Latest Hindi Banking jobs   »   MP Police Constable Syllabus 2025

MP Police Constable Syllabus 2025: यहाँ देखें नया सिलेबस और एग्जाम पैटर्न और सब्जेक्ट-वाइज टॉपिक्स और डाउनलोड करें PDF

MP Police Constable Syllabus 2025: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने हाल ही में MP Police Constable Recruitment 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के जरिए कुल 7500 Constable (General Duty) पदों को भरा जाएगा।

जो छात्र MP पुलिस में नौकरी करना चाहते है और भर्ती के लिए आवेदन करने वाले है, उनके सामने सबसे बड़ा सवाल यही है कि MP Police Constable Syllabus 2025 और Exam Pattern क्या है. इसीलिए यहाँ हम आपके लिए MP Police Constable सिलेबस और परीक्षा पैटर्न सहित सब्जेक्ट-वाइज टॉपिक्स और PDF Download लिंक लेकर आए हैं, जो उन्हें सफलता पाने में मदद करेगी.

MP Police Constable Recruitment 2025: 7500 पदों पर बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

MP Police Constable Exam Overview

एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को समझना बेहद जरूरी है, ताकि उने एक आईडिया मिले कि परीक्षा में किन विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे. यहाँ हमने MP Police Constable सिलेबस और परीक्षा पैटर्न की महत्वपूर्ण जानकारी दी है-

विवरण जानकारी
परीक्षा आयोजन संस्था मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB)
पद का नाम कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी)
कुल रिक्तियां 7500
चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा + शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
प्रश्न प्रकार ऑब्जेक्टिव (MCQs)
कुल अंक 100
निगेटिव मार्किंग नहीं होगी
परीक्षा अवधि 2 घंटे

MP Police Constable Exam Pattern 2025

विषय प्रश्नों की संख्या अधिकतम अंक समय
सामान्य ज्ञान व रीजनिंग 40 40 2 घंटे
बौद्धिक क्षमता व मानसिक योग्यता 30 30
विज्ञान व सरल अंकगणित 30 30
कुल 100 100

नोट: प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा और नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

MP Police Constable Previous Year Papers PDF, डाउनलोड करें हिंदी में

MP पुलिस कांस्टेबल पाठ्यक्रम 2025 (विषयवार)

1. General Knowledge & Current Affairs

  • इतिहास (History)
  • भूगोल (Geography)
  • भारतीय संविधान व राजनीति (Polity & Constitution)
  • राष्ट्रीय आंदोलन (National Movement)
  • संस्कृति और अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान एवं तकनीक (Science & Technology)
  • खेल, समसामयिक घटनाएँ (Current Affairs)
  • देश-राजधानियाँ (Countries & Capitals)

2. MP पुलिस कॉन्स्टेबल सिलेबस – रीजनिंग

रीजनिंग सेक्शन का उद्देश्य उम्मीदवारों की तार्किक सोच (Logical Thinking) और निर्णय लेने की क्षमता (Decision Making Skills) को परखना है। इस विषय के महत्वपूर्ण टॉपिक्स इस प्रकार हैं:

  • वर्बल रीजनिंग
  • निर्णय लेना (Decision Making)
  • एनालॉजी (Analogy)
  • रक्त संबंध (Blood Relation)
  • कोडिंग और डिकोडिंग
  • कथन एवं निष्कर्ष (Statement & Conclusion)
  • रैंकिंग
  • सीरीज़ (Series)
  • घड़ी और कैलेंडर (Clock & Calendars)
  • आकृति वर्गीकरण (Figure Classification)
  • सीटिंग अरेंजमेंट (Sitting Arrangements)
  • पज़ल्स आदि

3. MP पुलिस कॉन्स्टेबल सिलेबस – विज्ञान (Science)

विज्ञान सेक्शन में भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीवविज्ञान से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें निम्नलिखित विषय शामिल हैं:

  • भौतिकी (Physics)
  • जीवविज्ञान (Biology)
  • रसायन विज्ञान (Chemistry)
  • व्यवहार विज्ञान (Behavioural Sciences)
  • पृथ्वी विज्ञान (Earth Sciences)
  • सामाजिक विज्ञान (Social Sciences) आदि

4. MP पुलिस कॉन्स्टेबल सिलेबस – गणित (Mathematics)

गणित सेक्शन का उद्देश्य उम्मीदवारों की संख्याओं की समझ, गणना की गति और सटीकता को परखना है। इस विषय में पूछे जाने वाले प्रमुख टॉपिक्स हैं:

  • संख्या पद्धति (Number System)
  • साझेदारी (Partnership)
  • लाभ और हानि (Profit & Loss)
  • साधारण एवं चक्रवृद्धि ब्याज (SI & CI)
  • डाटा इंटरप्रिटेशन (Data Interpretation)
  • प्रतिशत (Percentage)
  • समय और दूरी (Time & Distance)
  • छूट (Discount)
  • घड़ी (Clocks)
  • ऊँचाई और दूरी (Height & Distance)
  • क्षेत्रमिति (Mensuration)
  • लघुगणक (Logarithms)
  • क्रमचय एवं संचय (Permutation & Combinations)
  • समय और कार्य (Time & Work)
  • औसत (Average)
  • पाई-चार्ट्स (Pie-Charts)
  • रेखा-चित्र (Line Graphs) आदि

तैयारी के टिप्स

  • सबसे पहले पूरे सिलेबस को ध्यान से पढ़ें और स्टडी प्लान बनाएं।
  • मॉक टेस्ट और पिछले वर्षों के प्रश्नपत्र हल करें।
  • रीजनिंग व मैथ्स के शॉर्टकट्स सीखें।
  • करेंट अफेयर्स और GK अपडेट रखें।
  • रोजाना रिवीजन करें और कमजोर टॉपिक्स पर ज्यादा ध्यान दें।
prime_image

FAQs

MP Police Constable Exam 2025 में कितने प्रश्न होंगे?

कुल 100 प्रश्न होंगे, हर प्रश्न 1 अंक का होगा।

क्या MP Police Constable परीक्षा में निगेटिव मार्किंग है?

नहीं, इस परीक्षा में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

MP Police Constable Exam 2025 का समय कितना होगा?

उम्मीदवारों को पेपर हल करने के लिए 2 घंटे का समय मिलेगा।

सिलेबस किस लेवल का होगा?

प्रश्न पत्र का स्तर MP बोर्ड कक्षा 8 तक का होगा।

MP Police Constable 2025 में मुख्य विषय कौन-कौन से हैं?

GK & Reasoning, Intellectual Ability & Mental Aptitude और Science & Simple Arithmetic

About the Author

Experienced content professional with 7+ years in digital content creation, SEO writing, and educational journalism. Working at Adda247, leading content generation for the aspirants of Govt job like - Banking, SSC, Railway etc. I specialize in developing accurate, student-focused content on government job exams, results, admit cards, and current affairs. Committed to delivering high-quality, search-optimized articles that inform and empower aspirants across India.

TOPICS: