ज़िन्दगी एक रेस है, एक ऐसी रेस जिसमें हार और जीत पूरी तरह आप पर निर्भर करती है। आप जितनी ज़्यादा मेहनत करेंगे, जीत उतना ही आपके करीब आती जाएगी। एक हार से कुछ वक़्त निराशा ज़रूर होती है पर हार और जीत आपके मन पर निर्भर करती है। कई बार हार एक के बाद एक प्रहार करती है हम पर, लेकिन उस वक़्त हमें ख़ुद को इतना मज़बूत बनाना है कि हमें कोई तोड़ ही न सके।
कई उम्मीदवारों के लिए ये एक जॉब उनकी ज़िन्दगी की कई मुश्किलों को हल करने वाली होगी तो कुछ उम्मीदवारों के लिए उनके सपनों की ओर पहला क़दम। कुछ उम्मीदवारों के साथ उनका कोई अपना आज भी इस मुश्किल वक़्त में साथ खड़ा होगा तो कुछ के साथ इस वक़्त कोई भी नहीं, पर हम आपको अकेला नहीं मानते, क्योंकि अगर आपने लड़ने का निश्चय किया है तो आपके साथ है आपकी दृढ़ इच्छाशक्ति, आपका आत्मविश्वास, आपकी लगन, आपका संकल्प और सबसे ज़्यादा ज़रूरी, आप ख़ुद। उस वक़्त को याद करिए जब आप टूट चुके थे लेकिन आपने आगे बढ़ना नहीं छोड़ा। आज भी आपको बस उसी जुनून की ज़रूरत है और वो जुनून आपके अंदर पहले से मौजूद है। आप तब तक नहीं हार सकते जब तक आप ख़ुद से हार नहीं मानते तो हार मत मानिए, पढ़ते रहिए, मेहनत करते रहिए, Adda247 की पूरी टीम हमेशा आपके साथ है।



SBI Clerk Prelims Result 2025: कब आएगा र...
RSSB Livestock Assistant Result 2025 Out...
IBPS SO रिजल्ट 2025 जारी: यहाँ चेक करें ...


