General Awareness section में स्टूडेंट्स को पिछले 5-6 महीनों के current affairs को स्टडी करना होगा, इसके साथ ही आपको banking awareness और static awareness पढ़ने भी ज़रूरी हैं. Hindi Bankersadda, RBI Assistant Main 2020 परीक्षा के लिए General Awareness क्विज़ में सभी important और expected प्रश्न उपलब्ध कराता है. ये क्विज़ RBI असिस्टेंट मेंस 30 Days Study Plan के According हैं. आप इसे क्लिक करके देख सकते हैं… click here
Adda247 अब अपने सभी students को daily mock और quizzes को एक नए New pattern के साथ दे रहा है. इस पैटर्न में App और Web लिंक दिए जा रहे है जिसमें students एक नये pannel पर Exam की ही तरह test दे सकते हैं. इस पैटर्न के ज़रिये हम सभी students को परीक्षा का Real Experience देना चाहते हैं. आज 23 अगस्त, 2020 की सामान्य जागरूकता क्विज “विश्व एथलेटिक्स दिवस, इराक के नए प्रधानमंत्री,वंदे भारत मिशन विषय पर आधारित है.
Q1. विश्व एथलेटिक्स दिवस 2020 निम्नलिखित में से किस दिन को विश्व स्तर पर मनाया गया?
(a) 3 मई
(b) 4 मई
(c) 5 मई
(d) 6 मई
(e) 7 मई
Q2. निम्नलिखित में से कौन इराक के नए प्रधानमंत्री बने है?
(a) आदिल-अब्दुल महदी
(b) मुस्तफा अल-कदीमी
(c) हिकमत सुलेमान
(d) नाजी शकत
(e) सालीह जाब
Q3. हाल ही में आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में स्थित एलजी पॉलिमर प्लांट में हुई त्रासदी निम्नलिखित में से किस गैस के लीक होने कारण हुई थी?
(a) अर्सिन गैस
(b) मिथाइल आइसोसाइनेट गैस
(c) स्टीरीन गैस
(d) हाइड्रोजन साइनाइड गैस
(e) फॉस्फीन गैस
Q4. विश्व रेड क्रॉस दिवस हर साल विश्व स्तर पर ________को मनाया जाता है।
(a) 8 मई
(b) 7 मई
(c) 6 मई
(d) 5 मई
(e) 4 मई
Q5. भारत सरकार ने विदेशों में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए “________________” नामक सबसे बड़ा निकासी अभियान आरंभ किया है।
(a) वंदे मातरम मिशन
(b) वंदे भारत देश मिशन
(c) वंदे भारत मिशन
(d) वंदे भारत माता मिशन
(e) वंदे भारत विजय मिशन
Q6. निम्नलिखित में से कौन सा राज्य मिड-डे-मिल राशन प्रदान करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है?
(a) महाराष्ट्र
(b) उत्तर खंड
(c) उत्तर प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश
(e) गुजरात
Q7. संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) द्वारा बॉलीवुड अभिनेत्री और पर्यावरणविद दीया मिर्जा के भारत की गुडविल एम्बेसडर के रूप में कार्यकाल को ________ तक के लिए बढ़ा दिया गया।
(a) 2021
(b) 2022
(c) 2023
(d) 2024
(e) 2025
Q8. कई प्रसिद्ध पिक्सर फिल्मों के निर्देशक, कहानीकार और लेखक का क्या बताए, जिंनका हाल ही में निधन हो गया?
(a) क्लिंट ईस्टवुड
(b) स्टीव मैक्वीन
(c) मॉर्गन फ्रीमैन
(d) ओलिवर स्टोन
(e) रोब गिब्स
Q9. संयुक्त राष्ट्र द्वारा हर साल 8 और 9 मई को द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जान गंवाने वालों की स्मृति और सम्मान के लिए चिह्नित किया गया। इस वर्ष द्वितीय विश्व युद्ध की _____ वर्षगांठ है।
(a) 79 वीं
(b) 78 वीं
(c) 77 वीं
(d) 76 वीं
(e) 75 वीं
Q10. निम्नलिखित में से किस देश ने हाल ही में चांद पर लैंडिंग की योजना के तहत अपने नए रॉकेट “लॉन्ग मार्च 5 बी” को सफलतापूर्वक लॉन्च किया है?
(a) चीन
(b) यूएसए
(c) रूस
(d) भारत
(e) जापान
Q11. संजय कोठारी ने भारत के केंद्रीय सतर्कता आयुक्त के रूप में शपथ ली। निम्नलिखित में से किस वर्ष में केंद्रीय सतर्कता आयोग (Central Vigilance Commission) का गठन किया गया था?
(a) 1964
(b) 1965
(c) 1966
(d) 1967
(e) 1968
Q12. वोडाफोन आईडिया ने पेटीएम के साथ मिलकर ‘रिचार्ज साथी’ कार्यक्रम शुरू किया है। निम्नलिखित में से किस वर्ष में पेटीएम की स्थापना की गई थी?
(a) 2000
(b) 2007
(c) 2010
(d) 2013
(e) 2018
Q13. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (Central Industrial Security Force-CISF) ने ‘ई-कार्यलय’ नामक एक ई-ऑफिस एप्लिकेशन लॉन्च की है। निम्नलिखित में से किस वर्ष में CISF की स्थापना की गई थी?
(a) 1965
(b) 1966
(c) 1967
(d) 1968
(e) 1969
Q14. सिंगापुर के कैलेडियम इनवेस्टमेंट ने बंधन बैंक में अपनी हिस्सेदारी को एक प्रतिशत बढाकर 3.39% से 4.49% कर लिया है। बंधन बैंक मुख्यालय का मुख्यालय कहाँ है?
(a) चेन्नई, तमिलनाडु
(b) बेंगलुरु, कर्नाटक
(c) कोलकाता, पश्चिम बंगाल
(d) मुंबई, महाराष्ट्र
(e) लखनऊ, उत्तर प्रदेश
Q15. प्रत्येक वर्ष किस दिन को विश्व स्तर पर विश्व मलेरिया दिवस के रूप में मनाया जाता है।
(a) 25 अप्रैल
(b) 21 अप्रैल
(c) 18 अप्रैल
(d) 29 अप्रैल
(e) 14 अप्रैल
Solutions
S1. Ans.(e)
Sol. The World Athletics Day-2020 is observed on the 7 May. The date is subject to adjustment, the date of World Athletics Day is decided by the IAAF, however, the month stays the same as May. The first World Athletics Day was observed in 1996.
S2. Ans.(b)
Sol. Former intelligence chief of Iraq Mustafa al-Kadhimi becomes new Iraqi prime minister. Former PM Adil-Abdul Mahdi resigned in November last year.
S3. Ans.(c)
Sol. Styrene gas leaked from LG Polymers Plant in Vishakhapatnam, Andhra Pradesh.
S4. Ans.(a)
Sol. World Red Cross Day is observed globally on 8 May every year.
S5. Ans.(c)
Sol. The Government of India has launched its biggest-ever evacuation exercises named the “Vande Bharat Mission”.
S6. Ans.(d)
Sol. Madhya Pradesh has become the 1st state in the country to provide mid-day meal ration.
S7. Ans.(b)
Sol. The United Nations Environment Programme(UNEP) extended the term of Bollywood actress and environmentalist Dia Mirza as the Goodwill Ambassador of India till 2022.
S8. Ans.(e)
Sol. Veteran director, story artist and writer of many Pixar films Rob Gibbs passed away. He was well Known for successful Pixar films, including Toy Story 2, Finding Nemo, Monsters.Up, Wall-E, Inside Out to Onward.
S9. Ans.(e)
Sol. The day pays tribute to all the victims of the Second World War. This year is the 75th Anniversary of World War II.
S10. Ans.(a)
Sol. China has successfully launched a new rocket named “Long March 5B” into space as it steps up Moon landing plans.
S11. Ans.(a)
Sol. Central Vigilance Commission is an apex Indian governmental body created in 1964 to address governmental corruption.
S12. Ans.(c)
Sol. Paytm was founded in August 2010 with an initial investment of $2 million by its founder Vijay Shekhar Sharma in Noida.
S13. Ans.(e)
Sol. The Central Industrial Security Force is a Central Armed Police Force in India. It was set up under an Act of the Parliament of India on 10 March 1969.
S14. Ans.(c)
Sol. Kolkata, West Bengal is the headquarters of Bandhan Bank Headquarters.
S15. Ans.(a)
Sol. World Malaria Day is observed globally on 25 April every year. This day is observed to spread awareness among people globally to fight against malaria. The theme of World Malaria Day 2020 is “Zero malaria starts with me.”