Latest Hindi Banking jobs   »   गेम ऑफ़ पजल और बैठक व्यवस्था...

गेम ऑफ़ पजल और बैठक व्यवस्था | राउंड 6

गेम ऑफ़ पजल और बैठक व्यवस्था | राउंड 6 | Latest Hindi Banking jobs_2.1

बैंकर्सअड्डा  के गेम ऑफ़ पज़ल्स के राउंड 6 में आपको रीजनिंग के सबसे महत्वपूर्ण भाग यानी पज़ल्स सोल्व करने के  तरीके को बताया जा रहा है। क्या आप इस नई पज़ल, एक नए चैलेंज को हल करने के लिए तैयार हैं? पज़ल और सीटिंग अरेंजमेंट विषय हर बैंकिंग की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी के लिए हल करना आना बहुत ज़रूरी है, क्योंकि वह आईबीपीएस, एसबीआई या कोई अन्य परीक्षा है क्योंकि अधिकांश प्रश्न इस खंड से ही पूछे जाएंगे। आपको कम से कम समय के भीतर इसे हल करना सीखना आवश्यक है।

क्या आप  पज़ल्स के बेसिक कॉन्सेप्ट्स को सीखने के लिए तैयार हैं? निर्देश देखें और फिर उसी के लिए वीडियो सोल्यूशन भी देखें। 



Directions (1-5):  निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए तथा नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए। 
आठ लड़के- A, B, I, M, P, R, S और T हैं, जो एक सीधी रेखा में उत्तर दिशा की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं। उनमें से प्रत्येक का भार अलग-अलग अर्थात्- 15किग्रा, 20किग्रा, 23किग्रा, 24किग्रा, 30किग्रा, 38किग्रा, 48 किग्रा और 54किग्रा है लेकिन आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हो।
I, उस व्यक्ति के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है जिसका भार 38 किग्रा है। A और जिस व्यक्ति का भार 30 किग्रा है, उनके बीच तीन व्यक्ति बैठे हैं। T, I का निकटतम पड़ोसी है। वह व्यक्ति, जिसका भार 38 किग्रा भार वाले व्यक्ति से 14 किग्रा कम है, उसके दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। I और P के बीच केवल दो लकड़े बैठे हैं। B और P के क्रमागत भार में 3 किग्रा का अंतर है और B, P से भारी है। S का भार I के भार से 9 किग्रा अधिक है। B और P के बीच केवल एक व्यक्ति बैठा है। R, उस व्यक्ति के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है, जिसका भार 48 किग्रा है। A, उस व्यक्ति के ठीक दायीं ओर बैठा है जिसका भार 23 किग्रा है।

Q1. M का भार कितना है?
(a) 24 किग्रा 
(b) 48किग्रा 
(c) 15किग्रा 
(d) 54किग्रा 
(e) इनमें से कोई नहीं 


Q2.  जिस व्यक्ति का भार 23 किग्रा है, उसके सन्दर्भ में S का क्या स्थान है?
(a) बायें से चौथा 
(b) दायें से तीसरा 
(c) ठीक बायें 
(d) दायें से चौथा 
(e) दायें से दूसरा 


Q3. निम्नलिखित में से लड़कों का कौन-सा युग्म अंतिम छोर पर बैठा है?
(a) S, I
(b) T, M
(c) R, T
(d) R, S
(e) M, I


Q4. निम्नलिखित में से कौन-से लड़के का भार 38 किग्रा है?
(a) A
(b) B
(c) M
(d) I
(e) S


Q5. निम्नलिखित पाँच में से चार किसी निश्चित रूप से एक समूह से सम्बन्धित हैं, ज्ञात कीजिए कि कौन सा एक उस समूह से सम्बन्धित नहीं है? 
(a) P
(b) R
(c) M
(d) S
(e) B

इसका वीडियो सोल्यूशन देखें.


यहां आपके लिए चैलेंज है। इस पज़ल को 3-4 मिनट में हल करें और विश्लेषण करें कि आपने आज कितना सीखा है। 



Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए तथा नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
आठ व्यक्ति- J, K, L, M, P, Q, R और S एक वर्गाकार मेज के चारो इस प्रकार बैठे हैं कि उनमें से चार, चारों कोनों पर बैठे हैं और केंद्र की ओर उन्मुख है, जबकि उनमें से चार प्रत्येक भुजा के मध्य में बैठे हैं और बाहर की ओर उन्मुख है।  
J  केंद्र की ओर उन्मुख है और Q के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है।  P, केंद्र की ओर उन्मुख है और Q का निकटतम पड़ोसी नहीं है। Q और R के बीच केवल एक व्यक्ति बैठा है। M, K के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है, जो केंद्र की ओर उन्मुख है। L, J का निकटतम पड़ोसी नहीं है।

Q6. निम्नलिखित में से कौन S का निकटतम पड़ोसी हैं?
(a) R, M
(b) P, J
(c) P, L
(d) J, M
(e) K, M


Q7.  P के सन्दर्भ में, L किस स्थान पर है? 
(a) ठीक दायें 
(b) दायें से दूसरे स्थान पर 
(c) ठीक बायें 
(d) बायें से तीसरे 
(e) इनमें से कोई नहीं 


Q8. निम्नलिखित पाँच में से चार एक निश्चित तरीके से एक समूह से सम्बन्धित हैं, ज्ञात कीजिए निम्नलिखित में से कौन इस समूह से सम्बन्धित नहीं है? 
(a) S
(b) L
(c) R
(d) M
(e) Q


Q9. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति R के विपरीत बैठा है? 
(a) S
(b) M
(c) L
(d) K
(e) इनमें से कोई नहीं 


Q10. P और M के बीच अधिकतम कितने व्यक्ति बैठा सकते हैं?
(a) 6
(b) 3
(c) 2
(d) 4
(e) 5

हमें नीचे दिए कमेन्ट में बताएं कि आपने इस पज़ल को हल करने में कितना समय लगा… 
गेम ऑफ़ पजल और बैठक व्यवस्था | राउंड 6 | Latest Hindi Banking jobs_3.1गेम ऑफ़ पजल और बैठक व्यवस्था | राउंड 6 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
गेम ऑफ़ पजल और बैठक व्यवस्था | राउंड 6 | Latest Hindi Banking jobs_5.1