Latest Hindi Banking jobs   »   ECGC PO Exam Analysis 2026

ECGC PO परीक्षा विश्लेषण 2026: 11 जनवरी की परीक्षा का पूरा पेपर रिव्यू, डिफिकल्टी लेवल और गुड अटेम्प्ट्स

ECGC PO परीक्षा 2026 का आयोजन सफलतापूर्वक 11 जनवरी 2026 को किया गया। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अब अपने प्रदर्शन का विश्लेषण करने और कटऑफ को लेकर आकलन करने में जुटे हुए हैं।

ECGC PO Exam Analysis 2026 उम्मीदवारों को यह समझने में मदद करता है कि पेपर का लेवल क्या था और उनकी तैयारी वास्तविक परीक्षा स्तर के मुकाबले कितनी प्रभावी रही।

इस वर्ष की परीक्षा ने तय पैटर्न का पालन किया और सभी सेक्शनों में प्रश्नों का संतुलित वितरण देखने को मिला। पेपर में कॉन्सेप्चुअल क्लैरिटी के साथ-साथ प्रैक्टिकल अप्रोच की भी अच्छी तरह जांच की गई।

ECGC PO Exam Analysis 2026 – कठिनाई स्तर (Difficulty Level)

कुल मिलाकर ECGC PO परीक्षा 2026 का डिफिकल्टी लेवल Easy to Moderate (आसान से मध्यम) रहा। कुछ सेक्शन उम्मीदवारों के लिए स्कोरिंग साबित हुए, जबकि कुछ सेक्शन समय लेने वाले रहे। हालांकि, किसी भी सेक्शन को असामान्य रूप से कठिन नहीं माना गया।

सेक्शन-वाइज कठिनाई स्तर

सेक्शन कठिनाई स्तर
रीजनिंग एबिलिटी आसान
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड आसान
इंग्लिश लैंग्वेज आसान से मध्यम
जनरल अवेयरनेस आसान से मध्यम
कंप्यूटर नॉलेज आसान
ओवरऑल आसान से मध्यम

ECGC PO Exam Analysis 2026 – गुड अटेम्प्ट्स

परीक्षा में एक्यूरेसी (सटीकता) और सेक्शन-वाइज बैलेंस की भूमिका सबसे अहम रही। जिन उम्मीदवारों ने अनुमान लगाने से बचते हुए सोच-समझकर प्रश्नों का चयन किया, उनके कटऑफ क्लियर करने की संभावना अधिक रही।

सेक्शन-वाइज गुड अटेम्प्ट्स

सेक्शन गुड अटेम्प्ट्स
रीजनिंग एबिलिटी 28 – 35
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड 25 – 33
इंग्लिश लैंग्वेज 25 – 28
जनरल अवेयरनेस 23 – 28
कंप्यूटर नॉलेज 11 – 16
कुल 112 – 137

ECGC PO Exam Analysis 2026 – सेक्शन-वाइज रिव्यू

रीजनिंग एबिलिटी

रीजनिंग सेक्शन आसान रहा और इसमें पजल आधारित प्रश्नों का दबदबा देखने को मिला। इनपुट-आउटपुट और विभिन्न अरेंजमेंट वाले सवाल प्रमुख रहे।

प्रमुख टॉपिक्स:

क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड

क्वांट सेक्शन आसान लेकिन समय लेने वाला रहा। डेटा इंटरप्रिटेशन और अंकगणित के प्रश्नों में कैलकुलेशन ज्यादा थी, जिससे टाइम मैनेजमेंट जरूरी हो गया।

प्रमुख टॉपिक्स:

इंग्लिश लैंग्वेज

इंग्लिश सेक्शन आसान से मध्यम स्तर का रहा। रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन सबसे ज्यादा स्कोरिंग हिस्सा साबित हुआ।

प्रमुख टॉपिक्स:-

टॉपिक प्रश्न
रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन (AI + Chinese Firm) 12
क्लोज टेस्ट 5
पैरा जम्बल 4
एरर स्पॉटिंग 5
सेंटेंस रिअरेंजमेंट 5
सेंटेंस इम्प्रूवमेंट 2
विविध प्रश्न 7
कुल 40

जनरल अवेयरनेस

जनरल अवेयरनेस सेक्शन करेंट अफेयर्स आधारित रहा। इसमें बैंकिंग, इंश्योरेंस और एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट सेक्टर से जुड़े प्रश्न प्रमुख थे, साथ ही स्टैटिक जीके के सवाल भी शामिल रहे।

कंप्यूटर नॉलेज

कंप्यूटर नॉलेज सेक्शन आसान और स्कोरिंग रहा। बेसिक कंप्यूटर जानकारी रखने वाले उम्मीदवारों के लिए यह सेक्शन बेहद सरल रहा।

मुख्य टॉपिक्स:
कंप्यूटर फंडामेंटल्स, MS Office, इंटरनेट, ऑपरेटिंग सिस्टम, शॉर्टकट्स, सामान्य कंप्यूटर एब्रिविएशन्स

डिस्क्रिप्टिव पेपर एनालिसिस

डिस्क्रिप्टिव पेपर में समसामयिक आर्थिक मुद्दों पर फोकस किया गया।

  • Essay Topics: GST, महंगाई (Inflation)
  • Precis Topics: ई-कॉमर्स, फ्लोटिंग हाउसेस

इस सेक्शन के जरिए उम्मीदवारों की करेंट इकोनॉमिक अवेयरनेस, स्पष्ट लेखन क्षमता और संक्षिप्त प्रस्तुति कौशल को परखा गया।

prime_image

FAQs

ECGC PO Exam 2026 का ओवरऑल लेवल कैसा था?

ओवरऑल लेवल Easy to Moderate रहा।

ECGC PO Exam 2026 में गुड अटेम्प्ट्स कितने रहे?

कुल मिलाकर 112–137 गुड अटेम्प्ट्स माने जा रहे हैं।

सबसे स्कोरिंग सेक्शन कौन सा रहा?

Reasoning और Computer Knowledge सेक्शन सबसे ज्यादा स्कोरिंग रहे।

Descriptive Paper में कौन से टॉपिक्स पूछे गए?

Essay: GST, Inflation | Precis: E-commerce, Floating Houses

About the Author

Experienced content professional with 7+ years in digital content creation, SEO writing, and educational journalism. Working at Adda247, leading content generation for the aspirants of Govt job like - Banking, SSC, Railway etc. I specialize in developing accurate, student-focused content on government job exams, results, admit cards, and current affairs. Committed to delivering high-quality, search-optimized articles that inform and empower aspirants across India.

TOPICS: