IBPS Clerk 2025 ऑनलाइन फॉर्म करेक्शन विंडो शुरू
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने क्लर्क भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन फॉर्म करेक्शन विंडो ओपन करने जा रहा है। जिन उम्मीदवारों से आवेदन भरते समय कोई गलती हुई है, वे अब अपने फॉर्म को सुधार सकते हैं। यह सुविधा सिर्फ 2 और 3 सितंबर 2025 तक ही उपलब्ध होगी। इसके बाद किसी भी प्रकार का बदलाव संभव नहीं होगा।
IBPS Clerk 2025 करेक्शन विंडो अभ्यर्थियों के लिए आखिरी मौका है कि वे अपने फॉर्म की गलतियों को सुधार लें। इसलिए सलाह दी जाती है कि फॉर्म को ध्यान से पढ़ें और आवश्यक बदलाव कर समय सीमा से पहले री-सबमिट करें।
कौन कर सकता है सुधार?
- वही उम्मीदवार फॉर्म एडिट कर पाएंगे जिन्होंने समय पर आवेदन पूरा कर शुल्क का भुगतान कर दिया है।
- हर उम्मीदवार केवल एक बार अपना फॉर्म एडिट और री-सबमिट कर सकता है।
[Official] IBPS Clerk Notification 2025 Out for 10277 Vacancies:
IBPS Clerk Previous Year Question Papers in Hindi
किन जानकारियों में बदलाव नहीं होगा?
- नाम (Name)
- ईमेल आईडी (Email ID)
- मोबाइल नंबर (Mobile Number)
- राज्य/केंद्र शासित प्रदेश (State/UT) – वैकेंसी और एड्रेस दोनों
- स्थायी पता और पत्राचार पता
- पद (Post Applied For)
- राष्ट्रीयता (Nationality)
किन जानकारियों में बदलाव संभव?
- व्यक्तिगत जानकारी (Personal Details)
- शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
- कैटेगरी (Category) — लेकिन इसके कुछ नियम हैं।
कैटेगरी बदलाव नियम:
- SC/ST/PwBD उम्मीदवार उसी कैटेगरी में रहेंगे।
- GEN/EWS/OBC उम्मीदवार GEN/EWS/OBC (NCL) या SC/ST/PwBD में बदल सकते हैं।
- GEN/EWS/OBC से SC/ST/PwBD में बदलने पर पहले भरी गई फीस रिफंड नहीं होगी।
करेक्शन फीस
- फॉर्म सुधारने के लिए ₹200 शुल्क देना होगा (GST सहित)
- यह शुल्क सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों पर समान रूप से लागू होगा।
- एक बार भुगतान करने के बाद यह शुल्क रिफंड या एडजस्ट नहीं होगा।
जरूरी बातें जो ध्यान रखें
- केवल लेटेस्ट एडिट किया गया आवेदन ही वैध माना जाएगा।
- अगर आपने एक से ज्यादा फॉर्म भरे हैं तो सबसे आखिरी वाला फॉर्म ही एडिट करें।
- डेडलाइन खत्म होने के बाद कोई सुधार संभव नहीं होगा।