों के उत्तर दें।
एक निश्चित कूट भाषा में,
‘School quarter section base’ को ‘dd bs nn cn’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
‘Rank base output adjust’ को ‘us bs zj zx’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
‘Rank close section base’ को ‘us je nn bs’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
‘School open close section’ को ‘nn cn tt je’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
Q6. निम्नलिखित में से ‘open’ के लिए क्या कूट है?
(a) nn
(b) je
(c) cn
(d) tt
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. निम्नलिखित में से किसे ‘dd’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है?
(a) School
(b) Base
(c) Quarter
(d) Section
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. निम्नलिखित में से ‘Base Manners’ के लिए संभावित कूट क्या है?
(a) nn du
(b) gn bs
(c) vb gj
(d) cn nn
(d) इनमें से कोई नहीं
Q9. निम्नलिखित में से ‘open Close’ के लिए क्या कूट है?
(a) je cn
(b) tt bs
(c) nn us
(d) je tt
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. निम्नलिखित में से किसे ‘zx’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है?
(a) Base
(b) Output
(c) Adjust
(d) Rank
(e) या तो B या C
Q11. नीचे दी गई श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या मान आना चाहिए-
ZA YB XC WD ?
(a) EU
(b) LO
(c) LP
(d) VE
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. यदि संख्या “46579739” को बाएं से दायें बढ़ते क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो कितने अंकों के स्थान में कोई बदलाव नहीं आएगा?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) तीन से अधिक
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. यदि शब्द ‘CAREERPOWER’ के पहले, दूसरे, चौथे और सातवें वर्ण से केवल एक अर्थपूर्ण शब्द बनाना संभव है तो उस शब्द के दायें से तीसरा वर्ण कौन सा होगा? यदि इन वर्णों से एक से अधिक अर्थपूर्ण वर्ण बनाये जा सकते हैं तो अपने उत्तर के रूप में ‘Y’ का चयन कीजिये. यदि ऐसा कोई शब्द बनाना संभव नहीं है तो अपने उत्तर के रूप में Z का चयन कीजिये.
(a) Y
(b) P
(c) C
(d) Z
(e) A
Q14. यदि संख्या 1436587 में प्रत्येक विषम संख्या में 1 जोड़ा जाये और प्रत्येक सम संख्या से 2 घटाया जाए, तो नई निर्मित संख्या में कितने अंक दो बार दिखाई देंगें?
(a) केवल 8
(b) केवल 8 और 6
(c) 8, 6 और 4
(d) 2, 4 और 6
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. शब्द ‘NIGHTKING’ के वर्णों को बाएं से दायें वर्णमाला क्रम के अनुसार व्यवस्थित करने के बाद कितने वर्णों के स्थान में कोई बदलाव नहीं आएगा?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) तीन से अधिक
(e) कोई नहीं
Solutions:
Solution (1-5)
Sol.
S11. Ans. (d)
Sol. VE
S12. Ans. (c)
Sol.
S13. Ans. (a)
Sol. Pace, Cape
S14. Ans. (d)
Sol. 1436587
2244668
S15. Ans. (b)
Sol. NIGHTKING
GGHIIKNNT