Latest Hindi Banking jobs   »   गेम ऑफ़ पज़ल्स और बैठक व्यवस्था...

गेम ऑफ़ पज़ल्स और बैठक व्यवस्था | राउंड -8

गेम ऑफ़ पज़ल्स और बैठक व्यवस्था | राउंड -8 | Latest Hindi Banking jobs_3.1
बैंकर्सअड्डा के गेम ऑफ़ पज़ल्स के राउंड 8 के लिए तार्किक क्षमता के सबसे महत्वपूर्ण भाग यानी पज़ल में मदद करने के लिए है। क्या आप पज़ल सोल्व करने के लिए तैयार हैं? पज़ल्स और सीटिंग अरेंजमेंट विषय हर बैंकिंग के उम्मीदवार के लिए आना बहुत ज़रूरी है क्योंकि वह आईबीपीएस, एसबीआई या कोई अन्य परीक्षा है क्योंकि अधिकांश प्रश्न इस खंड से ही पूछे जाएंगे। आपको सही पजल का चयन करते समय समझदार होना होगा जो कम से कम समय के भीतर हल किया जा सकता है।

 क्या आप पजल के बेसिक कॉन्सेप्ट्स सीखने के लिए तैयार हैं? ? निर्देश देखें और फिर इसके वीडियो सोल्यूशन भी देखें .

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:


सात मेनेजर अर्थात् C, D, F, G, H, J और K सात-मंजिला इमारत में अलग-अलग फ्लोर पर रहते हैं, लेकिन आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हो। सबसे निचला फ्लोर पहले नम्बर का है और इसके ऊपर का फ्लोर दूसरे नम्बर का है और इसी तरह सबसे ऊपर तक फ्लोर सातवें नम्बर का है। इनमें से प्रत्येक अलग कंपनियों में काम करता है अर्थात् टीसीएस, आरआईएल, आईटीसी, ओएनजीसी, इन्फोसिस, एनटीपीसी और इंडिगो, लेकिन आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में। 
K तीसरे फ्लोर पर रहता है। C उसके ऊपर रहता है जो इंडिगो में काम करता है। H और F जिस फ्लोर पर रहते हैं उनके बीच दो फ्लोर हैं। जो एनटीपीसी में काम करता है वो पहले फ्लोर पर रहता है। H ठीक उसके ऊपर रहता है जो इन्फोसिस में काम करता है। F विषम संख्या वाले फ्लोर पर रहता है। J ठीक उसके नीचे रहता है जो आईटीसी में काम करता है। आरआईएल में काम करने वाले और D के बीच केवल एक फ्लोर है। टीसीएस में काम करने वाले और C के बीच तीन फ्लोर हैं। H आरआईएल और ओएनजीसी में काम नहीं करता है।

Q1. निम्नलिखित मेनेजर में से कौन टीसीएस में काम करता है?
(a) G
(b) F
(c) J
(d) H
(e) इनमें से कोई नहीं


Q2. निम्नलिखित में से कौनसा समूह सम संख्या वाले फ्लोर पर रहता है?
(a) J, D, H
(b) C, G, H
(c) C, D, H
(d) G, H, J
(e) इनमें से कोई नहीं


Q3. F निम्नलिखित में से किस कंपनी में काम करता है?
(a) ओएनजीसी
(b) आरआईएल
(c) एनटीपीसी
(d) आईटीसी
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. वह जो इन्फोसिस में काम करता है और D के बीच कितने फ्लोर हैं?
(a) एक
(b) तीन
(c) दो 
(d) कोई नहीं
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. निम्नलिखित में से कौनसा मेनेजर पांचवे फ्लोर पर रहता है?
(a) J
(b) F
(c) D
(d) C

(e) इनमें से कोई नहीं








 Having difficulty? Check out for video solution.


Here is the Challenge for you. Solve this puzzle in 3-4 minutes and analyze how much have you learned today.

आप इस पजल को  मिनट में सोल्व करके देखें और आपको पता चल जाएगा कि अब तक आपने कितना सीखा है .






Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
सात बॉक्स E, F, G, H, J, K और L में विभिन्न प्रकार की मिठाइयाँ अर्थात् मालपुआ, हलवा, लड्डू, बर्फी, कतली, जलेबी और पेडा हैं, यह बॉक्स एक-दूसरे के ऊपर रखे हैं, लेकिन आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हों। नीचे का बॉक्स 1 नम्बर का है और ऊपर का बॉक्स 2 नम्बर का है तथा इसी तरह से सबसे ऊपर का बॉक्स 7 नम्बर का है। 
बॉक्स L में मालपुआ नहीं है। बॉक्स F, बॉक्स J के ठीक नीचे रखा है। जिस बॉक्स में मालपुआ है उसके नीचे दो से अधिक बॉक्स रखे हैं। जिस बॉक्स में बर्फी है वह E के ठीक ऊपर रखा है। बॉक्स K और जिस बॉक्स में मालपुआ है उनके बीच केवल एक ही बॉक्स रखा है। बॉक्स L, जलेबी वाले बॉक्स के ठीक नीचे रखा है । बॉक्स F और जिस बॉक्स में हलवा है उनके बीच केवल एक ही बॉक्स रखा है। जिन बॉक्स में हलवा और पेड़ा है, उनके बीच दो बॉक्स रखे हैं। वह बॉक्स जिसमें लड्डू है वह न तो सबसे ऊपर और न ही सबसे नीचे रखा है। जिन बॉक्स में बर्फी और मालपुआ है, उनके बीच दो बॉक्स रखे हैं। बॉक्स F हलवे वाले बॉक्स के नीचे रखा है। बॉक्स G बॉक्स K के ठीक नीचे रखा है। न ही बॉक्स G और न ही बॉक्स L में बर्फी है।


Q6. निम्नलिखित में से कौनसी मिठाई बॉक्स E में रखी है?
(a) लड्डू
(b) हलवा
(c) जलेबी
(d) पेड़ा
(e) इनमें से कोई नहीं


Q7. निम्नलिखित में से कौनसे बॉक्स में मालपुआ रखा है?
(a) F
(b) H
(c) E
(d) J
(e) इनमें से कोई नहीं


Q8. नीचे से बॉक्स H का कौनसा स्थान है?
(a) दूसरा
(b) पांचवा
(c) तीसरा
(d) छठा
(e) इनमें से कोई नहीं


Q9. जिस बॉक्स में लड्डू हैं उसका सबसे ऊपर से क्या स्थान है?
(a) तीसरा
(b) पांचवा
(c) दूसरा
(d) चौथा
(e)  इनमें से कोई नहीं


Q10. बॉक्स L और जिस बॉक्स में कतली है उनके बीच कितने बॉक्स रखे हैं?
(a) पांच
(b) तीन
(c) दो
(d) कोई नहीं
(e) इनमें से कोई नहीं

Share how much time you take in solving the puzzle in the comment section below. Challenge yourself every time with a new question.

गेम ऑफ़ पज़ल्स और बैठक व्यवस्था | राउंड -8 | Latest Hindi Banking jobs_4.1गेम ऑफ़ पज़ल्स और बैठक व्यवस्था | राउंड -8 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
गेम ऑफ़ पज़ल्स और बैठक व्यवस्था | राउंड -8 | Latest Hindi Banking jobs_6.1