एसबीआई पीओ प्रीलिम्स में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं. हम सभी जानते हैं कि कठिनाई के मामले में एसबीआई हमेशा पहले से और आगे रहने में सक्षम है. तमाम तैयारियों के बीच यह नए तरीके से हमें चौंका सकता है. वैसे हम सभी चीजों के ज्ञाता तो नहीं बन सकते लेकिन हमें संभावित सभी बदलावों या नयी चुनौतियों के लिए तैयार रहना चाहिए. इसीलिए Adda247 की इकाई करियर पॉवर 25 अप्रैल को अपने अधिकतर इंस्टिट्यूट पर डाटा इंटरप्रिटेशन (DI) पर एक सेमिनार/कार्यशाला आयोजित करने जा रहा है.
डाटा इंटरप्रिटेशन एक ऐसा सुनिश्चित टॉपिक है जिसके माध्यम से उम्मीदवार अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं. ये एसबीआई ही है जिसने मिसिंग डीआई प्रस्तुत किया था और इसे लोकप्रिय बनाया जो अब अधिकतर परीक्षाओं में पूछा जाता है. निश्चित रूप से एसबीआई इस टॉपिक पर प्रश्नों को घुमाकर पूछ सकता है. यह कार्यशाला आपके लिए इस टॉपिक की कुछ मूलभूत अवधारणाओं (कॉन्सेप्ट्स) को समझने में बेहद सहायक होगी ताकि आप आसानी से इस टॉपिक के प्रश्नों के सही उत्तर दे सकें.
एसबीआई पीओ प्रीलिम्स परीक्षा की तैयारी में कोई कसर न रहने दीजिये. 25 अप्रैल 2017 को करियर पॉवर की ब्रांच में इस वर्कशॉप में सम्मिलित हों और डाटा इंटरप्रिटेशन के महत्वपूर्ण छिपे हुए तथ्यों से परिचित हों.