Latest Hindi Banking jobs   »   29th August Daily Current Affairs 2022:...

29th August Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट

29th August Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_3.1


यहाँ पर 29 अगस्त, 2022 की सुर्ख़ियों में आने वाली घटनाओं जैसे: International Day against Nuclear Tests, Major Dhyan Chand, National Sports Day 2022, PM Jan Dhan Yojana, Swachh Sagar, Surakshit Sagar आदि से परिचित होने के लिए Daily GK updates दी गयी है इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफ़ेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं


जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता प्रश्न मुख्य रूप से करेंट अफ़ेयर्स पर आधारित होते हैं इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवसामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ़ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है


Top 16 Daily GK Updates: National & International News 

नीचे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय समाचारों के साथ शीर्ष 16 महत्वपूर्ण दैनिक सामान्य ज्ञान 2022 अपडेट दिए जा रहे हैं।


महत्वपूर्ण दिवस


National Sports Day 2022: राष्ट्रीय खेल दिवस का इतिहास और महत्व

29th August Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_4.1


  • भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस प्रत्येक वर्ष 29 अगस्त को मनाया जाता है। 29 अगस्त को मनाने का कारण यह है कि इस दिन भारत के दिग्गज हॉकी प्लेयर मेजर ध्यान चन्द कुशवाहा का जन्म हुआ था। 
  • मेजर ध्यान चन्द को हॉकी का जादूगर कहा जाता है। उन्होंने हॉकी खेल में भारत का नाम ऊँचा किया था, इस लिए इनके जन्म दिन को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। 

परमाणु परीक्षण के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस: 29 अगस्त

29th August Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_5.1

  • हर साल 29 अगस्त को विश्व स्तर पर परमाणु परीक्षण के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day against Nuclear Tests) मनाया जाता है। 
  • इस दिन का उद्देश्य परमाणु हथियार परीक्षण विस्फोटों या किसी अन्य परमाणु विस्फोटों के प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और परमाणु-हथियार-मुक्त दुनिया के लक्ष्य को प्राप्त करने के साधनों के रूप में से एक के रूप में उनकी समाप्ति की आवश्यकता के प्रति जागरुक करना है।

खेल


विराट कोहली तीनों प्रारूप में 100 मैच खेलने वाले पहले प्लेयर बने

29th August Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_6.1


  • पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2022 के पहले ही मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इतिहास रच दिया। 
  • कोहली भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की तरफ से 100 मैच खेलने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए साथ ही वो क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में भारत के लिए 100 मैच खेलने वाले पहले बल्लेबाज बने।


रोहित शर्मा टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने


29th August Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_7.1


  • भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने भी एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। 
  • रोहित शर्मा ने मैच में 11 रन बनाते ही न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल को पीछे छोड़ दिया। भारतीय कप्तान के अब 3499 रन हो गए हैं। वहीं, गुप्टिल के 3497 रन हैं।

सात्विक-चिराग ने विश्व चैंपियनशिप में पहला कांस्य पदक जीता

29th August Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_8.1

  • सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने शुक्रवार को यहां सेमीफाइनल में मलेशिया के आरोन चिया और सोह वूई यिक की छठी वरीयता प्राप्त जोड़ी से हारने के कारण विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में अपना पहला कांस्य पदक जीतकर अभियान का अंत किया।
  • विश्व में सातवें नंबर की भारतीय जोड़ी पहले गेम में जीत का फायदा नहीं उठा पाई और 77 मिनट तक चले मैच में 22-20, 18-21, 16-21 से हार गई। यह सात्विक और चिराग की मलेशियाई जोड़ी के हाथों लगातार छठी हार है।

राष्ट्रीय


नीति आयोग ने हरिद्वार को भारत का सर्वश्रेष्ठ आकांक्षी जिला घोषित किया

29th August Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_9.1

  • नीति आयोग ने हरिद्वार जिले को आधारभूत अवसंरचना थीम में देश के 112 आकांक्षी जिलों में प्रथम घोषित किया है। नीति आयोग की तरफ से जारी जून की रैंकिंग में देश के 112 आकांक्षी जिलों में आधारभूत अवसंरचना के क्षेत्र में हरिद्वार जिले ने पहला स्थान हासिल किया। 
  • नीति आयोग की तरफ से हर महीने आकांक्षी जिलों की स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं जल संसाधन, आधारभूत अवसंरचना एवं वित्तीय समावेशन एवं कौशल थीम पर रैंकिंग की जाती है। 

शिखर सम्मेलन


शिक्षा मंत्रालय ने स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2022 की मेजबानी की

29th August Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_10.1

  • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) रुड़की समेत देशभर के 75 केंद्रों पर स्मार्ट इंडिया हैकाथान-2022 (Smart India Hackathon 2022) का शुभारंभ हो गया। आइआइटी रुड़की में देश के अलग-अलग 19 शैक्षणिक संस्थानों से विद्यार्थी व उन्हें सहयोग करने के लिए मेंटर भाग लेने के लिए पहुंचे हैं। 
  • संस्थान की टिंकरिंग लैब में विद्यार्थी हैकाथान में भाग ले रहे हैं। इसमें प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थी पांच दिन तक विशेषज्ञों की निगरानी में हार्डवेयर चुनौतियों का समाधान विकसित करेंगे।

योजना


पुडुचेरी में तटीय सफाई अभियान शुरू, भूपेंद्र यादव हुए शामिल

29th August Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_11.1

  • केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने पुडुचेरी में ‘स्वच्छ सागर सुरक्षित सागर’ अभियान के शुभारंभ के अवसर पर स्वयंसेवकों और विभिन्न संगठनों के सदस्यों के साथ कचरा उठाने के लिए हाथ मिलाया। 
  • मंत्रालय और विज्ञान, प्रौद्योगिकी और पर्यावरण विभाग पुडुचेरी ने संयुक्त रूप से अभियान का आयोजन किया। स्वच्छ और सुरक्षित तटीय क्षेत्र की आवश्यकता पर प्रकाश डालने के लिए भूपेंद्र यादव ने इस अवसर पर एक साइकिल रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया।

PM Jandhan Yojana : प्रधानमंत्री जनधन योजना के आठ साल पूरे

29th August Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_12.1

  • बता दें वर्तमान केंद्र सरकार के प्रमुख वित्तीय समावेशन कार्यक्रम प्रधानमंत्री जन धन योजना के आठ साल पूरे हो गए हैं। 
  • इस अवधि के दौरान सरकार इस योजना के जरिए कई लक्ष्य प्राप्त करने में सफल रही है। बता दें, इस योजना के बारे में पीएम मोदी ने मोदी ने 2014 में अपने पहले स्वतंत्रता दिवस संबोधन में घोषणा की थी। 

नियुक्ति


आदिल सुमरिवाला ने भारतीय ओलंपिक संघ के अंतरिम अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला

29th August Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_13.1


  • भारतीय ओलंपिक संघ ने नए चुनाव होने तक आदिल सुमरिवाला को संघ के अध्यक्ष के रूप में चुना है। 
  • आईओए के पूर्व अध्यक्ष डॉ नरिंदर ध्रुव बत्रा ने व्यक्तिगत कारणों से 18 जुलाई को आईओए के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। तत्पश्चात, आईओए संविधान के खंड 11.1.5 के अनुसार 31 में से 18 कार्यकारी सदस्यों ने रिक्ति को भरने के लिए अधोहस्ताक्षरी को सहयोजित किया। 

साइंस


लॉन्च के लिए तैयार नासा का आर्टेमिस-1 रॉकेट

29th August Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_14.1

  • अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का ‘मून रॉकेट’ 29 अगस्त को अपने सफर पर रवाना होने की राह पर है। 322 फुट का ये अतंरिक्ष प्रक्षेपण प्रणाली रॉकेट, नासा द्वारा बनाया गया अब तक का सबसे शक्तिशाली रॉकेट है। 
  • यह नासा के ‘अपोलो’ अभियान के लगभग आधी सदी बाद चंद्रमा की कक्षा में एक खाली ‘क्रू कैप्सूल’ को भेजने के लिए तैयार है। अपोलो अभियान के दौरान 12 अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा पर उतरे थे।


अंतर्राष्ट्रीय

ताइवान स्ट्रेट से होकर गुजरे अमेरिकी युद्धपोत

29th August Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_15.1

  • अमेरिका के दो युद्धपोत अंतरराष्ट्रीय जल के माध्यम से ताइवान जलडमरूमध्य से होकर गुजरे। अमेरिकी नौसेना ने इसकी जानकारी दी है। 
  • अमेरिकी संसद की स्पीकर नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा से ताइवान और चीन के बीच तनाव बढ़ने के बाद यह इस तरह का पहला ऑपरेशन है। पेलोसी की यात्रा के विरोध में चीन ने ताइवान को घेरकर सबसे बड़ा सैन्य अभ्यास किया था। 

रक्षा


आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए, भारतीय बलों को तीसरी स्वदेशीकरण सूची मिली


29th August Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_16.1


  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 780 घटकों और उप प्रणालियों की एक नई सूची को मंजूरी दे दी है, जो घरेलू उद्योग से केवल छह साल की समय-सीमा के तहत आयात पर प्रतिबंध लगने के बाद खरीदी जाएगी। 
  • यह तीसरी ऐसी ‘सकारात्मक स्वदेशीकरण’ सूची है जिसमें विभिन्न सैन्य प्लेटफार्मों, उपकरणों और हथियारों के लिए उपयोग की जाने वाली लाइन प्रतिस्थापन इकाइयों, उप-प्रणालियों और घटकों को शामिल किया गया है। 


बिज़नेस

मारुति सुजुकी ने भारत में पूरे किए 40 साल

29th August Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_17.1


  • भारत की सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड को इस वर्ष भारत में 40 साल पूरे हो रहे हैं। इस उपलक्ष्य पर यह कंपनी गुजरात के गाँधीनगर के महात्मा मंदिर में एक कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है। 
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों गुजरात के दौरे पर हैं। यहां उन्होंने भारत में जापानी कंपनी सुजुकी के 40 साल पूरे होने पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित किया। 



Check More GK Updates Here

29th August Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_18.1

29th August | Current Affairs 2022 | Current Affairs Today | Current Affairs by Ashish Gautam

 

Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material

Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com

All the Best BA’ians for the Bank exam!

29th August Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_19.1




29th August Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_20.1