Bankersadda आपको 24 जनवरी 2020 की संख्यात्मक अभियोग्यता डेली मॉक प्रदान कर रहा है जिसमें Bar Graph DI विषय से सम्बंधित प्हैरश्न दिए गए हैं. जिसके अभ्यास से आप अपनी तैयारी को और बेहतर बना सकते हैं:
Directions (1-5): नीचे दिया गया बार ग्राफ 5 विभिन्न कंपनियों (अर्थात् A, B, C, D और E) में तीन विभिन्न प्रकार के कर्मचारियों (अर्थात् मेनेजर, टीम लीडर्स और अन्य) की संख्या के विषय में जानकारी दर्शाता है. दिए गए ग्राफ को ध्यानपूर्वक पढ़ें और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए.
नोट – कंपनी में कर्मचारी की कुल संख्या = मेनेजर + टीम लीडर + अन्य
Q1. सभी कंपनियों में मिलाकर टीम लीडर्स की कुल संख्या, सभी कंपनियों में मिलाकर मेनेजर की कुल संख्या से कितने प्रतिशत अधिक या कम है?
(a) 44%
(b) 50%
(c) 80%
(d) 90%
(e) 40%
Q2. सभी कंपनियों में मिलाकर टीम लीडर्स की औसत संख्या और सभी कंपनियों में मिलाकर अन्य कर्मचारियों की औसत संख्या के मध्य कितना अंतर है?
(a) 80
(b) 72
(c) 152
(d) 60
(e) 52
Q3. कंपनी B के कुल कर्मचारियों का कंपनी D के कुल कर्मचारियों से कितना अनुपात है?
(a) 3:5
(b) 2:5
(c) 4:5
(d) 2:3
(e) 3:4
Q5. किस कंपनी में टीम लीडर्स और अन्य के मध्य का अंतर अधिकतम है?
(a) A
(b) D
(c) B
(d) E
(e) C
Directions (6-10): निम्नलिखित बार ग्राफ़ तीन महीने में एक दुकानदार द्वारा बेची गई विभिन्न प्रकार की वस्तुओं की संख्या को दर्शाता है. दिए गए ग्राफ को ध्यानपूर्वक पढ़ें और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए.
Q6. जनवरी में बेचे गए कुल मिलाकर माउस और प्रिंटर के योग का मार्च में बेचे गए कुल मिलाकर कीबोर्ड और प्रिंटर के योग से अनुपात कितना है?
(a) 21:23
(b) 23:24
(c) 25:24
(d) 3:4
(e) 2:3
Q7. दोषपूर्ण पार्ट्स के कारण, 20% माउस, 15% मॉनिटर्स, 10% कीबोर्ड और 12% प्रिंटर्स (जनवरी में बेचे गए कुल) ग्राहकों द्वारा वापस कर दिए गए. कुल वापस की गई वस्तुओं की संख्या ज्ञात कीजिए.
(a) 264
(b) 227
(c) 317
(d) 327
(e) 307
Q8. फरवरी और मार्च में कुल बेची गई वस्तुओं के मध्य कितना अंतर है?
(a) 450
(b) 550
(c) 650
(d) 100
(e) 350
Q9. दुकानदार द्वारा सभी तीन महीनों में मिलाकर बेचे गए कुल प्रिंटर, सभी तीन महीनों में बेचे गए कुल मॉनिटर से कितने प्रतिशत अधिक या कम है?
(a) 16%
(b) 12%
(c) 20%
(d) 17%
(e) 14%
Q10. यदि फरवरी में माउस, कीबोर्ड, मॉनिटर और प्रिंटर का विक्रय मूल्य 1:2:4:3 के अनुपात में है, तो फरवरी में कीबोर्ड का मुनाफा (revenue), मॉनिटर के मुनाफे (revenue) का कितना प्रतिशत है?
(a) 75%
(b) 110%
(c) 50%
(d) 90%
(e) 85%
Directions (11-15): निम्नलिखित बार ग्राफ़ 5 विभिन्न दुकानदारों द्वारा बेची गई वस्तुओं के अंकित मूल्य और लाभ प्रतिशत को दर्शाता है. दिए गए ग्राफ को ध्यानपूर्वक पढ़ें और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए.
नोट – वस्तु का क्रय मूल्य प्रत्येक दुकानदार के लिए समान है.
Q11. यदि दुकानदार C ने वस्तु को 75 रुपये में बेचा है, तो वस्तु का क्रय मूल्य ज्ञात कीजिए.
(a) Rs. 50
(b) Rs. 40
(c) Rs 45
(d) Rs 60
(e) Rs 65
Q12. यदि दुकानदार B और E द्वारा बेचीं गई वस्तुओं की संख्या 3:4 के अनुपात में है, तो B द्वारा अर्जित लाभ E की तुलना में कितने प्रतिशत अधिक या कम है?
(a) 50%
(b) 100%
(c) 150%
(d) 200%
(e) 75%
Q13. यदि वस्तु का क्रय मूल्य 60 रूपए है, तो दुकानदार D द्वारा प्रदान की गई छूट प्रतिशत ज्ञात कीजिए.
(a) 15%
(b) 10%
(c) 16%
(d) 12%
(e) 9%
Q14. वस्तु A और C के (एक-साथ) विक्रय मूल्य का योग 144 रुपये है. सभी दुकानदारों के लिए वस्तु का औसत विक्रय मूल्य कितना है?
(a) Rs. 80
(b) Rs 75
(c) Rs 64
(d) Rs 68
(e) Rs 72
Q15. यदि वस्तु का क्रय मूल्य 80 रूपए है, तो दुकानदार E द्वारा प्रदान की गई छूट ज्ञात कीजिए.
(a) Rs. 20
(b) Rs 10
(c) Rs 12
(d) Rs 24
(e) Rs 16