50+ Number Series Questions: आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा के क्वांट सेक्शन में नंबर सीरीज का काफी अच्छा वेटेज रहता है, इसलिए उम्मीदवारों को इसकी अच्छी तरह प्रैक्टिस करनी चाहिए. IBPS आगामी 12, 18 और 19 दिसंबर 2021 को आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2021 आयोजित करेगा. इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन क्लर्क प्रीलिम्स 2021 परीक्षा में क्वांट सेक्शन से कुल 35 प्रश्न पूछेगा, जिसमे से हम 5-6 प्रश्न नंबर सीरीज से उम्मीद कर सकते हैं. इसलिए आज इस आर्टिकल में हम उम्मीदवारों की परीक्षा की तैयारी में मदद करने के लिए, लेकर आये है आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स 2021 के लिए easy tricks के साथ नंबर सीरीज के महत्वपूर्ण 50+ प्रश्न (50+ Number Series Questions with easy tricks For IBPS Clerk Prelims 2021), जिन्हें एटेम्पट कर आप आगामी आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा के क्वांट सेक्शन के अपने स्कोर को बढ़ा सकते है.
50+ Number Series Questions for IBPS Clerk Prelims
जैसा कि हमने ऊपर बताया, आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2021- 12, 18 और 19 दिसंबर 2021 को आयोजित की जाएगी और इसमें क्वांट सेक्शन के लिए बहुत प्रैक्टिस की आवश्यकता होती है और यदि किसी उम्मीदवार ने इस सेक्शन की अच्छी तैयारी की है, तो परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकता है. IBPS क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार मेन्स परीक्षा के लिए पात्र होंगे. इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नीचे दिए गए 50+ नंबर सीरीज के प्रश्नों को जरुर एटेम्पट करें.
Tricks to Solve 50+ Number Series Questions for IBPS Clerk prelims
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2021 में नंबर सीरीज के प्रश्नों को एटेम्पट करने के लिए नीचे दिए गए ट्रिक्स को देखें और पढ़ें.
- उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा में पूछी गई श्रृंखला को ध्यान से पढ़ें. यह उम्मीदवारों को प्रश्नों को हल करने में मदद करेगा।
- सीरीज के पैटर्न को समझे: उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा में पूछे गए सीरीज के पैटर्न को ध्यान से देखें. देखें कि क्या श्रृंखला बढ़ते क्रम/घटते क्रम में है या यह बारी-बारी से है.
- श्रृंखला के पैटर्न की जाँच करने के बाद, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे श्रृंखला के बढ़ने या घटने की दर को चेक करें, इससे उम्मीदवार के लिए प्रश्नों को हल करना आसान हो जाएगा.
Types of Number Series Questions
आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2021 में पूछे जाने वाले नंबर सीरीज के प्रश्न इस प्रकार हैं:
- Based on Subtraction and Addition
- Based on Division and Multiplication
- Based on Square and Cube
50+ Number Series Questions with easy tricks For IBPS Clerk Prelims 2021
नीचे आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2021 के लिए नंबर सीरिज के विभिन्न प्रकार के जैसे missing series, wrong series के 50+ प्रश्न दिए हैं. उम्मीदवारों को नीचे दी गई श्रृंखला के प्रश्नों के लिए अच्छा अभ्यास करना चाहिए.
Q16. 1 3 10 36 152 760 4632
(a) 3
(b) 36
(c) 4632
(d) 760
(e) 152
Q17. 12, 12, 18, 45, 180, 1170, ?
(a) 12285
(b) 10530
(c) 11700
(d) 12870
(e) 9945
S2. Ans.(a)
Q18. 67, 1091, 835, 899, 883, ?
(a) 889
(b) 887
(c) 883
(d) 894
(e) 896
Q19. 12, 30, 120, 460, 1368, 2730
16 (a) (b) (c) (d) (e)
What will come in place of (d) ?
(a) 1384
(b) 2642
(c) 2808
(d) 1988
(e) None of these
Q20. 72, 74, 84, 110, 160, 244, 364
(a) 364
(b) 244
(c) 160
(d) 74
(e) 72
Q21. 30, 42, 48, 54, 65, 81, 126
(a) 42
(b) 48
(c) 126
(d) 30
(e) 65
Q22. 77, 78, 159, 472, 1889, 9446, 56677
(a) 159
(b) 472
(c) 1889
(d) 56677
(e) 77
Q23. 2159, 1967, 1782, 1611, 1461, 1339, 1254
(a) 1967
(b) 2159
(c) 1461
(d) 1254
(e) 1611
Q24. 854, 886, 923, 964, 1007, 1054, 1107
(a) 923
(b) 1007
(c) 854
(d) 1054
(e) 1107
Q25. 465, 633, 775, 897, 993, 1065, 1113
(a) 465
(b) 633
(c) 993
(d) 775
(e) 1113
Q26. 12, 12, 30, 120, 654, 4620
(a) 12
(b) 654
(c) 30
(d) 120
(e) 4620
Q27. 1174, 1275, 1445, 1671, 1961, 2323
(a) 1174
(b) 1275
(c) 1671
(d) 1961
(e) 2323
Q28. 9, 25, 58, 125, 260, 531, 1075
(a) 9
(b) 25
(c) 260
(d) 531
(e) 1075
Q29. 4866, 2432, 1218, 610, 306, 154, 78
(a) 4866
(b) 78
(c) 2432
(d) 154
(e) 610
Q30. 4, 11, 39, 163, 823, 4947, 34639
(a) 11
(b) 4
(c) 4947
(d) 39
(e) Series is correct
Q31. 19, 24, 33, 43, 55, 69, 85
(a) 24
(b) 19
(c) 33
(d) 55
(e) 85
Q32. 36, 34, 22, -8, -64, -154 , -286
(a) 36
(b) 22
(c) -8
(d) -64
(e) Series are correct
Q33. 3, 8, 17, 36, 73, 146, 297
(a) 3
(b) 17
(c) 297
(d) 146
(e) Series are correct
Q34. 0, 1, 9, 36, 81, 225, 441
(a) 0
(b) 1
(c) 36
(d) 81
(e) Series are correct
Q35. 5, 9, 25, 59, 125, 225, 369
(a) 59
(b) 5
(c) 25
(d) 225
(e) 369
Q36. 540, 550, 575, 585, 615, 620, 645
(a) 540
(b) 585
(c) 615
(d) 645
(e) 575
Q37. 4, 11, 30, 67, 128, 221, 346
(a) 346
(b) 221
(c) 128
(d) 4
(e) 11
Q38. 16, 4, 2, 1.5, 1.75, 1.875, 2.8125
(a) 16
(b) 1.875
(c) 2.8125
(d) 1.75
(e) 2
Q39. 18, 30, 52, 79, 116, 148, 210
(a) 148
(b) 18
(c) 116
(d) 52
(e) 79
Q40. 1, 3, 13, 53, 213, 853, 3413
(a) 213
(b) 3413
(c) 1
(d) 13
(e) 853
Q41. 176, 166, 152, 128, 96, 56, 8
(a) 166
(b) 128
(c) 8
(d) 56
(e) 96
Q42. 4, 2, 6, 0, 8, –4, 10
(a) 2
(b) 4
(c) 0
(d) 10
(e) –4
Q43. 16, 17, 25, 52, 116, 244, 457, 800
(a) 16
(b) 244
(c) 800
(d) 52
(e) 457
Q44. 6.8, 8.4, 12.2, 17.6, 24.8, 33.8, 44.6
(a) 44.6
(b) 6.8
(c) 33.8
(d) 24.8
(e) 8.4
Q45. 32, 16, 24, 60, 210, 946, 5197.5
(a) 16
(b) 946
(c) 5197.5
(d) 32
(e) 60
Q46. 4, 7, 12, 19, 31, 50, 81
(a) 4
(b) 7
(c) 19
(d) 81
(e) 31
Q47. 7, 9, 13, 21, 37, 69, 135
(a) 7
(b) 69
(c) 135
(d) 37
(e) 13
Q48. 3, 7, 16, 41, 90, 210, 380
(a) 41
(b) 3
(c) 7
(d) 210
(e) 380
Q49. 6, 20, 50, 90, 146, 216, 300
(a) 216
(b) 20
(c) 300
(d) 6
(e) 50
Q50. 3, 5, 13, 43, 177, ?
(a) 952
(b) 692
(c) 891
(d) 758
(e) 981
Q51. 17, 25, 49, 97, 177, ?
(a) 297
(b) 247
(c) 358
(d) 292
(e) 279
Q52. 21, 28, 42, 64, 95, ?
(a) 125
(b) 158
(c) 142
(d) 136
(e) 164
Q53. 64, 32, 48, 120, 420, ?
(a) 1260
(b) 1890
(c) 1120
(d) 1400
(e) 1980
Q54. 50, 52, 49, 54, 47, ?
(a) 56
(b) 58
(c) 64
(d) 68
(e) 85
Q55. 4, 2, 3, 6, 16, ?
(a) 63
(b) 65
(c) 67
(d) 69
(e) 72
Solutions
Ans1. b
Ans2. c
Ans3. a
Ans4. a
Ans5. d
Ans6. b
Ans7. b
Ans8. e
Ans9. d
Ans10. d
Ans11. c
Ans12. e
Ans13. c
Ans14. c
Ans15. e
Ans16. d
Ans17. a
Ans18. b
Ans19. c
Ans20. b
Ans21. e
Ans22. a
Ans23. d
Ans24. c
Ans25. d
Ans26. b
Ans27. a
Ans28. e
Ans29. c
Ans30. b
Ans31. a
Ans32. e
Ans33. d
Ans34. d
Ans35. a
Ans36. c
Ans37. b
Ans38. d
Ans39. a
Ans40. c
Ans41. a
Ans42. e
Ans43. b
Ans44. e
Ans45. b
Ans46. a
Ans47. c
Ans48. d
Ans49. e
Ans50. c
Ans51. a
Ans52. d
Ans53. b
Ans54. b
Ans55. d
Ans56. d
IBPS Clerk Prelims Exam Pattern 2021
आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2021 में 3 सेक्शन होते हैं जिसके लिए उम्मीदवारों को परीक्षा पूरी करने के लिए 60 मिनट का समय मिलेगा. नीचे दी गई टेबल में विस्तृत आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा पैटर्न 2021 दिया गया है.
S. no. |
Section |
Questions |
Marks |
Time duration |
1 |
Reasoning Ability |
35 |
35 |
20 Min. |
2 |
Numerical Ability |
35 |
35 |
20 Min. |
3 |
English Language |
30 |
30 |
20 Min. |
Total |
100 |
100 |
60 Minutes |