Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO Exam Analysis 2020 :...

IBPS PO Exam Analysis 2020 : IBPS PO प्रीलिम्स शिफ्ट 1 परीक्षा विश्लेषण और Good Attempts, 10th October Live Updates

 

IBPS PO Exam Analysis 2020 : IBPS PO प्रीलिम्स शिफ्ट 1 परीक्षा विश्लेषण और Good Attempts, 10th October Live Updates | Latest Hindi Banking jobs_2.1

IBPS PO Exam Analysis 2020 : हर साल Institute of Banking Personnel Selection (IBPS) विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में Probationary Officer की भर्ती के लिए IBPS PO EXAM का आयोजन करता है. आज IBPS PO PRELIMS 2020 परीक्षा का दूसरा दिन है. आप की परीक्षा की शिफ्ट 1 अब समाप्त हो गई है. Bankersadda टीम आपकी मदद के लिए 10 अक्टूबर की  IBPS PO Prelims Shift 1 Exam Analysis and Review लेकर आया है.  हमारी टीम ने ये विश्लेषण परीक्षा हाल से बाहर आने वाले स्टूडेंट्स की समीक्षा के आधार पर तैयार किया है. हम यहाँ IBPS PO Prelims  difficulty level and good attempts ले कर आये हैं. यदि आप IBPS PO प्रीलिम्स 2020 की आगामी शिफ्ट में बैठने वाले हैं या अन्य कोई बैंकिंग परीक्षा  देने वाले हैं तो यह विश्लेषण बहुत मदद करेगा. IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा आज 4 शिफ्ट में आयोजित की जाएगी।

Also Check; Complete IBPS PO Exam Analysis 2020

IBPS PO Prelims 2020 Good Attempts- Shift-1, 10th October

आज की पहली शिफ्ट का  IBPS PO exam analysis से यह कहा जा सकता है कि overall level आसान से मध्यम (easy to moderate) था. 10 अक्टूबर 2020 को आयोजित IBPS PO प्रीलिम्स शिफ्ट -1 परीक्षा के सेक्शनल और समग्र अच्छे प्रयासों(overall good attempts ) को नीचे देख सकते हैं:
Sections IBPS PO Good Attempts Level
Reasoning Aptitude 22-23 Moderate
English Language 25-27 Easy to Moderate
Quantitative Aptitude 22- 25 Moderate to High
Total Marks: 100 69-75 Moderate

Latest Update: The Detailed review, number of question, Good attempts, and the difficulty level 

IBPS PO Prelims Shift 1 Exam Review 2020 Video.

Adda247 YouTube चैनल पर IBPS PO Pre 1st Shift Exam Analysis की लाइव चर्चा देख सकते हैं. जहां हमारे विषय विशेषज्ञ परीक्षा में पूछे गए कठनाई स्तर और प्रश्नों के प्रकार के साथ पूरी परीक्षा की समीक्षा करते हैं. वे उन उम्मीदवारों के साथ बातचीत करते हैं जिन्होंने आज पहली शिफ्ट में परीक्षा दी है. यदि आप आगामी शिफ्ट में परीक्षा में बैठने वाले हैं; परीक्षा में क्या उम्मीद की जा सकती है, यह जानने के लिए इस वीडियो सत्र को जरुर देखें- 

Also Check,


IBPS PO Prelims Section-wise Exam Review and Questions Asked in Shift-1, 10th October 2020

English Language (Easy to Moderate)

यह सेक्शन आसान से मध्यम स्तर का था. reading comprehension का विषय  Artificial technology था और RC के सेट में लगभग 5-6 प्रश्न थे और SYNERGY शब्द के vocab पूछे गए थे. Word Swap section से कोई प्रश्न नहीं पूछा गया था. इस परीक्षा के अंग्रेजी भाषा खंड में पूछे जाने वाले प्रश्न निम्नलिखित हैं-

Topics No. of Questions Level
Reading Comprehension 10 Easy
Error Detection 5 Easy
Sentence Rearrangement 5 Easy
Cloze Test 5 Easy
Phrase Replacement 5 Easy
Total 30 Easy

Reasoning Ability (Moderate)

रीजनिंग सेक्शन का लेवल मॉडरेट लेवल यानी मध्यम स्तर का था लेकिन कुछ स्टूडेंट्स ने बाद में बताया कि यह सेक्शन 3 अक्टूबर की पिछली शिफ्ट्स की तुलना में आसान था. शिफ्ट -1 में पजल और बैठने की व्यवस्था के प्रकार निम्नलिखित थे-

  • Flat Puzzle with 3 floor
  • Line puzzle- 8 people (North South)
  • Seating arrangement – 6 people with age with age
  • Box puzzle with 9 variables

यहाँ तर्क क्षमता अनुभाग के लिए पूरी समीक्षा है-

Topics No. of Questions Level
Puzzles and Seating Arrangement 20 Easy to Moderate
Direction 1 Moderate
Blood Relations 4 Easy
Inequality 5 Easy to Moderate
Syllogism 4 Easy to Moderate
Miscellaneous 1 Easy
Total 35 Moderate

Quantitative Aptitude (Moderate to High)

क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सेक्शन की तुलना 3 अक्टूबर की परीक्षा से करें तो इसका स्तर  moderate to high level यानी मध्यम से उच्च स्तर का था. पहली पाली में पूछे गए data interpretation के प्रकार निम्नलिखित थे-

  • Pie Chart
  • Tabular DI
  • Miscellaneous DI
Topic No. of Questions Level
Data Interpretation 15 Moderate to High
Quadratic Equation 5 Easy
Wrong Number Series 5 Easy to Moderate
Arithmetic Word Problems 10 Moderate
Total 35 Moderate to High

Register here to start your preparation for IBPS PO Mains 2020 

IBPS PO Prelims Exam Review 2020- Frequently Asked Questions

Q. 10 अक्टूबर 2020 को आयोजित IBPS PO प्रारंभिक 2020 की पहली शिफ्ट का overall स्तर क्या था?

Ans. 10 अक्टूबर को आयोजित IBPS PO प्रीलिम्स शिफ्ट -1 का समग्र स्तर मॉडरेट यानी माध्यम स्तर का था.

Q. 10 अक्टूबर के IBPS PO प्र्लिम्स शिफ्ट -1 के लिए औसत अच्छे प्रयास(average good attempts) क्या हैं?

Ans. 60 to 75.

Q. पजल और बैठने की व्यवस्था के लिए कितने प्रश्न पूछे गए थे?

Ans. पजल और बैठने की व्यवस्था के कुल 20 प्रश्न थे यानी पजल के 4 सेट थे.

Q. 10 अक्टूबर 2020 को IBPS PO प्रीलिम्स की पहली शिफ्ट में डेटा इंटरप्रिटेशन के कितने प्रश्न थे?

Ans. 10 अक्टूबर 2020 की पहली पाली में DI  से 15 प्रश्न थे.

IBPS PO Exam Analysis 2020 : IBPS PO प्रीलिम्स शिफ्ट 1 परीक्षा विश्लेषण और Good Attempts, 10th October Live Updates | Latest Hindi Banking jobs_3.1